The Lallantop

Mappls App: इंडिया का ऐप जिसके आगे गूगल मैप भी रास्ता भूल जाए, केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव भी चला रहे

Mappls by MapmyIndia, इंडिया का ऐप है तो गांव की गलियों से लेकर शहर की हर सड़क का मैप इसमें सही से फिट है. एंड्रॉयड पर 4.3 रेटिंग के साथ 1 करोड़ डाउनलोड हैं. आईफोन के लिए भी उपलब्ध है तो पहली फुरसत में डाउनलोड कर लीजिए. कुछ कमाल के फीचर्स हम बता देते हैं.

Advertisement
post-main-image
Mappls देसी मैप ऐप है जिसकी चर्चा केन्द्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी की है

आजकल देसी ऐप्स की खूब बात हो रही है. एक पखवाड़े से मैसेजिंग ऐप Arattai और इसको बनाने वाली कंपनी Zoho ने सोशल मीडिया में भौकाल बनाया हुआ है. अब बारी है देसी मैप Mappls की जिसे बनाया है Map my india ने. केन्द्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसके कुछ फीचर बताते हुए पोस्ट भी किया है. Map my India तकरीबन 30 सालों से मार्केट में है. Mappls भी कोई नया नहीं है. साल 2004 से रास्ता दिखा रहा है. कारों में जो स्क्रीन लगी होती है, ज्यादातर में यही ऐप पहले से इंस्टाल होता है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया का ऐप है तो गांव की गलियों से लेकर शहर की हर सड़क का मैप इसमें सही से फिट है. एंड्रॉयड पर 4.3 रेटिंग के साथ 1 करोड़ डाउनलोड हैं. आईफोन के लिए भी उपलब्ध है तो पहली फुरसत में डाउनलोड कर लीजिए. कुछ कमाल के फीचर्स हम बता देते हैं. 

#3D जंकशन व्यू : मैप का इस्तेमाल करते समय शायद सबसे बड़ी दिक्कत तब आती है जब दो रास्ते या कोई लंबा सा ब्रिज सामने आ जाता है. दिमाग डबल माइंड हो जाता है तो अक्सर गफलत में हम गलत वाला रास्ता ही पकड़ते हैं. ऐसे में अगर सफर हाइवे या किसी बड़े शहर का हुआ तो फिर सफर को अंग्रेजी का ‘Suffer’ बनते देर नहीं लगती. मैपल्स में ऐसे जंकशन स्क्रीन पर अलग से नजर आते हैं. बोलकर बताएगा सो अलग. आप कहोगे ये तो गूगल में भी है. गूगल बाबा इसे Mapples से ही कॉपी मारे हैं.

Advertisement
Mapples
3D जंकशन व्यू

#गड्ढे का अड्डा: रोड पर गड्ढे कितना खतरनाक हैं वो बताने की जरूरत नहीं. मैपल्स इनके बारे में तो बताता ही है साथ में स्पीड-ब्रेकर और टेड़े-मेढ़े मोड भी स्क्रीन पर दिखाता है. इसके साथ टोल का टोटल भी मिल जाएगा. रास्ते में कितने टोल मिलेंगे और कितनी चुंगी कटेगी. इसका पता भी आपको मैपल्स में मिल जाएगा. बोले तो हर टोल का टोटल बताएगा तेरा मैपल्स.

Mapples
Mapples

#स्पीड कैमरा अलर्ट: आप कितनी स्पीड से फर्राटा भर रहे वो तो बताएगा ही सही, साथ में स्पीड कैमरे कहां लगे हुए हैं उसकी जानकारी भी स्क्रीन पर मिलेगी. कोई अलग से ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं. बढ़िया फीचर है लेकिन इसका मतलब ये कतई नहीं की आप ओवर स्पीड में गाड़ी चलाओ. गाड़ी की रफ्तार हमेशा तय लिमिट में अच्छी.

#सच्ची मुच्ची का नियर बाई: पते पर पहुंचाने के लिए कोई लैंडमार्क या नियर बाई प्लेस का झंझट नहीं. सीधे लोकेशन पर लैंड होंगे आप मैपल्स की मदद से.

Advertisement

# ट्रैफिक लाइट के कितने सेकंड बचे हैं वो भी आपको स्क्रीन पर ही नजर आ जाएंगे. हाल फिलहाल ये फीचर बेंगलुरू में उपलब्ध है. जल्द ही बाकी जगह भी आने वाला है. 

एक बात तो है. अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की वजह से हम ये तो कह पा रहे हैं. महारे ऐप्स थारे ऐप्स से कम हैं क्या? 

वीडियो: बात घर की: मकान बनाने के समय ये ईंट या कंक्रीट ब्लॉक? किसकी दीवार होगी ज्यादा किफायती और मजबूत?

Advertisement