The Lallantop

Google Pixel 10 भारत में लॉन्च, IP68 रेटिंग के साथ बहुत सारे दमदार फीचर्स की पहली बार एंट्री

Google Pixel 10 सीरीज IP68 रेटिंग के बाद भी हमेशा धूल और पानी से बचेंगे नहीं. गूगल के मुताबिक IP68 परमानेंट नहीं है. मतलब फोन जब फैक्ट्री से निकला और आपके हाथ में आया, तब तक तो रेटिंग है मगर आगे का पता नहीं.

Advertisement
post-main-image
Google Pixel 10 सीरीज

Google ने अपनी Pixel 10 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. टेक दिग्गज ने चार नए स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारे हैं. कंपनी ने Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL स्मार्टफोन लॉन्च किए. इसके साथ कंपनी ने Pixel 10 Pro Fold को भी अनफोल्ड किया. कंपनी ने फोन के अंदर Tensor G5 चिपसेट लगाई है तो पीछे की तरफ चुंबक भी चिपका दी है. कंपनी ने इसे Pixelsnap नाम दिया है. इसके साथ कंपनी ने फोन में Qi2 wireless charging सपोर्ट दिया है. एंड्रॉयड में ये पहला डिवाइस होगा जो इस फीचर के साथ आएगा.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बढ़िया, ये सब तो आपको पता चल ही गया होगा. अब वो जानते हैं जो कंपनी ने बताया मगर ढंग से नहीं बताया. जैसे कि डिवाइस IP68 रेटिंग के बाद भी हमेशा धूल और पानी से बचेंगे नहीं. कॉल स्क्रीनिंग फीचर इंडिया में कब आएगा.

IP68 रेटिंग है भी और नहीं भी!

Pixel 10 सीरीज के सभी डिवाइस यहां तक कि Pixel 10 Pro Fold भी IP68 रेटिंग के साथ आते हैं. पढ़ने में ये कितना अच्छा लग रहा है. IP68 रेटिंग है मतलब धूल और पानी से डिवाइस बचे रहेंगे. मगर कब तक. कंपनी के मुताबिक जीवन भर तक तो नहीं. गूगल के मुताबिक IP68 परमानेंट नहीं है. मतलब फोन जब फैक्ट्री से निकला और आपके हाथ में आया, तब तक तो रेटिंग है मगर आगे का पता नहीं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Pixel 10 Series: खरीदने से पहले जान लें गूगल के धाकड़ स्मार्टफोन में नया क्या है

गूगल के मुताबिक IP68 रेटिंग बनाने वाले प्रोडक्ट मसलन seals, gaskets और adhesives समय के साथ कमजोर हो जाते हैं. रोज के इस्तेमाल, तापमान में बदलाव का असर इसके ऊपर पड़ता है. अगर इनका असर थोड़ा कम भी हुआ तो भी सालों के इस्तेमाल का असर हो होता ही है. मतलब सेफ्टी की परत कमजोर होती जाती है.

Pixel 10
Pixel 10

कहने को अगर आपका डिवाइस गिरा और उसका कुछ नहीं हुआ मतलब स्क्रीन नहीं टूटी या डिवाइस में खरोंच नहीं आई तो इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि IP68 रेटिंग पर असर नहीं पड़ा होगा. ये पॅकिंग टूट सकती है. फोन अगर रिपेयर हुआ है तो फिर इसके चांस और बढ़ जाते हैं. कोल्ड ड्रिंक से लेकर खारा पानी भी इस सेफ्टी लेयर में सेंध लगा सकता है.

Advertisement

सीधे-सीधे कहें तो धूल और पानी से बचाने वाली रेटिंग के भरोसे में मत रहिए. थोड़ी बहुत धूल और पानी के छीटों से बचा जा सकता है मगर फोन लेकर पानी के अंदर फोटो खींचने से पहले एक बार सोच लेना. कंपनियां वैसे भी IP रेटिंग को वारंटी में कवर नहीं करती हैं. अब तो बात और साफ हो गई है.

कॉल स्क्रीनिंग इंडिया में कब

पिक्सल फोन का एक कमाल फीचर है कॉल स्क्रीनिंग. इसे एक किस्म का दरबान समझ लीजिए जो कॉल आने से पहले पूरी तहकीकात करता है. कॉल करने वाले से पूछता है कि भईया बताओ तुम कौन. क्यों कॉल किया. अब जो सामने से पता चला कि कॉल तो क्रेडिट कार्ड कंपनी का था, तो खुद से लाल बटन दबा देता है. बढ़िया फीचर जो इंडिया में तो और काम का है मगर इंडिया में है नहीं.

जब लॉन्च इवेंट में कंपनी से इसके बारे में पूछा गया तो जवाब था. जल्द ही आपको इसके बारे में सुनने को मिलेगा.

एकदम ठीक बात नहीं.  

वीडियो: फौजियों को देखते ही हाथ जोड़ रहे टोलकर्मी, सैनिक से मारपीट के बाद ऐसा क्या 'सबक' मिल गया?

Advertisement