Never Settle टैग लाइन वाली स्मार्टफोन कंपनी शायद हमेशा के लिए Settle होने वाली है. लगता है OnePlus में से सब कुछ माइनस होने वाला है. गूगल के बाद स्टॉक एंड्रॉयड का टेस्ट सबसे पहले यूजर्स को देने वाली कंपनी आगे कोई भी डिवाइस लॉन्च नहीं करेगी. OnePlus Open 2 और OnePlus 15s अब लॉन्च नहीं होंगे. OnePlus 16 कंपनी का आखिरी डिवाइस होगा. कंपनी ने सभी ब्रांड डील कैंसिल कर दी हैं. ऐसी तमाम खबरों से सोशल मीडिया पटा हुआ है. टेक एक्सपर्ट से लेकर फुरसतगंज के प्रधान OnePlus की obituary लिख रहे हैं.
क्या सच में OnePlus बंद होने जा रही है?
एंड्रॉयड हेडलाइन्स ने OnePlus Is Being Dismantled हेडिंग से एक बड़ा आर्टिकल छापा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि कंपनी बंद होने जा रही है.


खबर में कुछ और Plus करें, उसके पहले हम बता देते हैं कि हम नहीं चाहते कि OnePlus जैसी कंपनी बंद हो. ऐसा क्यों, वो खबर में आपको पता चल जाएगा. फिलहाल समझते हैं कि आग का धुआं कहां से आ रहा है.
OnePlus Is Being Dismantledएंड्रॉयड हेडलाइन्स ने इसी हेडिंग से एक बड़ा आर्टिकल छापा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि कंपनी बंद होने जा रही है. चीनी कंपनी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर है. ब्रांड अपने पुराने वादे पूरे करके धीरे-धीरे उसे बंद कर देगा. वेबसाइट का कहना है कि यह सब कोई अटकलबाजी नहीं है. उसने कंपनी के इंडिया, चीन और अमेरिका के मुख्यालय में कई बड़े लोगों से बात की है. ब्रांड के R&D सेंटर से लेकर पूर्व कर्मचारियों से भी संपर्क किया गया है.
वेबसाइट का दावा है कि सप्लाई ठप है. हेडक्वार्टर बिना किसी पूर्व सूचना के बंद कर दिए गए हैं. पार्टनरशिप और ब्रांड डील को बंद कर दिया गया है. चीन को छोड़कर बाकी जगह की टीम या तो हटा दी गई है या एकदम छोटी कर दी गई है.
OnePlus के लिए साल 2024 अच्छा नहीं रहा है. ग्रीन लाइन वाली फजीहत से निकलने की कोशिश कर रही कंपनी का शिपमेंट 20 फीसदी नीचे है. 1.7 करोड़ डिवाइस से आंकड़ा 1.3 करोड़ पर पहुंच गया है. भारत में प्रीमियम सेगमेंट में कंपनी का शेयर सिर्फ एक साल में 21 फीसदी से गिरकर सिर्फ 6 फीसदी रह गया है. साल 2024 में भारत में रिटेल स्टोर्स के साथ विवाद को भी इसकी वजह बताया जा रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि मई 2024 में इंडिया के 4500 से ज्यादा रिटेल स्टोर से कम मुनाफे और ऑनलाइन सेगमेंट से मुकाबले के चलते ब्रांड को अपने स्टोर से बाहर कर दिया था. इस सब की वजह से अकेले भारत में उसका मार्केट शेयर 6.1% से 3.9% रह गया है. कंपनी के लिए यह बड़ी दिक्कत है क्योंकि इंडिया हमेशा से उसका बड़ा बाजार रहा है.
कंपनी अपनी होम पिच यानि चीन में भी अच्छा नहीं कर पा रही है. 2024 में उसका मार्केट शेयर 2 फीसदी से 1.6 पर आ गया है. भारत और चीन उसकी कुल सेल्स का 74 फीसदी हिस्सा कवर करते हैं. ऐसे में दोनों बड़े बाजारों में मार्केट हिस्सेदारी गिरना अच्छी बात तो है नहीं. OnePlus के CEO पर ताइवान में अरेस्ट की तलवार लटकी है. कुल जमा बात यह कि ब्रांड में प्लस तो कुछ नहीं हुआ है.
रिपोर्ट आने के बाद कयास लग रहे हैं कि OnePlus की पेरेंट कंपनी Oppo इसे बंद करने जा रही है. इस बात को एक और बात से भी बल मिलता है. Oppo ने अपने एक और ब्रांड Realme को कुछ दिनों पहले ही फिर से अपने में मिलाने की घोषणा की है. Realme पहले ओप्पो का ब्रांड था मगर फिर अलग हो गया था. अब फिर एक हो गया है.
इसे घर वापसी को भी वनप्लस से जोड़ा जा रहा है. माना जा रहा कि ओप्पो अपना एक घर तो कम से कम बचाना चाहता है. सोशल मीडिया पर मचे हंगामे के बाद कंपनी के इंडिया हेड ने पोस्ट किया है. Robin Liu के मुताबिक,
कंपनी के बंद होने की खबरें फर्जी हैं. इंडिया ऑपरेशन पहले के जैसे नॉर्मल चलते रहेंगे
अब रॉबिन की बात में कितना दम है और एंड्रॉयड हेडलाइन्स का दावा कितना मजबूत है, जल्द पता चल ही जाएगा. मगर लगता है जैसे कुछ सालों पहले स्क्रीन पर आया हरा रंग अभी भी ब्रांड के लिए खतरे का लाल रंग बना हुआ है. वैसे हमारी उम्मीद तो यही है कि यह सब खबरें फर्जी होंगी. ब्रांड ने एंड्रॉयड में बढ़िया काम किया है. वैसे भी स्मार्टफोन बाजार में ज्यादा कंपनियां है नहीं. ऐसे में एक बढ़िया ब्रांड बंद होना दुखद होगा.
वीडियो: Patna Rape Case: शंभू गर्ल्स हॉस्टल के बारे में लोगों ने क्या बताया?




















