स्मार्टफोन स्मार्टफोन स्मार्टफोन. इसके आगे कुछ लिखें या नहीं लिखें, डायलॉग पूरा हो ही जाएगा. साल 2024 में भी भरपल्ले स्मार्टफोन लॉन्च हुए. बजट, मिडरेंज, अपर मिडरेंज, फ्लैगशिप की उपलब्धता में कोई कमी नहीं रही. फोल्ड भी खूब अनफोल्ड हुए. साल खत्म हुआ तो ‘सबसे अच्छे’ से लेकर ‘पैसा वसूल फोन’ के अवॉर्ड भी बंट गए. मगर रह गए तो सबसे बेकार (worst smartphone of 2024) वाले फोन. अब बेकार फोन की परिभाषा हर किसी के लिए अलग हो सकती है. किसी की कीमत बहुत ज्यादा तो किसी का कैमरा गड़बड़, इसलिए हमने जनता के रुख पर भरोसा किया और लिस्ट बना डाली.
आप साल '2024 का सबसे बेकार फोन' तो यूज नहीं कर रहे? लिस्ट यहां है
साल 2024 के सबसे बेकार स्मार्टफोन (worst smartphone of 2024) जो बड़ी उम्मीदों के साथ बाज़ार में आए मगर यूजर्स को एक रत्ती नहीं भाए. चिढ़े यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा दिखाया. ऐसे फ़ोन्स की जमकर भद्द पिटी. किसी को एंड्रॉयड सड़ा लगा तो किसी को कैमरा खोटा.

लिस्ट साल 2024 के सबसे बेकार फोनों की. फोन जो बड़ी उम्मीदों के साथ बाज़ार में आए, मगर यूजर्स को एक रत्ती नहीं भाए. चिढ़े यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा दिखाया. ऐसे फ़ोनों की जमकर भद्द पिटी.
Redmi Note 14 सीरीजएक जमाने में भारत में नंबर एक स्मार्टफोन कंपनी रही Xiaomi की बजट रेंज वाली कंपनी Redmi का अपना भौकाल रहा है. Note सीरीज ने इसमें जबरदस्त इजाफा किया, मगर इस साल लॉन्च हुई Redmi Note 14 सीरीज यूजर्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. रेडमी के अपने चाहने वाले भी खफा-खफा नजर आए. सबसे बड़ी वजह बनी इसकी क़ीमत.
6 जीबी रैम और 128 जीबी वाले बेस मॉडल का ₹18,999 दाम यूजर्स को बहुत ज्यादा लगा. सीरीज के टॉप मॉडल Redmi Note 14 Pro का दाम ₹35,999 जानकार यूजर्स खूब भड़के. कीमत के साथ इसके फीचर्स ने भी खूब निराशा पैदा की. मसलन UFS 2.2 स्टोरेज या फिर Android 14 पर बेस्ड HyperOS पर. मतलब जहां गूगल Android 16 का बीटा वर्जन लॉन्च कर चुका है, वहीं फोन में एंड्रॉयड 14 यूजर्स को बासा नहीं बल्कि ‘सड़ा हुआ’ लगा. फोन के कैमरे को लेकर भी कई यूजर्स ने अपनी खीज जाहिर की. पहले-पहल टेक एक्सपर्ट ने अपना मुंह बंद रखा, मगर जनता के गुस्से के बाद अब वो भी इस पूरी सीरीज को ‘बेकार’ बताने लगे हैं.
साउथ कोरियन दिग्गज के इस फोन के नाम में ही ‘फैन’ जुड़ा हुआ है और इसके मुरीदों की भी कोई कमी नहीं. गैलक्सी फैन एडिशन कंपनी का एक ऐसा स्मार्टफोन है जो उसके फ्लैगशिप फोन और बजट फोन के बीच के रिक्त स्थान को तरीके से भर देता है. कीमत अपर मिडरेंज वाली, मगर फीचर फ्लैगशिप वाले. इस साल भी फोन मार्केट में आया मगर रिस्पॉन्स ठंडा रहा.
स्क्रीन पर बड़े-बड़े बैजल देखकर यूजर नाराज हुए. आजकल हर स्मार्टफोन कंपनी जहां स्क्रीन पर सिर्फ डिस्प्ले रखने पर फोकस कर रही, वहीं इस फोन में मोटे-मोटे किनारे भद्दे लग रहे. फोन में लगा Exynos 2400e चिपसेट भी एक स्टेप ऊपर वाला नहीं बल्कि नीचे वाला था. कम पावर वाली बैटरी भी दुखी करने वाली और सबसे ऊपर कीमत. बेस मॉडल का दाम ₹54999. ये कितना ज्यादा है उसकी एक बानगी कंपनी के 2023 वाले फ्लैगशिप S23 अल्ट्रा से लगा लीजिए. सितंबर में ये फोन 65 हजार के अल्ले-पल्ले मिल रहा था. मतलब सिर्फ 10 हजार एक्सट्रा देकर आपको एक शानदार-जबरदस्त-जिंदाबाद फोन मिल जाता. फैन एडिशन देखकर जबरा फैन भी दुखी हो गए.

मोटोरोला के फोन लौकी की सब्जी जैसे हो रहे हैं. मतलब हफ्ते में एक दिन तो बनेगी ही सही. ऐसे ही इनके साथ है. तकरीबन हर हफ्ते एक फोन आ जाता है. जाहिर है ऐसे में क्वालिटी कंट्रोल एक मुश्किल काम है. इसका एक उदाहरण दिखा Edge 50 Pro के साथ. मोटोरोला के फोन की ताकत कैमरा तो कभी नहीं था. मतलब ठीक और शानदार के बीच में कहीं पकड़ लीजिए. मगर Edge 50 Pro में ये गड़बड़ कुछ ज्यादा ही दिखी. कैमरे का यूजर इंटरफेस ढंग से काम नहीं कर रहा था. बीच में अटक जाता था. वीडियो बनाने पर स्क्रीन मिचमिचाने लगती थी. फोन तवे की तरह गर्म हो रहा था और बैक पैनल कुछ ही समय में खराब हो रहा था. यूजर्स के लिए मोटो का ये फोन 'खोटो' साबित हुआ.
वैसे लिस्ट में कई और फोन और उनको बनाने वाली कंपनी को शामिल किया जा सकता है, मगर एक नाम हमारी तरफ से रख लीजिए. इस साल लॉन्च हुई iPhone 16 सीरीज भी कोई खास नहीं है. फोन में कोई दिक्कत नहीं मगर वो तो आइफ़ोन 15, 14, 13 और 12 के लिए भी कहा जा सकता है. हर साल कुछ तो नया मिल ही जाता था, जैसे पिछले साल आया टाइप सी चार्जिंग पोर्ट. मगर इस साल कंपनी ने Apple Intelligence के नाम पर लोगों को बेवकूफ़ बना दिया. पहले आया ही नहीं और जो आया तो आधा-अधूरा. इंडियन यूजर्स को आधा भी अगले आधे साल मतलब जून के आसपास ही मिलेगा.
ये भी पढ़ें: आईफोन 15, 14, 13, 12 वाले अपना मोबाइल चूम लेंगे, ऐसा है iPhone 16!
वीडियो: ये हैं 2024 का बेस्ट स्मार्टफोन्स, क्या इस लिस्ट में आपका फोन भी शामिल है?