The Lallantop
Advertisement

रेलवे का सुपर ऐप RailOne लॉन्च, आपके बहुत काम का है

RailOne ऐप रेलवे की कई सारी सर्विसेस को एक्सेस करने का वन स्टॉप अड्डा होगा. यूजर्स ऐप की मदद से रिजर्वेशन करा पाएंगे तो जनरल टिकट और प्लेटफार्म टिकट भी इसी से बुक होंगी.

Advertisement
Indian railways new super app railone: book train tickets, book food, track pnr
रेलवे का सुपर ऐप RailOne
pic
सूर्यकांत मिश्रा
1 जुलाई 2025 (Published: 04:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडियन रेलवे का सुपर ऐप RailOne लॉन्च हो गया है. इस ऐप में वो हर सर्विस मिलेगी जो IRCTC के छाते के नीचे आती है. मतलब टिकट बुकिंग से लेकर PNR और फूड बुकिंग तक. हालांकि इसके लिए अभी अलग-अलग ऐप्स का रुख करना होता है. लेकिन RailOne ऐप में ये सारी सर्विस एक जगह मिलेंगी. CRIS द्वारा डेवलप ये ऐप मॉडर्न यूजर इंटरफ़ेस के साथ आता है. इतना पढ़कर अगर आपको लग रहा है कि ये तो कुछ पढ़ा हुआ सा लग रहा तो आप ठीक समझे हैं. कुछ महीने पहले IRCTC ने बिना किसी हो-हल्ला के अपने ऐप Swarail का डेवलपर वर्जन लॉन्च किया था. इसे ही अब RailOne नाम से Google Play स्टोर और iOS (Apple App Store) पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाया गया है. 

एक ऐप सौ सर्विस

RailOne ऐप रेलवे की कई सारी सर्विसेस को एक्सेस करने का वन स्टॉप अड्डा होगा. यूजर्स ऐप की मदद से रिजर्वेशन करा पाएंगे तो जनरल टिकट और प्लेटफार्म टिकट भी इसी से बुक होंगी. ट्रेन कितनी देरी से चल रही है या समय पर आएगी, इसका पता भी चलेगा. कैटरिंग सर्विस माने खाने-पीने का इंतजाम भी होगा तो रेल मदद का एक्सेस भी होगा.

RailOne रेलवे की सारी सर्विसेस का अम्ब्रेला ऐप होगा. मतलब IRCTC Rail Connect, IRCTC eCatering Food on Track, Rail Madad, the Unreserved Ticketing System (UTS), और the National Train Enquiry System जैसे अलग-अलग ऐप्स और पोर्टल पर जाने की जरूरत नहीं होगी.

RailOne
RailOne

रेलवे ऐप्स का सुपर बाजार समझ लीजिए. तो क्या इसके बाद IRCTC ऐप बंद हो जाएगा. नहीं, वो कहीं नहीं जा रहा. वो सेंट्रल ऐप के जैसे काम करेगा. जाहिर सी बात है कि नया ऐप उसके लोड को कम करेगा. आपको जानकारी के लिए बता दें कि IRCTC के अभी तक 100 मिलियन (10 करोड़) से ज्यादा डाउनलोड हैं. ऐप रेलवे की सर्विसेस के लिए दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ऐप्स में से एक है.

ये भी पढ़ें: सीट पर कब्जा, गंदगी और बवाल... ये ऐप डाउनलोड कीजिए, रेलवे वाले दौड़े चले आएंगे! 

इसकी वजह से त्योहारों पर, शादी के सीजन में और तत्काल बुकिंग के टाइम पर इसका मामला गड़बड़ा जाता है. नया ऐप इससे निपटने में मदद करेगा. ऐप में वॉलेट सहित बायोमेट्रिक लॉगिन जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं. अन्य सेवाओं के साथ Rail Madad का इंट्रीगेशन भी है. यानी शौचालय गंदा हो या फिर कोई आपकी सीट पर बैठा हो. झगड़ा करने की जरूरत नहीं. रेल मदद आपकी मदद करेगा.

वीडियो: आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध श्रीशैलम मंदिर के लड्डू प्रसाद में दिखा कॉकरोच, लेकिन सच क्या है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement