जापान, वही देश जहां सूमो रेसलिंग, सुशी और बुलेट ट्रेन का जलवा है. यहां के लोगों के पैदल चलने की स्पीड की चर्चा खूब होती है. अब इस देश ने इंटरनेट की दुनिया में ऐसा धमाका किया है कि सबके होश उड़ गए हैं! जापान अब इंटरनेट स्पीड में भी बाकी दुनिया को धूल चटाने जा रहा है. यहां रिसर्चर्स ने 1.02 पेटाबिट प्रति सेकेंड की इंटरनेट स्पीड हासिल कर ली है. जानते हैं कि ये स्पीड कितनी तेज होती है? इतनी कि आप 1 सेकेंड में पूरी English Wikipedia को 10 हजार बार डाउनलोड कर सकते हैं.
जापान का इंटरनेट अब US से 35 लाख गुना तेज, और भारत से...
जापान के NICT के फोटोनिक नेटवर्क लैब और सुमितोमो इलेक्ट्रिक कंपनी ने मिलकर ये कारनामा किया है.

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेंशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी (NCIT) की रिसर्च में सामने आया है कि जापान की ये स्पीड भारत की औसत इंटरनेट स्पीड से लगभग 1.6 करोड़ गुना तेज है. वहीं, अमेरिका की औसत इंटरनेट स्पीड से ये लगभग 35 लाख गुना आगे है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये स्पीड इतनी तेज है कि आप पूरी Netflix की लाइब्रेरी पलक झपकते ही डाउनलोड कर सकते हैं.
जापान के NICT के फोटोनिक नेटवर्क लैब और सुमितोमो इलेक्ट्रिक कंपनी ने मिलकर ये कारनामा किया है. इस नेटवर्क में 19 कोर वाले खास ऑप्किटल फाइबर केबल का इस्तेमाल किया गया है. जो 1808 किलोमीटर की दूरी पर कुछ ही सेकेंड में डेटा भेज सकता है. साथ ही, 8K वीडियो भी एक सेकेंड्स में ही डाउनलोड हो सकता है.
रिसर्चर्स ने इसके लिए 19 लूपिंग सर्किट बनाए हैं. जिनकी लंबाई 86.1 किलोमीटर है. ऑप्टिकल फाइबर केबल का आकार हमारे मौजूदा इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर में इस्तेमाल होने वाले केबल के आकार के बराबर है. इसकी मोटाई 0.125 मिलीमीटर है. इस दूरी पर भेजा गया कुल डेटा 1.86 एक्साबिट प्रति सेकंड गुना किलोमीटर था. जो अब तक का सबसे ज्यादा है. NICT के अनुसार, इस तरह ये साबित हो गया है कि ये अल्ट्रा-फास्ट नेटवर्क आज के स्थापित केबलों पर भी चल सकता है.
इस नेटवर्क के लिए रिसर्चर्स ने ट्रांसमीटर, रिसीवर और 19 लूपिंग सर्किट का इस्तेमाल किया. इनमें से हरेक 86.1 किलोमीटर लंबे थे. सिग्नल इन लूप्स से 21 बार गुजरे. यानी कुल 1,808 किलोमीटर की दूरी तय की और रिकॉर्ड तोड़ स्पीड और दूरी पर 180 डेटा स्ट्रीम पहुंचाए.
ये कमाल हुआ है जापान की टेक्नोलॉजी और इन्फ्रास्ट्रक्चर की वजह से. वहां फाइबर-ऑप्टिक नेटवर्क का ऐसा जाल बिछा है कि इंटरनेट की रफ्तार रॉकेट से कम नहीं. जापान की सरकार और टेलीकॉम कंपनियों ने मिलके ऐसा सिस्टम बनाया कि हर गली-नुक्कड़ तक हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंच चुका है. वहां के लोग पहले से ही 4K मूवीज, ऑनलाइन गेमिंग और वर्चुअल रियलिटी का मजा बिना रुकावट ले रहे हैं.
लेकिन मजेदार बात ये है कि जापान में ये स्पीड सिर्फ शहरों तक सीमित नहीं, बल्कि छोटे-छोटे कस्बों तक पहुंच गई है. जापान में 5G और फाइबर का ऐसा कॉम्बिनेशन है कि डेटा ट्रांसफर की स्पीड फॉर्मूला-1 कार को भी मात दे दे!
वीडियो: सोशल लिस्ट: Technologia Memes सोशल मीडिया पर खूब चल रहे हैं, ये Jugaad Videos Viral करा देंगे?