Apple ने नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है. अमेरिकन कंपनी ने तकरीबन 5 साल के बाद अपने AirTag को अपग्रेड करके उसका सेकेंड जनरेशन (Apple has launched a new AirTag) बाजार में उतारा है. कंपनी ने कल यानी 26 जनवरी को बिना हो-हल्ला के new AirTag को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि AirTag एक ट्रैकिंग डिवाइस है जिसे चाबी के छल्ले से लेकर अटैची और पालतू जानवरों की कॉलर में फिट किया जा सकता है. इसका पहला मॉडल साल 2021 में पेश किया गया था.
Apple ने 5 साल बाद चुपचाप लॉन्च कर दिया नया AirTag, कीमत वही, फीचर्स पहले से 50% ज्यादा तगड़े
New AirTag की भारत में कीमत 3,790 रुपये है. चार टैग का बॉक्स 12,900 रुपये में मिलेगा. एप्पल के मुताबिक नया टैग 2nd-gen UWB चिप के साथ (Apple has launched a new AirTag) आता है और इसका साउंड भी पहले के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा है.


New AirTag की भारत में कीमत 3,790 रुपये है. चार टैग का बॉक्स 12,900 रुपये में मिलेगा. एप्पल के मुताबिक नया टैग 2nd-gen UWB चिप के साथ आता है और इसका साउंड भी पहले के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा है.
AirTag के फीचर्सAirTag एक सिक्के के आकार का डिवाइस होता है जिसे आसानी से चाबी के छल्ले से लेकर बैग और दूसरी चीजों के साथ नत्थी किया जा सकता है. Find My iPhone के जरिए इसकी सटीक लोकेशन पता की जा सकती है. AirTag की सबसे बड़ी खूबी ही यही है कि यह अपनी लोकेशन एकदम सटीक बताता है. इसके लिए कंपनी दूसरे आईफोन की लोकेशन का सहारा लेती है. आजकल तो एयर इंडिया सहित कई एयरलाइंस भी लगेज ट्रैकिंग के लिए इसका इस्तेमाल करती हैं.
ना-ना वैसा नहीं जैसा आप समझ रहे हैं. AirTag किसी दूसरे आईफोन से कनेक्ट नहीं होता है बल्कि अपने नजदीकी आईफोन को दूर से हैलो बोलता है. माने अपने जैसे अपने पड़ोसी को अपने घर से हैलो बोलने जैसा. इससे दूसरे आईफोन की निजता हमेशा बनी रहती है. और आसान भाषा में कहें तो भईया तुमको हम अपने घर में नहीं आने देंगे. बरामदे में रहो बस.
यही खूबी इसे बाकी ट्रैकिंग डिवाइस से बेहतर बनाती है. नए AirTag की चिप इसे पिछले वाले की तुलना में 50 फीसदी ज्यादा फास्ट बना देती है. स्पीकर्स भी तगड़े हो गए हैं तो सोफे और गद्दे के नीचे होने पर भी आवाज सुनाई देगी.
Apple Watch से भी पकड़ने का सपोर्ट आ गया है तो ब्लूटूथ भी तगड़ा कर दिया गया है. अच्छी बात यह है कि कंपनी ने कीमत में कोई इजाफा नहीं किया है. पिछले कई सालों से यूजर्स इसके अपग्रेड वर्जन की डिमांड कर रहे थे. अब आ गया है.
आपके मन में सवाल होगा कि ट्रैकिंग डिवाइस को अगर किसी ने आपके बैग में डाल दिया तो. जनाब चिंता नहीं क्योंकि अगर आपके आसपास कोई AirTag हुआ जो आपका नहीं है तो आपके फोन में नोटिफिकेशन आएगा. फिर भले फोन आपका आईफोन हो या एंड्रॉयड. गूगल और एप्पल इसकी व्यवस्था कुछ साल पहले ही कर दिए थे.
वीडियो: दुनियादारी: दिनदहाड़े हत्या पर ट्रंप का झूठ! ICE एजेंट्स अपने ही लोगों का खून क्यों बहा रहे?


















.webp?width=120)