The Lallantop

Flipkart BBD: साल बदला मगर कहानी नहीं, ना वादे वाले कीमत मिल रही और ना प्रोडक्ट

Flipkart ने साल 2025 की BBD सेल के पहले आईफोन के जो दाम दिखाए थे, उससे हर किसी का दिमाग खराब हो गया था. 80 हजार वाला आईफोन 16 जहां 50 हजार में मिलने वाला था वहीं 1 लाख 20 हजार वाला आईफोन 16 प्रो महज 70 हजार में.

Advertisement
post-main-image
Flipkart BBD की वही पुरानी कहानी

Flipkart BBD सेल को ढंग से स्टार्ट हुए महज कुछ ही घंटे हुए हैं और रुझान भी आने लगे हैं. और जैसी आशंका थी, वैसा ही हो रहा है. फ्लिपकार्ट ने वही किया जो वो सालों से करता आया है. ई-कॉमर्स वेबसाइट का झूठे वादों और नकली ऑफर्स वाला सिलसिला इस साल भी बदस्तूर जारी है. सेल स्टार्ट होने से पहले वेबसाइट ने स्मार्टफोन की जो कीमत दिखाई थी, असलियत उससे बहुत दूर है. आपने अंदाजा लगा लिया होगा कि हम iPhone 16 से लेकर Google Pixel की ऑफर वाली कीमत और ऐप पर दिख रही कीमत में झोल की बात कर रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्या हुआ तेरा वादा

Flipkart ने साल 2025 की BBD सेल के पहले आईफोन के जो दाम दिखाए थे, उससे हर किसी का दिमाग खराब हो गया था. 80 हजार वाला आईफोन 16 जहां 50 हजार में मिलने वाला था वहीं 1 लाख 20 हजार वाला आईफोन 16 प्रो महज 70 हजार में. गूगल पिक्सल 9 तो महज 35 हजार में मिलने की बात फ्लिपकार्ट ने कही थी.

लेकिन सेल स्टार्ट होने के महज कुछ घंटों के अंदर आईफोन 16 का दाम 56 हजार रुपये दिख रहा है. चलो कोई बात नहीं मगर प्रोडक्ट उपलब्ध नहीं है. Coming Soon स्क्रीन पर नमूदार हो रहा है. आईफोन 16 प्रो में तो कंपनी ने खेला प्रो कर दिया है. वादा 70 हजार का था मगर फोन फिलहाल 99 हजार का नजर आ रहा है. गूगल पिक्सल 9 का हाल तो और बुरा है. 35 हजार तो छोड़िए, उसके आसपास भी ये डिवाइस ऐप पर दिख नहीं रहा. 79999 रुपये कीमत दिख रही और उसमें भी फिलहाल तो उपलब्ध नहीं है.

Advertisement
Flipkart BBD
Flipkart BBD

हालांकि ऐसा नहीं है कि किसी को भी आईफोन 16 या प्रो वादे वाले कीमत में नहीं मिले हैं. उंगलियों पर गिने जाने लायक ग्राहकों को इस दाम पर फोन मिले तो जरूर हैं मगर उनके भी ऑर्डर कैंसिल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई लोग अपनी खीज जाहिर कर रहे हैं और फ्लिपकार्ट को फ्लॉपकार्ट तक कह रहे.

Flipkart BBD
अलग-अलग वजहों से ऑर्डर कैंसिल हो रहे 

बताने की जरूरत नहीं कि BBD सेल का सबसे बड़ा आकर्षण आईफोन और पिक्सल फोन ही रहे हैं. मगर हर साल यही होता है. जिस कीमत का ढिंढोरा पीटा जाता है उस कीमत पर मिलता नहीं. अगर जो मिल गया तो डिलेवर होता नहीं. जो ऑर्डर आ भी गया तो गारंटी नहीं कि उसके अंदर फोन ही होगा. क्या ही कहें और क्या ही करें.

Flipkart BBD
Flipkart BBD 

आप सिर्फ सोशल मीडिया पर अपनी खीज निकाल सकते हैं क्योंकि ऐप के नियम और शर्तें तो आप पहले ही मान चुके. वो चाहे जो करे उसकी मर्जी. हमारी आपको फिर वही पुरानी सलाह होगी. वादों के झुनझुने से दूर रहिए.   

Advertisement
Flipkart BBD
Flipkart BBD 

हां जो आपको वाकई में सेल वाली कीमत पर आईफोन मिल गया तो आप वाकई किस्मत वाले हैं. हमें बताना, हम भी थोड़ा खुश हो लेंगे. 

वीडियो: ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 का ट्रेलर आया, गुलशन और रुक्मिणी वसंत ने मचाया धमाल

Advertisement