The Lallantop

'दिवाली का धुआं लाहौर तक!' लाहौर में प्रदूषण बढ़ा तो भारत को कोसने लगीं पाकिस्तान की मंत्री

Pakistan का कहना है कि भारत से पाकिस्तान की तरफ बह रही हवा लगातार India का Pollution पाकिस्तान की ओर भेज रही है.

Advertisement
post-main-image
लाहौर की सड़कों पर प्रदूषण से निपटने के लिए एंटी-स्मॉग गन का इस्तेमाल किया जा रहा है (PHOTO-Marriyum Aurangzeb)

20 अक्टूबर को भारत में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. खूब पटाखे चले, प्रदूषण (Pollution After Diwali) का स्तर भी बढ़ा. लेकिन सीमा पार पाकिस्तान (Pakistan Pollution) के आसमान में भी धुंध छाई रही. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत, खासकर लाहौर (Lahore AQI) में हवा का स्तर नीचे गिरता गया. पंजाब प्रांत की सीएम मरियम नवाज (Maryam Nawaz) के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए कई इमरजेंसी कदम उठाने शुरू किए हैं. वहीं पाकिस्तान की अथॉरिटीज और मंत्री मरियम औरंगजेब (Marriyum Aurangzeb) ने इस प्रदूषण के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है. पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि भारत से जो भी धुआं उठ रहा है, वो लगातार पाकिस्तान की तरफ ही आ रहा है. उन्होंने कहा कि पहले भी धुआं आ रहा था, और अब दिवाली में हुई आतिशबाजी के बाद से ये और बढ़ गया है. हवा की रफ्तार कम होने की वजह से ये और बढ़ता जा रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक भारत से पाकिस्तान की तरफ बह रही हवा लगातार भारत का प्रदूषण पाकिस्तान की ओर भेज रही है. पंजाब पर्यावरण प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट का कहना है कि पंजाब में इस वजह से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. 21 अक्टूबर की सुबह लाहौर का ए.क्यू.आई. (AQI) 266 था. यानी 21 अक्टूबर को लाहौर नई दिल्ली के बाद दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर था. नई दिल्ली में एयर क्वालिटी ने 300 के नंबर को पार कर दिया जिससे धुंध छाई रही.

पाकिस्तान ने तैनात की एंटी-स्मॉग गन, लोगों पर छापे

हवा की खराब क्वालिटी से निपटने के लिए पंजाब प्रांत की सरकार ने कुछ इमरजेंसी कदम उठाए हैं. सरकार ने लाहौर की कई मुख्य सड़कों और जगह-जगह पर एंटी-स्मॉग गन लगाई हैं. साथ ही प्रांत की सरकार ने एक एंटी स्मॉग दल भी बनाया है. इस दल का काम ये देखना है कि कौन लोग हैं जो प्रदूषण फैला रहे हैं. इनकी टीम उन पर छापा मारकर उन्हें रोकने का काम कर रही है.

Advertisement

इस मामले पर मरियम नवाज की कैबिनेट में मंत्री मरियम औरंगजेब ने इस स्थिति को एक सीमा पार से आने वाली पर्यावरण की चुनौती बताया. उन्होंने नागरिकों से लोकल स्तर पर उत्सर्जन (Emission (उत्सर्जन)) को कम करने में अपनी भूमिका निभाने का आग्रह किया है.  उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा

अमृतसर, लुधियाना और हरियाणा से आने वाली हवाएं हवा में प्रदूषण लाएंगी. लाहौर का AQI 210 और 230 के बीच रहने की उम्मीद है.

pak pollution
मंत्री मरियम औरंगजेब का ट्वीट (PHOTO- Screengrab From X)

उन्होंने ऐलान किया है कि खुले क्षेत्रों में कंस्ट्रक्शन से जुड़े सभी सामानों को ढक दिया जाए. साथ ही शहर के प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक को भी रोका जाए और धुआं छोड़ने वाले वाहनों पर जुर्माना लगाया जाएगा या उन्हें जब्त कर लिया जाए. इस बीच, लाहौर पुलिस ने धुंध-विरोधी अभियान के तहत 83 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें कारखानों से निकलने वाले धुएं और टायरों व कचरे को जलाने के लिए जिम्मेदार लोग शामिल हैं.

Advertisement

वीडियो: '8 साल कम हो सकती है उम्र...' दिल्ली प्रदूषण पर ये रिपोर्ट डराने वाली है!

Advertisement