The Lallantop

इंटरनेट ब्राउजर में नए फीचर झोंकने वाले एक्सटेंशन क्या होते हैं?

5 बढ़िया एक्सटेंशन भी देख लीजिए!

post-main-image
इंटरनेट ब्राउजर में लगने वाले ये एक्स्टेन्शन क्या होते हैं?
कंप्यूटर पर अगर आप इंटरनेट चलाते हैं तो इस बात की ज़्यादा उम्मीद है कि गूगल क्रोम या मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स ही इस्तेमाल करते होंगे. ऐपल मैकबुक पर सफारी ब्राउजर चलाने वालों के पास बहुत पैसा है, इसलिए हमें उनसे तो बात ही नहीं करनी है. हो सकता है कुछ जन माइक्रोसॉफ्ट का एज ब्राउजर चलाते हों. मगर पते की बात ये है कि इन सभी ब्राउजर में आप खुद से नए फीचर घुसा सकते हैं. कैसे? एक्स्टेन्शन के जरिए. मगर ये एक्स्टेन्शन खाली लैपटॉप या डेस्कटॉप के ब्राउजर पर ही काम करते हैं.
अब आप सोच रहे होंगे कि हम अचानक से वेब ब्राउजर और उसमें लगने वाले एक्स्टेन्शन के ऊपर ज्ञान क्यों देने लग गए. हुआ ये कि हमें एक जुगाड़ मिला, जिसकी मदद से आप कंप्यूटर पर चलने वाले क्रोम एक्स्टेन्शन को आप अपने मोबाइल फ़ोन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. दफ्तर की मीटिंग में ये आइडिया परोसा गया कि भाई लोगों को इसके बारे में बताना चाहिए. तो इसपर लल्लनटॉप के एडिटर सौरभ द्विवेदी ने कहा कि तुमको कैसे पता कि हर कोई एक्स्टेन्शन के बारे में जानता है. पहले ये तो बताओ कि ये एक्स्टेन्शन क्या बला है, ये करता क्या है और इसके फायदे क्या हैं. पहले ही टेक्निकल हुए जा रहे हो.
Chrome Extension
गूगल क्रोम का एक्स्टेन्शन स्टोर ऐसा दिखाई पड़ता है.

हमने हामी भारी और पेशे नज़र है एक्स्टेन्शन का पूरा खेल. मोबाइल पर इनको कैसे इस्तेमाल करना है, वो आपको अगली खबर में बताएंगे. एक्स्टेन्शन क्या है? आप एक बाइक खरीदते हैं. इसका काम इतना है कि ये तेल पीकर दो पहियों की मदद से आपको यहां से वहां ले जाती है. मगर आपको इसमें और फीचर चाहिए होते हैं. जैसे सामान रखने के लिए साइड में लगा हुआ बैग, पैरों की सलामती के लिए एक्स्ट्रा लेग-गार्ड, पीछे देखने के लिए रियर-व्यू मिरर और रस्ते चलते फ़ोन चार्ज करने के लिए बैटरी से जुड़ा एक USB चार्जर.
Safari Extension
ऐपल सफारी में भी एक्स्टेन्शन काम करते हैं.

ऐसे ही आपका इंटरनेट ब्राउजर आपको इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइट पर ले जाने का काम करता है. हर किसी में अलग-अलग टाइप के एक्स्ट्रा फीचर पहले से होते हैं, मगर आप चाहें तो इन फीचर को बढ़ा सकते हैं. जैसे बाइक में अलग से ऐक्सेसरी लगी जाती है, वैसे ही ब्राउजर में एक्स्टेन्शन लगाए जाते हैं. एक्स्टेन्शन का हिन्दी में मतलब होता है बढ़ा हुआ. जैसे हमारे नाखून और हमारे बाल हमारे इंसानी शरीर का एक्स्टेन्शन हैं. ऐसे ही ये प्रोग्राम भी इंटरनेट ब्राउजर के एक्स्टेन्शन हैं. गूगल क्रोम और ऐपल सफारी इन इनको एक्स्टेन्शन ही कहते हैं मगर माइक्रोसॉफ्ट एज और मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स इनको स्टाइल में ऐड-ऑन कहते हैं. चीज़ एक ही है, नाम बदले हुए हैं. क्या करता है एक्स्टेन्शन? Microsoft Add Ons
माइक्रोस्फोट एज में ऐड-ऑन कुछ ऐसे दिखते हैं.

हमने पहले ही बताया कि एक्स्टेन्शन का काम इंटरनेट ब्राउजर के फीचर को बढ़ाना है. किस तरह के फीचर? अलग-अलग एक्स्टेन्शन आपके ब्राउजर में ये चीजें जोड़ सकते हैं-- स्पेलिंग चेक करना, ऐड्वर्टाइज़्मेन्ट ब्लॉक करना, लिखा हुआ झट से ट्रांसलेट करना, शॉपिंग वेबसाइट पर पड़े हुए प्रोडक्ट पर मौजूद ऑफर या कूपन कोड ढूंढना, जल्दी से नोट लेना, लिखा हुआ पढ़कर सुनाना, किसी वीडियो का GIF बनाना, किसी शब्द का मतलब ढूंढना, ईमेल में वॉट्सऐप वाले डबल टिक लगाना, ब्राउजर की थीम बदलना, वग़ैरह-वग़ैरह. कहा मिलेंगे ये? जैसे गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर स्मार्टफ़ोन के लिए अझर्रा ऐप पड़े हुए हैं, वैसे ही क्रोम, सफारी, फ़ायरफ़ॉक्स और एज के इक्स्टेन्शन स्टोर पर बेइंतेहा एक्स्टेन्शन और ऐड-ऑन पड़े हैं. इन स्टोर पर जाने के लिए आपको अपने इंटरनेट ब्राउजर के मेन्यू में जाना होगा और वहां से एक्स्टेन्शन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद इनके स्टोर पर पहुंच जाएंगे.
Add Extension
एक्स्टेन्शन स्टोर पर कुछ इस तरह आपको इंस्टॉल करना है.

यहां आप अपने काम का प्रोग्राम चुनिए और इसके सामने मौजूद इंस्टॉल बटन को दबा दीजिए. इंस्टॉल होने के बाद ये आपको अड्रेस बार के सामने नज़र आएगा. अगर आपने इससे पहले कभी एक्स्टेन्शन इस्तेमाल नहीं किए हैं, तो हम आपको कुछ काम के एक्स्टेन्शन के बारे में बताते हैं. काम के क्रोम एक्स्टेन्शन Grammarly: इसकी मदद से आप कहीं कुछ भी लिखेंगे तो उसकी स्पेलिंग और ग्रामर खुद-ब-खुद चेक हो जाएगी. गलती होने पर ये उसका सही विकल्प भी बताइगा. ये ईमेल, ब्लॉग, सोशल मीडिया सब कहीं काम करता है.
Flipshope: ये एक्स्टेन्शन आपको फ्लिपकार्ट वग़ैरह पर पड़े हुए प्रोडक्ट की क़ीमत का चार्ट बनाकर देता है. इसकी मदद से आप देख सकते हैं कि आप जो आइटम खरीदना चाह रहे हैं, वो सही क़ीमत पर बिक रही है या आपको सेल का इंतज़ार करना चाहिए. इसके साथ ही ये आपको उस प्रोडक्ट पर मौजूद कूपन भी ढूंढकर देता है.
Grammarly
Grammarly काम करते हुए कुछ ऐसा दिखाई पड़ेगा.

Checker Plus for Gmail: ये एक्स्टेन्शन आपके जी-मेल अकाउंट को बैकग्राउन्ड में लॉगिन रखता है. जैसी ही नया ईमेल आता है, तो ये आपको खबर देता है और आप यहीं से उस ईमेल पढ़ भी सकते हैं और उसका जवाब भी दे सकते हैं.
Screenshot YouTube: कई बार ऐसा होता है कि आप यूट्यूब पर कुछ देख रहे होते हैं और आपको उस वीडियो का स्क्रीनशॉट चाहिए होता है. इस एक्स्टेन्शन को इंस्टॉल करने पर आपको यूट्यूब प्लेयर में एक स्क्रीनशॉट वाला बटन नज़र आएगा. बस इस बटन को दबाते ही इमेज सेव हो जाएगी.
Screen Capture: अगर आप अपने ब्राउजर पर खुले हुए कॉन्टेन्ट की रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं, तो स्क्रीन कैप्चर एक बढ़िया एक्स्टेन्शन है. आपका सेलेक्ट किया हुआ हिस्सा रेकार्ड होता रहता है जो आपके सिस्टम में ही सेव हो जाता है.