साइंसकारी के इस एपिसोड में आप सुनेंगे कैनेबिस यानि भांग के बारे में. अंग्रेजी में भांग के पौधे को कैनेबिस या हेम्प कहते हैं. जानिए वास्तव में भांग क्या है. जानिए कैनेबिस सैटीवा और कैनेबिस इंडिका क्या है. कैनेबिस का पौधा देश के ठंडे इलाकों में उगाया जाता है. भारत में भांग की लम्बे समय से खपत रही है और इसका वेदों में वर्णन भी मिलता है. ख़ुशी और स्ट्रेस कम करने वाले पौधों में भी इसका नाम आता है.
जानिए एपिसोड में कि कैनेबिस को फूकने से शरीर में खून में क्या बदलाव होते हैं. हमारे देश में होली के मौके पर बहुत सारे लोग भांग का सेवन करते हैं. जानिए एपिसोड में कि शरीर और दिमाग पर इसके वास्तविक प्रभाव कैसे होते हैं. भांग के पीछे का विज्ञान कैसे काम करता है. भांग का शरीर और दिमाग पर कैसा असर देखने को मिलता है. एपिसोड में भांग की संरचना और इसकी उत्पत्ति के साथ-साथ सांस्कृतिक, औसत और मनोरंजक दृष्टि से इसके उपयोग पर बात हो रही है. साथ ही जानिए भांग तथा उससे सम्बंधित पदार्थों के सेवन के हानिकारक प्रभाव क्या हैं.