Aryan Khan की Bads of Bollywood एक बड़े लीगल मसले में फंसती नज़र आ रही है. कुछ समय पहले पूर्व NCB ऑफिसर Sameer Wankhede ने इस शो और इसके मेकर्स के खिलाफ़ मानहानि का मुकदमा किया था. उस वक्त Delhi High Court ने इस केस पर सुनवाई करने से मना कर दिया. मगर अब कोर्ट ने इस केस की सुनवाई के लिए डेट दे दी है. खबर है कि कोर्ट ने Shah Rukh Khan, Red Chillies Entertainment और Netflix को इस मामले में समन भेजा है.
शाहरुख खान को कोर्ट ने भेजा समन, आर्यन की 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' बनाम समीर वानखेड़े केस की सुनवाई शुरू
दिल्ली हाई कोर्ट ने पिछली बार इस मामले पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया था. मगर अब उन्होंने केस के लिए डेट दे दी है.
.webp?width=360)

जस्टिस पुरुषइंद्र कुमार कौरव ने मानहानि के इस मामले में आरोपियों के नाम पर नोटिस जारी किया. इन आरोपियों में शाहरुख और गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, नेटफ्लिक्स, X कॉर्प (पहले ट्विटर), गूगल, मेटा प्लेटफॉर्म्स, RPG लाइफस्टाइल मीडिया और जॉन डो शामिल हैं. जॉन डो को लीगल सिस्टम में अज्ञात लोगों के नाम की जगह इस्तेमाल किया जाता है. इन सभी आरोपियों से कहा गया है कि वो सात दिनों के अंदर कोर्ट को अपना जवाब दें.
अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए 30 अक्टूबर की तारीख तय की है. साथ ही सभी आरोपियों को वानखेड़े की अर्जी पर अपना जवाब देने भी कहा है. इस अर्जी में वानखेड़े ने अलग-अलग वेबसाइट्स पर उन्हें अपमानित करने वाले आर्टिकल्स और पोस्ट्स हटाने की मांग की थी. हालांकि कोर्ट ने ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की स्ट्रीमिंग पर फिलहाल किसी भी तरह की रोक लगाने का आदेश नहीं दिया है.
# कहां से शुरू हुआ ये मामला?
आर्यन ने इस शो में एक एंटी ड्रग ऑफिसर का किरदार था. जो लोगों के मुताबिक, देखने-सुनने में समीर वानखेड़े जैसा था. वानखेड़े ही वो ऑफिसर थे, जिन्होंने आर्यन खान को ड्रग्स केस में अरेस्ट किया था. शो की रिलीज़ के बाद इस कैरेक्टर पर खूब मीम्स बने. ये देखकर वानखेड़े ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक पीटिशन फाइल कर दी.
अपनी शिकायत में वानखेड़े ने कहा कि इस शो के ज़रिए उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई है. उन्होंने मेकर्स के खिलाफ़ उन्हें और NCB को गलत, झूठे और अपमानजनक ढंग से पेश करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने 2 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग भी की. कोर्ट ने उनसे पूछा कि ये मामला अगर मुंबई से जुड़ा है, तो इसकी शिकायत दिल्ली में क्यों की गई? बदले में वानखेड़े के वकील ने अपना पक्ष रखा. मगर कोर्ट ने उस वक्त इस केस को बेबुनियाद बता दिया. साथ ही उन्होंने वानखेड़े से ये भी कहा गया कि वो अपनी शिकायत में सुधार कर ये पीटिशन दोबारा फ़ाइल करें. तभी इस पर सुनवाई हो सकती है. उनके ऐसा करने के बाद ही अब ये मामला आगे बढ़ा है.
वीडियो: आर्यन खान के शो पर भड़के समीर वानखेड़े, शाहरुख-गौरी खान पर 2 करोड़ का मानहानि केस दर्ज