क्या बात कर रहे, ये नहीं था अभी तक. हो ही नहीं सकता. संभव ही नहीं कि ऐसा नहीं हो. ऐसा सारे रिएक्शन मेरे भी थे जब कुछ महीने पहले मैं एक पार्सल बुक करने के लिए पोस्ट ऑफिस गया था. पोस्ट ऑफिस क्यों, मतलब निजी कोरियर कंपनी क्यों नहीं. वो इसलिए क्योंकि पोस्ट ऑफिस के चार्ज निजी कोरियर कंपनियों की तुलना में काफी कम हैं और उसकी पहुंच कश्मीर और कन्याकुमारी तक वाकई में है. खैर विषय से नहीं भटकते और वापस आते हैं मेरे रिएक्शन पर. पोस्ट ऑफिस (post office india upi) जाने पर मुझे पता चला कि यहां UPI से भुगतान नहीं होता है.
पोस्ट ऑफिस में खत्म होगी कैश की झंझट, अगस्त से मिलेगी UPI से भुगतान की सुविधा
पोस्ट ऑफिस में हाल-फिलहाल तक UPI से भुगतान (post office india upi) की सुविधा नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि डाकघरों के अकाउंट यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस से लिंक्ड नहीं हैं. कब तक...अगस्त तक.

अब आपकी बारी है. क्या बात कर रहे हो बोलने की. मगर ये हकीकत है कि पोस्ट ऑफिस में हाल-फिलहाल तक UPI से भुगतान की सुविधा नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि डाकघरों के अकाउंट यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस से लिंक्ड नहीं हैं. कब तक...अगस्त तक.
डाकघर होंगे डिजिटलअगस्त से पोस्ट ऑफिस की सेवाओं में बड़ा बदलाव होने जा रहा है, जहां अब डिजिटल पेमेंट की सुविधा उपलब्ध होगी. डाक विभाग नया आईटी सिस्टम और एप्लिकेशन लागू करेगा, जिससे UPI के माध्यम से भुगतान किया जा सकेगा. डाकघर अपने आईटी सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है. इसके बाद पोस्ट ऑफिस में भी UPI पेमेंट के जरिए भुगतान कर पाएंगे. मतलब कैश दे दीजिए और छुट्टे नहीं है मुक्ति मिलने वाली है.
ये भी पढ़ें: DIGIPIN:अब न डिलीवरी वाला कॉल करेगा, न कैब वाला रास्ता भटकेगा
कर्नाटक में टेस्टिंगइस नए सिस्टम की टेस्टिंग कर्नाटक सर्कल से शुरू हो चुकी है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इससे पहले भी डाक सेवाओं के भुगतान के लिए डिजिटल सिस्टम लाने की कोशिश हुई थी, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के चलते इसे बंद कर दिया गया था. अब नए सिस्टम अपग्रेड में डाक विभाग ऐसी समस्याओं को दूर कर रहा है.
ये भी पढ़ें: रेलवे का सुपर ऐप RailOne लॉन्च, आपके बहुत काम का है
फायदा किसकाआपका और हमारा क्योंकि अभी पोस्ट ऑफिस में हर किस्म के लेनदेन के लिए नगद भुगतान करना होता है. अलग-अलग बचत और बीमा स्कीम के लिए भुगतान और खातों में पैसे जमा कराने जैसे काम के लोगों को नगदी पर निर्भर रहना पड़ता है. नया डिजिटल सिस्टम आ जाने के बाद यही काम मोबाइल के जरिए हो सकेगा.
माने सर्र से फोन निकालिए और फर्र से क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट कर दीजिए. अगस्त 2025 से इस सुविधा के शुरू होने से देशभर के लाखों लोग डाकघरों में डिजिटल पेमेंट का लाभ उठा सकेंगे.
पता है-पता है. आप कहोगे मैंने तो पोस्ट ऑफिस में UPI से भुगतान किया था मैंने भी किया था. लेकिन वो पोस्ट ऑफिस के सेंट्रल सर्वर पर नहीं बल्कि ऑफिस के कर्मचारी के निजी अकाउंट पर हुआ होगा. दरअसल उस दिन मेरे पास कैश था ही नहीं तो काउंटर पर बैठी महिला ने सिर्फ मेरी मदद करने के लिए अपने अकाउंट में पैसा ले लिया था.
उन्होंने फिर नकद भुगतान किया होगा. इसके लिए उनका शुक्रिया.
वीडियो: मोनोजीत के वकील ने 'लव बाइट्स' का जिक्र कर क्या घटिया बयाना दिया?