The Lallantop

UPI पेमेंट होगा आपकी कार से, फिजूलखर्ची भी रुकेगी तो लेनदेन अटकने पर हेल्प भी मिलेगी

UPI पेमेंट से जुड़े इन स्मार्ट फीचर्स (UPI Reserve Pay) को RBI के द्वारा ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल 2025 में लॉन्च (IoT Payments with UPI) किया गया है. इतना ही नहीं, अब जो आपको यूपीआई पेमेंट में कोई परेशानी हुई है तो उसके लिए AI वाला UPI HELP भी आ गया है. चलिए फिर और स्मार्ट हो जाते हैं.

Advertisement
post-main-image
UPI में शानदार फीचर्स आने वाले हैं

UPI से पेमेंट आप कर ही रहे होंगे. अब तो इसके लिए पिन डालने की भी जरूरत नहीं है. फिंगरप्रिंट और चेहरा दिखाने से भुगतान भी हो जाएगा. लेकिन ये सब होता है आपके स्मार्टफोन से. अभी तलक ऐसा कहा जा सकता था मगर अब ऐसा कहना थोड़ा बोरिंग होगा. काहे से अब UPI पेमेंट आपकी कार से और कलाई में पहनी हुई स्मार्टवॉच से भी होने वाला है. फिजूलखर्ची भी रुकने वाली है और बार-बार ऑनलाइन पेमेंट करने पर अब हर बार कार्ड डिटेल या OTP डालने की जरूरत भी नहीं होगी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

UPI पेमेंट से जुड़े इन स्मार्ट फीचर्स को आरबीआई के द्वारा ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल 2025 में लॉन्च किया गया है. इतना ही नहीं, अब जो आपको यूपीआई पेमेंट में कोई परेशानी हुई है तो उसके लिए AI वाला UPI HELP भी आ गया है. चलिए फिर और स्मार्ट हो जाते हैं.

AI वाली UPI HELP

इसकी बात पहले कर लेते हैं क्योंकि जब भी लेनदेन की गरारी फंसती है तो इसकी जरूरत पड़ने वाली है. इस सिस्टम को RBI की टीम ने खुद बनाया है. हाल- फिलहाल यह सिर्फ इंग्लिश में उपलब्ध है. आगे चलकर इसे दूसरी भारतीय भाषाओं में भी लॉन्च किया जाएगा. यह एक AI से चलने सिस्टम है जिसे खास तौर पर UPI लेनदेन की शिकायतें और मैंडेट मैनेजमेंट संभालने के लिए बनाया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: UPI PIN को बोलिए टाटा! अब चेहरे और फिंगरप्रिंट से होगा पेमेंट, 5 पॉइंट में सब समझें

मैंडेट मैनेजमेंट मतलब ईएमआई और ऐप के सब्सक्रिप्शन के ऑटो पेमेंट से है. इस प्लेटफॉर्म के जरिए यूजर आसानी से अपने लेनदेन का स्टेटस देख सकते हैं, शिकायत दर्ज कर सकते हैं या उसे ट्रैक भी कर सकते हैं. परेशानी होने पर सिस्टम खुद ही स्टेप-बाय-स्टेप गाइड करता है कि अगला कदम क्या होना चाहिए. AI वाली हेल्प जल्द ही आपको अपने पेमेंट ऐप में नजर आने लगेगी.

कार से होगा कारोबार

जल्द ही आपको गाड़ी में तेल भराने के लिए या इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने के लिए जेब से मोबाइल नहीं निकालना होगा. आप अपनी कनेक्टेड कार, स्मार्ट वॉच, स्मार्ट ग्लासेस से भुगतान कर पाएंगे. ये सब होगा IoT Payments यानी Internet of Things आधारित पेमेंट सिस्टम से. ऐसा होना कोई मुश्किल भी नहीं क्योंकि आजकल कारें खूब स्मार्ट हो चली हैं. मॉडर्न कारें ऐप से कनेक्ट होती हैं. अंदर एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले फिट होता है जो फोन से कनेक्ट होता है. ऐसे में पेमेंट को इससे जोड़ना कोई बड़ी बात नहीं. निकट भविष्य में ऐसा होने वाला है. स्मार्ट ग्लासेस में सबसे पहले होने वाला है. 

Advertisement
UPI Reserve Pay

ये फीचर तो पक्का Gen Z के लिए बनाया गया है. UPI Reserve Pay उन लोगों के लिए है जो बार-बार ऑनलाइन पेमेंट करते हैं. मसलन ई-कॉमर्स शॉपिंग, फूड ऑर्डर या कैब बुकिंग. इस चक्कर में कई बार ज्यादा खर्च हो जाता है. फिजूलखर्ची हो जाती है. इसी का उपाय है UPI Reserve Pay. इसकी मदद से आप ऐप्स पर खर्च की लिमिट फिक्स कर सकेंगे. मतलब महीने में 1000 ही खर्च करना है. इस लिमिट तक आपको कार्ड के डिटेल और ओटीपी नहीं डालना होगी मगर इसके बाद फिर पूरी प्रोसेस को दोहराना होगा.

कुल जमा बात ये है कि आने वाले समय में UPI पेमेंट से मौज होने वाली है.  

वीडियो: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने साई और नितीश के लिए कौन सी जगह फिक्स की?

Advertisement