The Lallantop

बाबा रामदेव को दिल्ली हाईकोर्ट का झटका, डाबर के अपमान वाले विज्ञापन हटाने को कहा

Delhi High Court ने पतंजलि के एक विज्ञापन पर रोक लगा दिया है, क्योंकि उसमें Dabur Chyawanprash के खिलाफ भ्रामक बातेें कही गई थीं. अब इस मामले में अगली सुनवाई 14 जुलाई को होगी.

Advertisement
post-main-image
दिल्ली हाईकोर्ट ने पतंजलि के विज्ञापन पर रोक लगा दी है.

दिल्ली हाईकोर्ट ने पतंजलि को निर्देश दिया है कि डाबर च्यवनप्राश के खिलाफ नकारात्मक या भ्रामक विज्ञापन न दिखाए. डाबर की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के बाद जस्टिस मिनी पुष्करणा ने इस मामले में अंतरिम आदेश दिया है.

Advertisement

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, डाबर ने कोर्ट को बताया कि इस तरह के विज्ञापन न सिर्फ उनके प्रोडक्ट को बदनाम करते हैं, बल्कि उपभोक्ताओं को गुमराह भी करते हैं. च्यवनप्राश एक पारंपरिक आयुर्वेदिक औषधि है, जिसे ड्रग्स और कॉस्मेटिक एक्ट के नियम के मुताबिक बनाया जाता है. ऐसे में दूसरे ब्रांड्स को साधारण कहना गलत, भ्रामक और नुकसानदायक है.

इस केस में डाबर की तरफ से वरिष्ठ वकील संदीप सेठी और वकील आर जवाहर लाल, अनिरुद्ध बाखरू और मेघना कुमार कोर्ट में पेश हुए. वहीं सीनियर वकील राजीव नायर और जयंत मेहता  ने पतंजलि की पैरवी की. संदीप सेठी ने कोर्ट में कहा, 

Advertisement

पतंजलि अपने विज्ञापन में डाबर के च्यवनप्राश को सामान्य और आयुर्वेद की परंपरा से दूर बताकर प्रोडक्ट की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है. इस विज्ञापन में स्वामी रामदेव खुद यह कहते नजर आते हैं कि जिन्हें आयुर्वेद और वेदों का ज्ञान नहीं, वे पारंपरिक च्यवनप्राश कैसे बना सकते हैं?

डाबर का आरोप इमेज खराब कर रहा पतंजलि

इसके अलावा डाबर की ओर से कहा गया कि पतंजलि के विज्ञापन में 40 औषधियों वाले च्यवनप्राश को साधारण कहा गया है. यह सीधे सीधे उनके प्रोडक्ट पर निशाना है. डाबर अपने च्यवनप्राश को 40 + जड़ी बूटियों से बने होने का दावा करता है. डाबर का कहना है कि च्यवनप्राश बाजार में उनकी हिस्सेदारी 60 फीसदी से ज्यादा है.

ये भी पढ़ें - बाबा रामदेव की पतंजलि, नेपाल के पूर्व PM और भ्रष्टाचार केस, एक क्लिक में जानिए क्या है पूरा मामला

Advertisement

डाबर ने कहा कि पतंजलि के विज्ञापन में ये संकेत भी दिया गया है कि दूसरे ब्रांड्स के प्रोडक्टस से स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है. डाबर ने तर्क दिया कि पतंजलि पहले भी ऐसे विवादास्पद विज्ञापनों के लिए सुप्रीम कोर्ट में अवमानना के मामलों में घिर चुका है. इससे साफ है कि वह बार-बार ऐसा करता है. इस मामले की अगली सुनवाई 14 जुलाई को होगी. फिलहाल पतंजलि च्यवनप्राश के विज्ञापन पर रोक लगा दी गई है.

वीडियो: सुप्रीम कोर्ट की डांट के बाद रामदेव ने फिर से माफी वाला एड निकाला, इस बार बड़े साइज में! क्या लिखा?

Advertisement