The Lallantop

IRCTC की ये ट्रिक जान ली तो कभी तत्काल टिकट मिस नहीं होगा!

चुटकियों में टिकट बुक करने की निंजा तकनीक जान लीजिए.

post-main-image
जानिए तत्काल टिकट झट से कैसे बुक होंगे. (लेफ्ट पिक्चर: PTI)
ट्रेन का टिकट बुक करना तो आसान है मगर अपनी मनचाही तारीख के साथ रिज़र्वेशन पाना बहुत ही मुश्किल. लंबी वेटिंग होने पर एक ही रास्ता बचता है- तत्काल टिकट. आप को जिस तारीख को सफर करना है उससे एक दिन पहले आप तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. अगर आप ट्रेन से इस महीने की 28 तारीख को सफर करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 27 तारीख को टिकट बुक करना होगा. AC कोच के लिए बुकिंग 10 बजे खुलती है और बिना-AC वाले कोच के लिए बुकिंग 11 बजे चालू होती है.
मगर तत्काल टिकट बुक करना स्मार्टफ़ोन की फ्लैश सेल पर झपट्टा मरने से भी ज़्यादा मुश्किल होता है. ज़रा सी सीट के लिए हज़ारों लोग एक साथ एक ही वक़्त पर कोशिश करते हैं. कई बार पहले-दूसरे हिस्से पर ही होते हैं कि सारी सीट खत्म हो जाती हैं. टिकट बुक करने वाली आधिकारिक वेबसाइट IRCTC ने अपनी सर्विस को अब काफी अच्छा कर लिया है. 10 और 11 बजे ऐप और वेबसाइट हैंग नहीं होते. मगर टिकट की किल्लत फिर भी है. हम आपको वो तरीका बता रहे हैं जिससे आप बहुत ही फुर्ती से तत्काल टिकट रिज़र्वेशन करा सकते हैं. तत्काल टिकट बुक करने का तरीका फुर्ती वाले तरीके पर आने से पहले एक बार तत्काल टिकट बुक करने के तरीके पर नज़र डाल लेते हैं:
*irctc.co.in वेबसाइट पर या फिर ऐप पर लॉगिन करिए. वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए आपको स्क्रीन पर दिखने वाला कैपचा कोड भी डालना होगा. ऐप पर ये नहीं करना पड़ता. अगर आपके पास IRCTC अकाउंट नहीं है तो पहले Register बटन पर क्लिक करके अकाउंट बनाइए और फिर लॉगिन करिए.
Irctc Step1 Tatkal
तत्काल क्वोटा सेलेक्ट करिए और यात्रा का ब्योरा भी.

*सफर की तारीख, किस स्टेशन से बैठना है, किस स्टेशन तक जाना है और किस क्लास में सफर करना है जैसे SL (स्लीपर), 3AC, EC (इग्ज़ेक्यटिव चेयर कार) भरने के बाद कोटा में जाकर तत्काल भर दीजिए.
*आपके सामने वो सभी ट्रेनें आ जाएंगी जो आपकी बताई हुई तारीख में दोनों स्टेशन के बीच चल रही होंगी.
*अपनी पसंद की ट्रेन में मौजूद क्लास पर क्लिक कर के आगे बढ़िए.
Irctc Step2 Tatkal
ट्रेन की टाइमिंग वग़ैरह के हिसाब से अपनी पसंद की ट्रेन चुनिए.

*अब आपको पैसेंजर डिटेल भरनी हैं- आपका स्टेटस (आम यात्री हैं या दिव्यांग या कुछ और), आपका नाम, आपकी जन्म तिथि, आपका जेंडर, आप लोअर-मिडल-अपर वग़ैरह में से कौन सी बर्थ पसंद करेंगे, अगर खाना लेना चाह रहे हैं तो वेज लेंगे या नॉन-वेज, आपकी ID और उसका नंबर.
Irctc Step3 Tatkal
सबसे ज़्यादा टाइम पैसेंजर डिटेल भरने में ही लगता है.

*ये जानकारी हर पैसेंजर के लिए भरनी होगी.
*इसके बाद आपको अपना पता लिखना है और फिर पेमेंट कर देना है.
Irctc Step4 Tatkal
पता आपको बस एक ही डालना है, ये हर पैसेंजर के लिए नहीं पड़ता.

*ये सब करते हुए कई बार टिकट खत्म हो जाते हैं और आपको वेट-लिस्टेड टिकट मिल जाता है. इससे बचने के लिए आप चाहें तो ये भी चुन सकते हैं कि “टिकट तभी बुक हो जब कन्फर्म सीट मिल रही हो”. पैसेंजर डिटेल भरने और अड्रेस डालने वाले कॉलम के बीच में ये बस एक टिक लगाकर चुना जा सकता है. तत्काल टिकट को जल्दी से कैसे बुक करें? तत्काल टिकट बुक करने में सबसे ज़्यादा टाइम पैसेंजर डिटेल डालने में ही लगता है. अगर सफर करने वाले एक से ज़्यादा लोग हैं तो ये टाइम और भी ज़्यादा बढ़ जाता है.
IRCTC की वेबसाइट और ऐप दोनों ही आपको ये आज़ादी देते हैं कि आप पैसेंजर डिटेल को पहले से सेव करके रख लें. जब ऐप या वेबसाइट आपसे पैसेंजर डिटेल मांगे तो Add New पर क्लिक करने की बजाय Add Existing पर क्लिक करिए. यहां पर आपके सामने सेव की हुई पैसेंजर प्रोफाइल आ जाएंगी. जिन-जिन लोगों के लिए टिकट बुक करना है उन्हें सेलेक्ट कर लीजिए, बस.
Irctc Quick Step 1
आप Add Existing बटन पर क्लिक कर के पैसेंजर डिटेल को आसानी से भर सकते हैं.

Irctc Quick Step 2
बटन पर क्लिक करते ही आपके सेव किए हुए पैसेंजर प्रोफाइल सामने आ जाएंगे.

इसके बाद आपको बस अपना अड्रेस डालकर पेमेंट कर देना है. इसके अलावा कुछ लोग IRCTC की वेबसाइट पर तत्काल टिकट बुक करने वाले क्रोम ब्राउजर एक्सटेंशन की भी मदद लेते हैं. ये एक्सटेंशन आपकी लॉगिन की जानकारी और पैसेंजर की डिटेल वग़ैरह आपसे लेते हैं और जब IRCTC की वेबसाइट पर ये पूछा जाता है तो ये अपनेआप भर देते हैं. मगर आपको अपना अड्रेस, कैपचा कोड और पेमेंट खुद ही करना होता है. हमारी राय में इन एक्सटेंशन के इस्तेमाल से बेहतर IRCTC का शॉर्टकट है. पैसेंजर की डिटेल पहले से कैसे लिख कर रखनी है? Irctc Add Passenger Step1
My Master List में जाकर पैसेंजर डिटेल भर लीजिए.

Irctc Add Passenger Step2
यहां पर आपको पैसेंजर की डिटेल डालनी हैं.

IRCTC ऐप और वेबसाइट पर लॉगिन करके My Account में जाइए. यहां आपको My Master List दिखेगी. इस पर क्लिक करिए और फिर Add Passenger पर क्लिक करिए. अब आप यहां पर पैसेंजर का नाम और बाकी सारी डिटेल भरकर सेव कर दीजिए. अब आपको Master List में अपने जोड़े हुए सारे पैसेंजर दिखाई पड़ेंगे. आप इन्हें एडिट भी कर सकते हैं.