The Lallantop

WhatsApp ने बातचीत की सबसे बड़ी दिक्कत दूर कर दी, अब मैसेज आपकी भाषा में दिखेगा

WhatsApp चैट ट्रांसलेट (Multilingual Messaging on WhatsApp) का फीचर लेकर आया है. नया फीचर दुनिया-जहान की तमाम भाषाओं के बीच एक पुल का काम करेगा. मैसेज किसी भी लैंग्वेज में आया हो, आप उसे अपनी पसंद की भाषा में पढ़ सकेंगे.

Advertisement
post-main-image
WhatsApp अब आपकी भाषा में

WhatsApp अब कोई मैसेजिंग ऐप तो रहा नहीं. हमारी आदत बन चुका है. 'बातचैट' अब गुलाब के फूल वाली गुडमॉर्निंग से कहीं आगे निकल चुकी है. बिजनेस के साथ आजकल कई सरकारी काम भी यहीं होते हैं. सब ठीक है मगर भाषा से जुड़ी एक दिक्कत अभी भी बनी हुई है. माने जो कोई आपको अंग्रेजी में मैसेज भेजे और आपको उसे हिन्दी में पढ़ना हो तो, कोई जुगाड़ नहीं. हिन्दी के संदेश को अंग्रेजी में पढ़ना तो बहुत दूर की बात है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

लेकिन आगे से ऐसा नहीं होगा क्योंकि WhatsApp चैट ट्रांसलेट (Multilingual Messaging on WhatsApp) का फीचर लेकर आया है. नया फीचर दुनिया-जहान की तमाम भाषाओं के बीच एक पुल का काम करेगा. चलिए फिर 'बातचैट' करते हैं.  

WhatsApp आपकी भाषा में

Meta के सीईओ Mark Zuckerberg ने ऐप पर चैट ट्रांसलेट फीचर के बारे में दुनिया को बताया. Multilingual Messaging फीचर एंड्रॉयड और iOS, दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध होगा. बातचीत का ये पूरा कार्यक्रम आपके स्मार्टफोन में ही होगा. माने डेटा आपके फोन में ही सेव होगा, किसी सर्वर में नहीं.

Advertisement

ये फीचर तकरीबन वैसा ही जैसा आजकल कॉल ट्रांसलेट में होता है. उदाहरण के लिए सैमसंग के फ्लैग्शिप डिवाइस में यूजर अपनी भाषा में बात सुन सकते हैं भले सामने से दूसरी लैंग्वेज में बोला जा रहा हो. लाइव ट्रांसलेट का ये फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से काम करता है.

कुछ ऐसा ही फीचर अब वॉट्सऐप यूजर्स को मिलेगा. इसके लिए उन्हें अपने मोबाइल में अपने पसंद की भाषा डाउनलोड करना होगी. क्योंकि ये फीचर एक साथ कई लैंग्वेज को सपोर्ट करने वाला है तो आप एक साथ कई भाषाओं में मैसेज को पढ़ पाएंगे. चैट स्क्रीन पर नजर आ रहे संदेश पर लॉन्ग प्रेस करते ही उसको ट्रांसलेट करने का ऑप्शन स्क्रीन पर नमूदार हो जाएगा.

Advertisement

Multilingual Messaging फीचर नॉर्मल चैट के ग्रुप और चैनल में भी सपोर्ट करेगा. एंड्रॉयड यूजर्स के लिए विशेष प्रबंध किया गया है. वो चाहें तो चैट ट्रांसलेट का पूरा प्रोसेस औटोमेटिक भी कर सकते हैं. माने उनको बार-बार मैसेज में जाकर लॉन्ग प्रेस करने की जरूरत नहीं. फिलहाल के लिए फीचर कुछ यूजर्स के लिए रोलआउट हो गया है. जल्द ही आप तक भी पहुंच ही जाएगा.

आप किस भाषा में बतियाएंगे.   

वीडियो: राजधानी: जेल से निकले आजम खान, अखिलेश से दूरी की सुगबुगाहट का पूरा सच

Advertisement