The Lallantop

अब UPI आईडी होगी आपके पसंद की, बस इतना करना होगा

UPI से लेनदेन करते समय UPI ID में आपके फोन नंबर के साथ बैंक का नाम भी दिखता था. इसकी वजह से हमेशा प्राइवेसी का रिस्क रहता था. अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि अब आप अपनी पसंद (create your own custom upi id) की UPI Id बना पाएंगे.

Advertisement
post-main-image
अब बनाओ अपने पसंद का UPI ID

UPI अब हमारे लिए कोई फीचर या ऐप तो रहा नहीं. हमारी लाइफ स्टाइल का हिस्सा बन चुका है. इसका प्रबंधन देखने वाली संस्था NPCI भी ऐप को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही. जैसे अब आप पेमेंट के लिए पिन की जगह फिंगरप्रिन्ट या फेस आइडी का इस्तेमाल कर पाएंगे. सब अच्छा है मगर UPI ID के साथ एक बड़ी दिक्कत है. आमतौर पर आपका मोबाइल नंबर ही आपकी UPI ID होती है. इसकी वजह से ना चाहते हुए भी आपका नंबर हर जगह पहुंच जाता है. ऐसा होना प्राइवेसी के लिए बड़ा खतरा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि UPI के नए फीचर (create your own custom upi id) से आप अपने फोन नंबर या ईमेल ID को पूरी तरह छिपा सकते हैं. इतना ही नहीं आप एक कस्टम टेक्स्ट ID का इस्तेमाल कर सकते हैं. माने अपने मन का UPI ID. चलिए बनाते फिर.

मेरा UPI मेरा ID

Advertisement

नए फीचर की मदद से अब आपको डिफॉल्ट UPI ID पर निर्भर नहीं रहना होगा. बल्कि आप अपनी सुविधानुसार और पसंद के मुताबिक खुद की यूनिक UPI ID बना सकते हैं. इसके दो फायदे होंगे. एक तो आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी और दूसरा इसे याद रखना भी आसान होगा. पेमेंट करना भी आसान होगा और ट्रांजैक्शन भी ज्यादा पर्सनलाइज्ड और सेफ रहेंगे.

हाल-फिलहाल ये फीचर Paytm पर स्पॉट हुआ है. कुछ Google Pay यूजर्स भी इस फीचर का इस्तेमाल कर पा रहे हैं. मतलब जल्द ही ये सभी ऐप्स में नजर आएगा. अब जो आप Paytm यूजर हैं तो जान लीजिए क्या करना होगा.

# सबसे पहले Paytm एप खोलें.

Advertisement

# अब प्रोफाइल सेक्शन में जाकर “UPI & Payment Settings” पर जाएं.

# यहां आपको सभी लिंक्ड अकाउंट्स और मौजूदा UPI ID फड़फड़ाती नजर आएंगी.

# अब “Create a New UPI ID” पर क्लिक करें.

# शब्दों और नंबरों का मिला जुलाकर अपनी पसंद की ID बनाएं.

# अब इधर तक आ गए हैं तो एक बैकअप UPI ID भी बना सकते हैं, ताकि पेमेंट फेल होने पर भी ट्रांजैक्शन रुक न जाए.

अब एक और काम की जानकारी जिसका जिक्र हमने स्टार्टिंग में किया था. NPCI ने बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन फीचर लॉन्च कर दिया है. इसके तहत आप अपना चेहरा या फिंगरप्रिंट स्कैन करके पेमेंट की मंजूरी दे सकते हैं. PIN डालना जरूरी नहीं होगा. यह बदलाव डिजिटल ट्रांजैक्शन को ज्यादा आसान और फास्ट बनाएगा. शुरुआत में UPI बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन से 5,000 रुपये तक का लेनदेन होगा.

वीडियो: असम बीजेपी इस वीडियो पर फंस जाएगी; सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

Advertisement