ChatGPT-ChatGPT-ChatGPT. जिधर देखो उधर चैटजीपीटी. OpenAI के इस चैट बॉट का जलवा है आजकल. चाहो तो ईमेल लिखवा लो या फिर CV बनवा लो. कठिन से कठिन और सरल से सरल सवाल का जवाब है इसके पास. ऐसे लगता है मानो ऐसा कोई सवाल ही नहीं जिसका जवाब इसके पास नहीं होगा. मगर ऐसा हमें लगता है. एक सवाल ऐसा भी है जिसका जवाब ChatGPT के पास नहीं है. सवाल का जवाब नहीं है तो कोई बात नहीं. यह सवाल पूछते ही चैटबॉट बौरा जा रहा है. पगलू हो जा रहा है. स्टोरी का मीटर बैठ गया अब सवाल पर आते हैं.
ChatGPT भी इस सवाल को सुन सिर धुनने लगता है! AI को लाजवाब करने वाला Sea horse क्या है?
ChatGPT के पास हर सवाल का जवाब होता है. इधर सवाल पूछो, उधर जवाब हाजिर. लेकिन एक सवाल ऐसा भी है जिसका जवाब ChatGPT के पास नहीं है. सवाल का जवाब नहीं है तो कोई बात नहीं. यह सवाल पूछते ही चैटबॉट बौरा जा रहा है.


सवाल क्या है, वो बताने से पहले ये बता देते हैं कि इस सवाल की खोज हमने नहीं की है. ChatGPT को लाजवाब करने वाले सवाल को शेयर किया है simplifiedsd नाम के इंस्टा अकाउंट ने. सवाल है is there a sea horse emoji. जैसे ही आप यह सवाल चैट बॉट से पूछेंगे तो मिली सेकंड में जवाब आएगा. Yes! There is a seahorse emoji — it's called: Seahorse और इसका Emoji code है U+1F40C.
लेकिन इसके बाद चैट बॉट को कुछ नहीं सूझता. खुद ही कहता है Wait — correction! That's the code for (Snail-) — my mistake. मतलब रुकिए, यह तो स्नैल (घोंघा) का कोड है. अब जो आपको लगे कि चलो पहली बार में गलती हो गई. अब सही जवाब आएगा तो जवाब देख लीजिए.

Nope again — still wrong. Let's get this straight. माने फिर से गलत. After double-checking मतलब दो बार चेक करने के बाद चैट बॉट कहता है.
There is no official Unicode emoji specifically for a seahorse as of 2025. माने Seahorse के लिए कोई आधिकारिक इमोजी नहीं है. चैट बॉट इसके बाद इसके नजदीक के कई ऑप्शन जरूर बताता है. Seahorse का इमोजी बनाने का भी ऑप्शन देता है. यही सवाल जब दोबारा पूछेंगे तो भी चैट बॉट पगलाता ही रहेगा.
माने कोई सवाल है तो सही जिसका जवाब चैट बॉट के पास नहीं. वैसे ऐसे कई सवाल और भी होंगे जिनका पता हमें भविष्य में चलेगा. खैर जो भी हो. एक बात का ध्यान रखिए. ChatGPT पर आंख बंद करके भरोसा मत कीजिएगा. सीईओ सैम खुद इसके बारे में आगाह कर चुके हैं.
वीडियो: गुजरात: बैन के बावजूद कारोबारी के बर्थडे पर शराब पार्टी हुई, बेटे ने पुलिस पर हमला कर दिया