The Lallantop

Youtube पर बिना विज्ञापन के वीडियो देखना अब जेब पर भारी नहीं पड़ेगा, Premium Lite लॉन्च हो गया है

भारत में यूट्यूब का लाइट प्लान Premium Lite लॉन्च हो गया है. अब 89 रुपये महीने में बिना विज्ञापन के वीडियो देखने का प्रबंध हो गया है. लाइट प्लान जेब पर भारी नहीं पड़ेगा मगर फीचर्स में थोड़ी कटौती होगी.

Advertisement
post-main-image
Premium Lite जेब पर भारी नहीं पड़ेगा

YouTube पर लल्लनटॉप देखते समय जब बीच में विज्ञापन आ जाता है तो पूरा मजा किरकिरा हो जाता है. चावल में कंकड़ जैसा लगता है. जो ये विज्ञापन किसी एपिसोड या फिल्म के खत्म होने के एन पहले आता है, तब तो दिमाग ही खराब हो जाता है. इस किरकिराहट से बचने का तरीका है कि यूट्यूब प्रीमियम ले लिया जाए. मगर ये भी कोई सस्ता सौदा नहीं. एक डिवाइस के लिए महीने का 149 रुपये खर्च करना पड़ता है. कई बार ये खर्च थोड़ा भारी लगता है मगर आगे से ऐसा नहीं होगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

क्योंकि भारत में यूट्यूब का लाइट प्लान Premium Lite लॉन्च हो गया है. अब 89 रुपये महीने में बिना विज्ञापन के वीडियो देखने का प्रबंध हो गया है. लाइट प्लान जेब पर भारी नहीं पड़ेगा मगर फीचर्स में थोड़ी कटौती होगी. बताते हैं कैसे.

Premium Lite में क्या मिलेगा

यूट्यूब के Premium Lite में 89 रुपये महीने के खर्च करने पर आपको वीडियो के बीच में आने वाले विज्ञापनों से तो मुक्ति मिल जाएगी. प्लान आपके मोबाइल से लेकर लैपटॉप और टीवी में काम करेगा. म्यूजिक से जुड़े वीडियो और शॉर्ट्स में विज्ञापन देखना पड़ेंगे. यूट्यूब म्यूजिक ऐप भी इस प्लान का हिस्सा नहीं होगा. इसके साथ बैक ग्राउन्ड प्ले और ऑफलाइन वीडियो का भी जुगाड़ नहीं होगा.

Advertisement
Premium Lite
Premium Lite

माने जो प्रीमिमम प्लान में आप मोबाइल की स्क्रीन पर वीडियो देखते हुए और भी ऐप्स चला सकते हैं, वो इस प्लान में नहीं होगा. ऐप से बाहर निकलते ही वीडियो बंद हो जाएगा. वीडियो डाउनलोड करके ऑफलाइन देखने का जुगाड़ भी नहीं है.  माने अगर आपको ये सारे फीचर्स चाहिए तो फिर महंगा वाला प्रीमियम प्लान लेना पड़ेगा.

लेकिन जो आप सिर्फ नॉर्मल वीडियो देखते हैं तो आपके लिए ये मुफीद प्लान है. बच्चों की पढ़ाई से लेकर सिर्फ टीवी पर यूट्यूब देखने वालों के लिए भी ये प्लान फायदे का सौदा होगा. Premium Lite प्लान एंड्रॉयड के साथ iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. विंडोज यूजर्स भी वेबसाइट पर इस प्लान का मजा ले सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि यूट्यूब प्रीमियम के पास दुनिया भर में 12 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.  

Advertisement

वीडियो: फाइनल मैच के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में ट्रॉफी न लेने के सवाल पर सूर्यकुमार यादव ने क्या जवाब दिया?

Advertisement