The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • DIGIPIN: Govt launches tools for accurate address mapping

DIGIPIN:अब न डिलीवरी वाला कॉल करेगा, न कैब वाला रास्ता भटकेगा

घर से लेकर ऑफिस का पता बताते समय अक्सर WhatsApp या Google लोकेशन शेयर करनी पड़ती है. मगर जल्द ही ऐसा नहीं होगा क्योंकि आपके पास होगा DIGIPIN. India Post की वो पहल जो आपका Address खोजने की सारी दिक्कतें दूर कर देगी.

Advertisement
The Department of Posts, Ministry of Communications, has unveiled two key digital platforms — ‘Know Your DIGIPIN’ and ‘Know Your PIN Code’.
DIGIPIN
pic
सूर्यकांत मिश्रा
3 जून 2025 (Published: 08:50 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आपके और मेरे पते का पता बताते समय दुनिया-जहान के डिटेल्स के साथ अगर किसी चीज की जरूरत होती है, तो वो 6 अंकों वाला पिन कोड होता है. बिना इसके किसी भी किस्म की डिलीवरी की कल्पना करना भी संभव नहीं है. सरकारी से लेकर ईकॉमर्स कंपनियों का पूरा कारोबार इसी पिन की नोक पर टिका हुआ है. लेकिन क्या ये पिन कोड वाकई में काम आता भी है क्या? शायद नहीं क्योंकि एक पिन कोड बहुत बड़े इलाके को कवर करता है. इसलिए इसके होने से मोटा-माटी पते का पता तो चलता है मगर असली लोकेशन का नहीं.

उसके लिए तो ज्यादातर समय फोन से लोकेशन शेयर करना पड़ती है. मगर जल्द ही ऐसा नहीं होगा क्योंकि आपके पास होगा DIGIPIN. India Post की वो पहल जो आपके पते का पता, पता करने की सारी दिक्कतें दूर कर देगी. पेश है DIGIPIN.

अब पता भी डिजिटल होगा

India Post यानी भारतीय डाक सेवा ने आम यूजर्स से लेकर ईकॉमर्स कंपनियों की सबसे बड़ी दिक्कत दूर कर दी है अब पार्सल वाले भईया आपको फोन करके WhatsAPP पर लोकेशन नहीं मांगेंगे. कैब वाले को फोन करके इस गली में मुड़ना है, नहीं बोलना पड़ेगा. आपके घर या ऑफिस का पता एकदम पिन पॉइंट होगा.

ये सब होगा DIGIPIN की मदद से जिसकी रेंज होगी महज 4 मीटर. माने की हर 13 फीट पर लोकेशन का नए डिटेल्स. बोले तो आपकी लोकेशन अलग और आपके पड़ोस वाले घर की अलग. DIGIPIN में फ्लैट नंबर या हाउस नंबर से नहीं बल्कि longitude (देशांतर) और latitude (अक्षांश) के जरिए काम होगा. एकदम वैसे ही जैसे आपने फिल्मों में देखा होगा.

DIGIPIN
DIGIPIN

आपके पते के असली Coordinates यानी निर्देशांक होंगे इस 10 अंकों के कोड में. इसके बाद भले से आप सिर्फ अपना नाम ही लिख दोगे तो पार्सल आसानी से पहुंच जाएगा. जल्द ही DIGIPIN हर सर्विस का हिस्सा होने वाला है. आपको आपके पते के DIGIPIN के लिए https://dac.indiapost.gov.in/mydigipin/ पर विजिट करना होगा.

Elon Musk का Starlink सुपर इंटरनेट लेकर भारत कब आ रहा? 'बम्हौरी बारात जा ना रही'

लोकेशन का एक्सेस देते ही आपको आपका DIGIPIN मिल जाएगा. हमारे केस में इसकी रेंज 14 मीटर दिखी जो ठीक भी है क्योंकि ये एक बड़े ऑफिस की लोकेशन है. बड़ा ऑफिस होने के बावजूद भी लोकेशन का दायरा महज 45 फीट पर सिमट गया.

UPI पेमेंट के बाद शायद ये डिजिटल इंडिया का दूसरा सबसे बड़ा उदाहरण होने वाला है.  

वीडियो: शाहरुख का लुक हुआ लीक, लोग इस गैंगस्टर से जोड़ने लगे

Advertisement