डेली के कामों के लिए आजकल लोग AI का खूब इस्तेमाल करते हैं. ChatGPT से लेकर गूगल का Gemini हमारे कामों को आसान करने का काम करता है. फिर चाहे ट्रैवल बुकिंग करना हो. कोई कॉम्प्लेक्स रिपोर्ट तैयार करनी हो. या कुछ ऑर्डर करना हो. इसी AI एजेंट की दुनिया में Anthropic ने हाल में Claude Cowork नाम का नया फीचर लॉन्च किया है. जो आपके कंप्यूटर पर मौजूद फोल्डर से जुड़कर काम कर सकता है. ये Claude AI को और ज्यादा पावरफुल बनाता है, खासकर उन लोगों के लिए जो कोडिंग नहीं करते लेकिन रोजमर्रा के कामों में AI की मदद चाहते हैं.
ChatGPT जो नहीं कर सकता, Claude Cowork करके देगा, जानिए ये क्या बला है?
Cowork खुद प्लान बनाता है. स्टेप-बाय-स्टेप काम करता है. और आपको अपडेट देता रहता है. ये एक तरह का AI एजेंट है जो सिर्फ बात नहीं करता, बल्कि असल में फाइल्स पढ़ता, एडिट करता और क्रिएट करता है.


Cowork क्या है और ये कैसे काम करता है? इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.
Cowork मूल रूप से Claude Code का एक सरल और यूजर-फ्रेंडली वर्जन है. Claude Code पहले मुख्य रूप से डेवलपर्स के लिए कोडिंग टास्क के लिए बनाया गया था. लेकिन यूजर्स ने इसे टैक्स फाइलिंग, डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट, फाइल ऑर्गेनाइजेशन जैसे नॉन-कोडिंग कामों में भी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. इसी से इंस्पायर्ड होकर Anthropic ने Cowork बनाया.

- आप Claude को अपने कंप्यूटर पर एक खास फोल्डर का एक्सेस देते हैं (केवल वही फोल्डर, बाकी कुछ नहीं). फिर आप चैट में Claude से कहते हैं कि क्या करना है. मसलन, डाउनलोड्स फोल्डर को ऑर्गनाइज करना और फाइल्स को सही नाम देना. ये सारा काम Cowork करने में माहिर है.
- रसीदों (receipts) की फोटोज से एक्सपेंस रिपोर्ट या स्प्रेडशीट बनाना. इतना ही नहीं, ये आपके बिखरे हुए नोट्स से रिपोर्ट या डॉक्यूमेंट भी तैयार करने की क्षमता रखता है. और नए प्रोजेक्ट्स या फाइल्स में बदलाव भी कर सकता है.
- Claude Cowork खुद प्लान बनाता है. स्टेप-बाय-स्टेप काम करता है. और आपको अपडेट देता रहता है. ये एक तरह का AI एजेंट है जो सिर्फ बात नहीं करता, बल्कि असल में फाइल्स पढ़ता, एडिट करता और क्रिएट करता है.
- Cowork फिलहाल Claude Desktop ऐप (macOS पर) में उपलब्ध है और रिसर्च प्रीव्यू (बीटा) स्टेज में है. आने वाले दिनों में इसे बाकी प्लेटफॉर्म्स के लिए रिलीज किए जाने की उम्मीद है.

Anthropic ने इस AI एजेंट में प्राइवेसी को लेकर काफी सावधानी बरती है. लेकिन कई रिस्क भी गिनाए हैं.
पॉजिटिव पॉइंट्स:
- Claude सिर्फ उसी फोल्डर तक सीमित रहता है जिसे आप स्पष्ट रूप से एक्सेस देते हैं. वो आपके कंप्यूटर के बाकी किसी भी हिस्से को नहीं पढ़ या एडिट कर सकता.
- एक्सेस को आप कभी भी रिवोक (हटा) कर सकते हैं.
- फाइल प्रोसेसिंग आपके कंप्यूटर पर ही होती है (लोकल), और एक आइसोलेटेड वर्चुअल मशीन/कंटेनर में चलती है ताकि सैंडबॉक्स्ड रहे.
- Anthropic का कहना है कि फोल्डर पार्टिशन सिस्टम यूजर्स को पूरा कंट्रोल देता है कि AI क्या देख सकता है.
रिस्क और चेतावनी:
- ये अभी बीटा वर्जन में है, इसलिए अनइंटेंडेड रिजल्ट्स (जैसे गलत फाइल डिलीट होना) हो सकते हैं.
- Anthropic साफ कह रहा है कि संवेदनशील (sensitive) डेटा वाले फोल्डर पर इस्तेमाल न करें. सिर्फ नॉन-सेंसिटिव आइटम्स पर इसे ट्राय करें.
- प्रॉम्प्ट इंजेक्शन अटैक का खतरा है. अगर कोई वेबसाइट या फाइल में छिपा मैलिशियस इंस्ट्रक्शन हो, तो AI गलत काम कर सकता है. Anthropic ने इसके खिलाफ डिफेंस बनाए हैं, लेकिन 100% गारंटी नहीं.
- अगर अटैकर Claude को कंट्रोल कर ले (बहुत रेयर केस), तो आपके दिए फोल्डर का डेटा एक्सपोज हो सकता है.
इसलिए Anthropic यूजर्स से कह रहा है कि क्लियर और unambiguous इंस्ट्रक्शंस दें, और सावधानी से इसका इस्तेमाल करें.
Cowork को macOS यूजर्स के लिए ही अभी लॉन्च किया गया है. इसे यूज करने के लिए Claude Max सब्सक्रिप्शन ($100/महीना) चाहिए होगा. इसका Windows वर्जन बाद में आने की उम्मीद है.
Cowork Claude को आपके कंप्यूटर का एक स्मार्ट असिस्टेंट बना देता है जो फाइल्स के साथ सीधे काम कर सकता है. लेकिन प्राइवेसी के लिए हमेशा सतर्क रहें और संवेदनशील डेटा से दूर रखें. ये फीचर नॉलेज वर्कर्स (मार्केटिंग, एडमिन, आदि) के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है!
वीडियो: मास्टर क्लास: ChatGPT-4 तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बवाल मचा देगा, तस्वीर देख सब कर देगा!

















.webp?width=120)
.webp?width=120)
