The Lallantop

OTT प्रेम आपको 'लूट' रहा और पता तक नहीं, आज आंखें खुलेंगी!

आप और हम साल और महीने का कित्ता पैसा OTT पर फूंक रहे? कौन से ऐप पर फूंक रहे? फूंक तो रहे लेकिन क्या ऐप्स का इस्तेमाल कर भी रहे? ऐप्स के साथ लगने वाला मोटा खर्चा पता है क्या आपको? अगर नहीं तो फिर इनको कैंसिल करने का जुगाड़ भी जान लीजिए.

Advertisement
post-main-image
OTT पर कितना पैसा फूंक रहे

JioHotstar का सब्सक्रिप्शन 28 जनवरी से महंगा हो गया है. महंगा मतलब काफी महंगा. साल के अब 1499 की जगह 2199 लगने वाले हैं. दूसरे प्लान भी 30-40 फीसदी महंगे हो गए हैं. Amazon Prime तो पिछले साल ही महंगा हो गया था. ऐसे में एक सवाल मन में कुलबुलाता है. आखिर हम OTT सब्सक्रिप्शन पर कितना पैसा खर्च कर रहे हैं. अब ये मत कहना कि आप नहीं कर रहे. सब कर रहे, क्योंकि देश में OTT ऐप्स का बोलबाला है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इसलिए जरा समझ लेते हैं कि आप और हम साल और महीने का कित्ता पैसा OTT पर फूंक रहे. कौन से ऐप पर फूंक रहे. फूंक तो रहे, लेकिन क्या ऐप्स का इस्तेमाल कर भी रहे. अगर नहीं कर रहे तो फिर इनको कैंसिल करने का जुगाड़ भी जान लीजिए.

OTT का गुणा-गणित

मुमकिन है आपने अभी तक फोन में झांककर सब्सक्रिप्शन देख भी लिए होंगे. लेकिन क्या आपने इनकी वजह से होने वाले एक मोटे खर्चे को देखा. नहीं देखा होगा. हम आपको वो भी बता देंगे, मगर पहले जरा OTT का खेल समझ लेते हैं.

Advertisement

# JioHotstar: 2199
# Amazon Prime: 2198 (अगर विज्ञापन नहीं देखना तो 1499)
# Netflix: 5988 (स्टेंडर्ड प्लान)
# Sony Liv: 1499
# Zee 5: 1499 
# Apple TV+Music: 2388
# Youtube Premium: 1490 
# Spotify: 3588

इसके अलावा भी कई रीजनल और दूसरे ऐप्स हैं जिनके लिए पैसा खर्च करना पड़ता है. मगर हम अभी इन्हीं ऐप्स को पकड़ लेते हैं. अगर इनका टोटल मारे तो हुआ 20,853 रुपये. अब मान लेते हैं कि आप इसमें से कई सर्विस को नहीं चलाते या किसी का बेसिक प्लान चलाते हैं, तो भी मामला 12 हजार से कम नहीं होगा. माने महीने का 1000 तो पकड़ लो.

छुपा हुआ खर्च

ऐप्स का सब्सक्रिप्शन लिया है तो उसको देखने के लिए इंटरनेट की जरूरत होगी. मोबाइल वाले 2 जीबी रोज से काम चलेगा नहीं. चल भी गया तो स्ट्रीमिंग क्वालिटी सही नहीं मिलेगी. बोले तो वाईफाई मांगता रे बाबा. अनलिमटेड वाला 899 महीना या 10,788 साल का और जोड़ लीजिए. कुल जमा मीटर 20-22 हजार से कम नहीं आने वाला. अभी रुकिए, क्योंकि यह भी जान लीजिए कि महीने का 1800-2000 फूंकने के बाद आपको मिल क्या रहा है.

Advertisement

# JioHotstar पर IMAX नहीं मिलता और Dolby Vision भी हर आइटम का हिस्सा नहीं होता.

# Prime Video में Dolby Atmos हर जगह नहीं मिलता तो साउंड क्वालिटी भी अच्छी नहीं. यूजर इंटरफेस 10 साल पुराना हो चला है. 

# इंटरनेशनल वेब सीरीज और फिल्मों को अपने हिसाब से कैंची चलाकर दिखाया जाता है.

कहने का मतलब पैसा खर्च करके भी रिटर्न हमें नहीं मिल रहा, क्योंकि बाहर के देशों में यह सब दिक्कत नहीं है. उम्मीद है आपको समझ आया होगा कि शायद बिना जरूरत के भी आप अच्छा खासा पैसा ऐप्स के ऊपर फूंक रहे. अब नहीं फूंकना तो जान लीजिए कि सब्सक्रिप्शन कैसे कैंसिल होंगे. यह भी एक दर्द है क्योंकि ऐप्स पर कैंसिल का ऑप्शन ढूंढना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. कोई बात नहीं. हम तीन तरीके बताते हैं.

(1) UPI Autopay mandates: यह सर्विस हाल ही में लॉन्च हुई है और उम्मीद है इससे काम बन जाएगा. इंडिया में आजकल सब्सक्रिप्शन यूपीआई से ज्यादा होते हैं तो आपको जाना होगा (https://www.upihelp.npci.org.in) पर. यहां आपको Show my AUT0PAY mandates पर क्लिक करना होगा. लॉगिन करते ही आपको सारे के सारे सब्सक्रिप्शन एक साथ नजर आ जाएंगे. अब जिस भी सब्सक्रिप्शन को कैंसिल करना है, उस पर क्लिक कीजिए.

(2) एंड्रॉयड डिवाइस है तो गूगल प्ले में जाकर प्रोफाइल पर क्लिक कीजिए. यहां Payments and subscriptions मिलेगा. सारे ऐप्स का कार्यक्रम यहीं से निपटा दीजिए.

(3) आइफोन है तो Apple Account में सब्सक्रिप्शन के अंदर सब दिख जाएगा. कैंसिल मार दीजिए.

अब जो इन तरीकों से काम ना चले तो ऐप के सोशल मीडिया अकाउंट पर टैग कीजिए. वहां से हेल्प मिल ही जाएगी. ध्यान रखना, ऑफर्स के लालच में मत आना. आपका पैसा है. फालतू में क्यों फूंकना. वैसे आजकल कई वाईफाई और मोबाइल सर्विस ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त देती हैं. उधर से ले लो.

वीडियो: रश्मिका ने अपनी और सलमान की फिल्म 'सिकंदर' के फ्लॉप होने का दोष किसपे मढ़ा?

Advertisement