The Lallantop

Google कीड़ा पकड़ने के 26 लाख रुपये दे रहा है, आपको बस ये करना है

गूगल अपने AI ऐप्स में खामी तलाशने पर पैसा (Google bug bounty program) दे रहा है. जो आप गूगल के किसी भी AI ऐप में झोल निकाल दिए तो आपको 30 हजार डॉलर बोले तो 26 लाख रुपये तक मिल सकते हैं. बस एक बग तलाशना होगा.

Advertisement
post-main-image
गूगल लाखों रुपये बांट रहा है

Google AI का इस्तेमाल करते हैं. मतलब Google Gemini से लेकर Google Workplace जैसे ऐप्स का इस्तेमाल आप करते ही होंगे. इसके लिए पैसा भी खर्च करते होंगे क्योंकि सारे फीचर तो फ्री वाले मॉडल में मिलते नहीं. अब इसमें तो हम कुछ नहीं कर सकते. मगर इसी गूगल AI के इस्तेमाल से आपको कमाने का मौका जरूर दिलवा सकते हैं. ना-ना हम कोई स्कीम लेकर नहीं आए हैं बल्कि खुद गूगल बाबा (Google bug bounty program) ऐसा कर रहे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

गूगल अपने AI ऐप्स में खामी तलाशने पर पैसा दे रहा है. जो आप गूगल के किसी भी AI ऐप में झोल निकाल दिए तो आपको 30 हजार डॉलर बोले तो 26 लाख रुपये तक मिल सकते हैं. बस एक बग तलाशना होगा. चलिए फिर लगते काम पर.

Google bug bounty program

टेक दिग्गज ने एक बार फिर से अपना बग बाउंटी प्रोग्राम लॉन्च किया है. बग मतलब कीड़ा यानी ऐप में खामी और बाउंटी मतलब इमाम. हालांकि बाउंटी का मतलब तो किसी के सिर पर इनाम होता है. मगर टेक में इसका इस्तेमाल उसमें खामी पकड़ने के लिए होता है. दुनिया भर की टेक कंपनियां ऐसा लगातार करती हैं.

Advertisement

दरअसल तमाम तरीके की टेस्टिंग के बाद भी ऐप में खामी रह जाती है. अब जो ये खामी किसी हैकर के हाथ लगी तो फिर बड़ी दिक्कत होगी इसलिए कंपनियां अपने असल यूजर्स से इसे तलाशने को कहती हैं. बदले में लाखों रुपये इनाम के तौर पर भी दिए जाते हैं.

Google bug bounty programme
Google bug bounty program

कई बार नॉर्मल यूजर भी ऐसे कीड़े पकड़ लेते हैं और कई बार टेक एक्सपर्ट भी. मौका फिर आ गया है. आपको गूगल ऐप्स में ये पता करना है कि कहीं वो पगला तो नहीं रहा. मतलब कोई खतरनाक जानकारी तो नहीं दे रहा. आपकी निजी जानकारी तो शेयर नहीं कर रहा. कोई उल्टे-उल्टे कमांड या प्रॉम्प्ट तो नहीं दे रहा. जीमेल कहीं कोई गलत मेल तो नहीं भेज रहा. मेल में अर्थ का अनर्थ तो नहीं कर रहा.

मतलब ऐसा कुछ भी जो नहीं करना चाहिए, अगर गूगल का AI ऐसा कर रहा तो आपको गूगल को बता देना है. Search, Gemini ऐप्स , Gmail, और  Drive में कीड़ा ढूंढने पर 17 लाख रुपये तक मिलेंगे और NotebookLM का कीड़ा पकड़ने पर 26 लाख रुपये तक. जो आपने कीड़ा पकड़ लिया तो सबूत के साथ Google Bug Hunter वेबसाइट पर सबमिट करना होगा.

Advertisement

बस एक बात का ध्यान रखना. AI ऐप्स से उल-जलूल सवाल पूछकर उसको फंसा लेने को इसमें नहीं गिना जाएगा. 

वीडियो: वीमेंस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ गज़ब का प्रदर्शन; कैसे किया कमबैक?

Advertisement