The Lallantop

दस रुपये वाले छोटे रिचार्ज की वापसी! 30 करोड़ यूजर्स को नए साल का तोहफा मिलने वाला है

जब तक आप एक सिम चला रहे है, तब तक कॉल और SMS मुफ्त है. मगर जो आपको डेटा नहीं मांगता तो. माने सिर्फ कॉल करना या एसएमएस करना है तो आजकल कोई (TRAI new guidelines for Voice+SMS plans) ऑप्शन नक्को. डेटा क्यों नहीं मांगता क्योंकि वो तो पहले से आपके पास है.

post-main-image
छोटे रिचार्ज की वापसी

साल 2024 खत्म होने में महज चंद दिन बाकी है और जाते-जाते टेलीकॉम यूजर्स के लिए अच्छी खबर आई है. ना-ना वैसा कछु नहीं जैसा आप सोच रहे. मतलब मोबाइल टैरिफ कम नहीं हुआ है. वो तो जो होना था, हो चुका छह महीने पहले. अब तो उस दुख तो सहने की ताकत भी आ गई है. मामला इस बार डेटा से नहीं जुड़ा (TRAI new guidelines for Voice+SMS plans) है. बात इस बार कॉलिंग और एसएमएस की है. पढ़कर आप कहोगे कि भइया वो तो वैसे ही मुफ्त-मुफ्त-मुफ्त है. अब कोई टेलीकॉम कंपनी कॉल करने के उल्टे पैसे देने वाली है क्या.

जनाब कॉल कहां मुफ्त है. वो तो आपके डेटा पैक का हिस्सा है. मगर जो आपको डेटा नहीं मांगता तो. माने सिर्फ कॉल करना या एसएमएस करना है तो आजकल कोई ऑप्शन नक्को. डेटा क्यों नहीं मांगता क्योंकि वो तो पहले से आपके पास है. समझाते हैं.

कॉलिंग और एसएमएस पैक

दरअसल जब तक आप एक सिम चला रहे तो सब मक्खन है मगर ऐसा आजकल कम ही होता है. अधिकतर लोगों के पास दो सिम होते हैं. गणित के हिसाब से आज की तारीख में 30 करोड़. दूसरी सिम जो शायद पर्सनल WhatsApp चलाने या फिर बैंकिंग वगैरा के लिए इस्तेमाल होती है. मतलब भले आपको डेटा पहली सिम से मिल रहा है फिर भी मजबूरन आपको उसको भी हर महीने या अपनी सुविधा के हिसाब से रिचार्ज करना ही पड़ता है.

TRAI new guidelines for Voice+SMS plans
सांकेतिक तस्वीर 

ऐसा करना कोई सस्ता सौदा नहीं क्योंकि आजकल टेलीकॉम कंपनियों के प्लान डेटा पर फोकस होते हैं और नहीं-नहीं करते भी 199 रुपये तो खर्च करने ही पड़ते हैं. मगर आगे से ऐसा नहीं होगा. टेलीकॉम कंपनियों को अब अपने यूजर्स को वॉइस और एसएमएस पैक का ऑप्शन अलग से देना होगा. CNBC की खबर के मुताबिक, सरकार इसके लिए नई गाइडलाइन लाने की तैयारी कर रही है. TRAI ने दूरसंचार उपभोक्ता संरक्षण (बारहवां संशोधन) विनियम, 2024 में कहा है कि सेवा प्रदाता को कम से कम एक विशेष टैरिफ वाउचर विशेष रूप से वॉयस और एसएमएस के लिए मुहैया कराना होगा. इसकी वैधता अवधि 365 दिनों से अधिक नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: आईफोन 15, 14, 13, 12 वाले अपना मोबाइल चूम लेंगे, ऐसा है iPhone 16!

माने जल्द ही 10 रुपये वाला छोटा रिचार्ज एक बार फिर देखने को मिल सकता है. हालांकि ये 10 का होगा या 20 या 50 का. जल्द पता चल ही जाएगा. लेकिन नए साल में आपकी बचत होने वाली है. ये पक्का है.

वीडियो: ये हैं 2024 का बेस्ट स्मार्टफोन्स, क्या इस लिस्ट में आपका फोन भी शामिल है?