The Lallantop

Samsung की Smart Ring बनी suffering, फ्लाइट में चढ़ने से रोका गया, अस्पताल भी जाना पड़ा

Samsung की Galaxy Smart Ring की वजह से ZONEofTECH के फाउंडर Daniel को ना सिर्फ फ्लाइट में चढ़ने से रोका (Galaxy Ring battery swollen) गया बल्कि उनको अस्पताल भी भेजा गया. डेनियल ने पूरा वाक्या अपनी एक्स पोस्ट पर शेयर किया है जिसे करोड़ों लोगो ने देखा है.

Advertisement
post-main-image
गैलक्सी रिंग ने परेशान कर दिया

लोगो को फ्लाइट से उतारे जाने के कई किस्से आपने पढ़े होंगे. इसकी वजह कुछ भी हो सकती है मगर अधिकतर समय इसका कारण यात्रियों का गलत व्यवहार होता है. कागज-पत्री पूरे नहीं होने पर भी फ्लाइट में नहीं चढ़ने दिया जाता है मगर क्या उंगली में पहनी हुई रिंग किसी के फ्लाइट में ना चढ़ने की वजह हो सकती है. रिंग (Galaxy Ring battery swollen) की वजह से suffering हो सकती है क्या?

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अब हम ऐसा लिख रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि ऐसा कुछ हुआ तो है. एकदम लेकिन रिंग वो वाली नहीं जो आप सोच रहे हो. मतलब ये मेटल या सोने-चांदी की रिंग का मामला नहीं है बल्कि ये तो स्मार्ट रिंग का कांड है.

Samsung की रिंग से हुई suffering

साउथ कोरियन कंपनी की स्मार्ट रिंग की वजह से एक व्यक्ति की हवाई जहाज में चढ़ने से रोक दिया गया. ZONEofTECH के फाउंडर Daniel को ना सिर्फ फ्लाइट में चढ़ने से रोका गया बल्कि उनको अस्पताल भी भेजा गया. ऐसा होने की वजह बनी उनकी सैमसंग स्मार्ट रिंग जिसकी बैटरी फूल गई थी. डेनियल ने पूरा वाक्या अपनी एक्स पोस्ट पर शेयर किया है. डेनियल के मुताबिक,

Advertisement

उनको बोर्डिंग करने से मना किया गया. उनको होटल रूम का किराया देना पड़ा. अस्पताल जाकर रिंग निकलवाना पड़ी क्योंकि बैटरी फूलने की वजह से वो उनकी उंगली में फंस गई थी. उन्होंने फूली बैटरी वाली रिंग की तस्वीर में साथ में शेयर की है.

इसके बाद क्या हुई, वो बताते मगर पहले जरा इस स्मार्ट रिंग के बारे में जान लीजिए. सैमसंग स्मार्ट रिंग या गैलक्सी रिंग को कंपनी ने साल 2024 में लॉन्च किया था. ये एक फिटनेस ट्रैकिंग डिवाइस है जिसमें तमाम तरीके के सेंसर लगे होते हैं. जैसे हार्ट रेट सेंसर या स्टेप काउंट सेंसर. भारत में इसकी कीमत 38999 रुपये है.

गैलक्सी रिंग
गैलक्सी रिंग

चलिए अब वापस डेनिएल की suffering पर बात करते हैं. एक्स पर पोस्ट करते ही उनकी पोस्ट को कुछ ही घंटों में एक करोड़ से ज्यादा व्यू आ गए. टेक एक्सपर्ट से लेकर आम पब्लिक ने सैमसंग को टैग करके सवाल पूछना स्टार्ट कर दिए. जाहिर सी बात है कि सैमसंग को हरकत में आना ही था.

Advertisement

डेनियल ने अपनी अगली पोस्ट में सैमसंग का रिस्पॉन्स बताता है. उनके मुताबिक,

50 घंटे की यात्रा के बाद जब मैं अपने गंतव्य पर पहुंचा तो सैमसंग ने उनसे कॉन्टेक्ट किया. उनके होटल के पैसे भी रिफ़ंड किए और एयरपोर्ट से घर जाने के लिए कैब भी बुक की. कंपनी ने जांच के लिए रिंग वापस ले ली है. डेनियल ने आगे बताया कि उनकी स्मार्ट रिंग पिछले कुछ महीनों से अजीबहो रखी थी. उसका बैटरी बैकअप महज 1 दिन का रख गया था. फुल चार्ज होने में भी 2 दिन लग रहे थे.

डेनियल ने कुछ और यूजर्स के अनुभव साझा किए हैं जिनकी ऐसे ही दिक्कत हुई है. सैमसंग उनको नई रिंग दे रहा है मगर उसमें भी वही दिक्कत फिर आ रही है. खैर फिलहाल तो डेनियल और उनकी उंगली, दोनों ठीक हैं. मगर रिंग की वजह से जो suffering हुई, उसके बाद वो आगे कभी स्मार्ट रिंग नहीं पहनने वाले.  

इस पूरे मामले पर सैमसंग का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. 

वीडियो: खर्चा-पानी: सहारा पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, अडानी ग्रुप से जुड़ा मामला है

Advertisement