The Lallantop

पाकिस्तान को उधेड़ने के बाद जावेद अख्तर ने अब कश्मीरी लोगों के लिए क्या कहा?

Javed Akhtar ने कहा कि सत्ता का चाहे जो भी समीकरण रहा हो, सभी सरकारों ने कश्मीर में शांति बहाल करने की कोशिश की है.

post-main-image
पाकिस्तान को घेरते हुए अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान ने कभी लता मंगेशकर को पाकिस्तान में परफॉर्म करने के लिए नहीं बुलाया. (फोटो- PTI)

मशहूर गीतकार, शायर और तर्कवादी जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने कश्मीरी लोगों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान पर निशाना साधा है. दिल्ली में एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने पहलगाम हमले के बाद कश्मीरियों को 'परेशान' करने की कोशिश करने वालों की आलोचना की. जावेद अख्तर ने कहा कि सभी सरकारों ने कश्मीर में शांति बहाल करने की कोशिश की है. उन्होंने पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो भारत के साथ शांति नहीं रखना चाहता है.

दिल्ली में FICCI के एक कार्यक्रम में जावेद अख्तर ने कहा कि सत्ता का चाहे जो भी समीकरण रहा हो, सभी सरकारों ने कश्मीर में शांति बहाल करने की कोशिश की है. उन्होंने घाटी के स्थानीय लोगों का सम्मान करने और पाकिस्तान के एजेंडे में उसकी मदद न करने के महत्व के बारे में भी बात की.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अख्तर ने कहा,

"इस देश में चाहे कांग्रेस की सरकार रही हो या भाजपा की, सभी ने शांति स्थापित करने की कोशिश की है. यहां तक ​​कि अटल बिहारी वाजपेयी भी पाकिस्तान गए थे. लेकिन उन लोगों ने क्या किया? जिस जगह वो गए थे, उसे धोया गया. क्या इसे ही दोस्ती कहते हैं? हम पाकिस्तान से कैसे बात कर सकते हैं, जब उन्होंने कारगिल युद्ध में अपने सैनिकों के शवों को भी स्वीकार नहीं किया?"

अख्तर ने आगे कहा,

"जो लोग मसूरी या भारत के किसी अन्य हिस्से में कश्मीरियों को परेशान कर रहे हैं, वो केवल पाकिस्तान के दुष्प्रचार को मान्यता दे रहे हैं, और उसको और पुख्ता कर रहे हैं."

जावेद अख्तर का मानना है कि कश्मीरी लोगों के साथ इस तरह का व्यवहार न केवल सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि ये भारत विरोधी ताकतों को भी मौका देता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वो कश्मीरी समुदाय के प्रति सहानुभूति और सम्मान दिखाएं. जावेद ने ये भी कहा कि हमें ये समझना होगा कि कश्मीर के लोग पहले से ही कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, और उन्हें और परेशान करना अमानवीय है.

इसी कार्यक्रम में दिग्गज गीतकार ने पाकिस्तान को घेरते हुए कहा कि उसने कभी लता मंगेशकर को परफॉर्म करने के लिए नहीं बुलाया, जबकि भारत राहत फतेह अली खान सहित कई अन्य पाकिस्तानी कलाकारों के लिए पूरे सम्मान और भाव के साथ स्टेज तैयार करता रहा है.

वीडियो: पहलगाम हमलाः पाक कलाकारों के भारत आने पर क्या बोले जावेद अख़्तर