The Lallantop

UPI से पेमेंट रिक्वेस्ट होगी बंद, 1 अक्टूबर से होगा बड़ा बदलाव

UPI New Rules: NPCI ने UPI से होने वाली ठगी रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. 1 अक्टूबर 2025 से Google Pay और PhonePe जैसे ऐप्स पर पेमेंट रिक्वेस्ट भेजना बंद हो जाएगा, जिससे इस तरह की धोखाधड़ी रोकी जा सकेगी. बताते कैसे.

Advertisement
post-main-image
UPI में नया नियम

UPI पेमेंट कितने काम का है, वो बताने की जरूरत नहीं है. स्कैन करते ही पेमेंट हो जाता है. लाइफ बड़ी आसान हो गई है. लेकिन यही आसानी साइबर ठगों के लिए भी हो गई है. UPI साइबर ठगों के बीच सबसे लोकप्रिय तरीका बन गया है लोगों को लूटने का. एक पेमेंट लिंक आती है और अकाउंट खाली हो जाता है. लेकिन शायद 1 अक्टूबर से इस पर लगाम लग सकती है. हालांकि, ठगी पूरी तरह से बंद होगी, ऐसा नहीं कहा जा सकता है. लेकिन एक बड़ा बदलाव इसमें मदद जरूर करेगा.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने UPI से होने वाली ठगी रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. 1 अक्टूबर 2025 से Google Pay और PhonePe जैसे ऐप्स पर पेमेंट रिक्वेस्ट भेजना बंद हो जाएगा, जिससे इस तरह की धोखाधड़ी रोकी जा सकेगी. बताते कैसे.

पेमेंट रिक्वेस्ट वाला फ्रॉड?

UPI से भुगतान करने के दो तरीके हैं. पहला जो आप किसी के मोबाइल पर पैसे भेजते हो या फिर क्यूआर कोड स्कैन करते हो. दूसरा तरीका है पैसे की रिक्वेस्ट भेजने का. मतलब सामने से लिंक आती है और आप उसके ऊपर क्लिक करके भुगतान करते हैं. ये वाली प्रोसेस आमतौर पर बिजनेस में ज्यादा इस्तेमाल होती है.

Advertisement

ठग इसी फीचर का फायदा उठाते हैं. OLX जैसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर भी इस तरह के स्कैम तो काफी आम हैं, जहां सेलर्स के भेष में ठग, पेमेंट रिक्वेस्ट भेजकर ग्राहकों को चूना लगाते हैं. लोग जल्दबाजी में या भरम में आकर इस रिक्वेस्ट को पैसे मिलने की लिंक समझ लेते थे. क्लिक करते ही कांड हो जाता था.

ये भी पढ़ें: इनकम टैक्स रिफंड वाला मेल आया है? खोलने से पहले ये खबर पढ़ लीजिए वरना महंगा पड़ जाएगा

1 अक्टूबर से ऐसी पेमेंट रिक्वेस्ट बंद हो जाएगी. अब जो आपको पेमेंट करना है तो आपको ही करना होगा. माने चाहे मोबाइल नंबर पर ट्रांसफर कीजिए या क्यूआर कोड पर. पेमेंट मंगाने वाली व्ययवस्था बंद हो जाएगी. वैसे भी इसके नहीं होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि UPI के लिए एक अदद मोबाइल नंबर ही काफी है.

Advertisement

इसके साथ ही आपको UPI Lite में ऑटो टॉप-अप की सुविधा भी मिलेगी. जब भी आपके वॉलेट की राशि एक निश्चित लिमिट से कम होगी, तो वह अपने आप टॉप-अप हो जाएगा, और आपको बार-बार मैन्युअल तरीके से पैसे डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी.  

वीडियो: खर्चा-पानी: Jio, Airtel ने बंद किये सस्ते 1GB वाले प्लान, कितना पड़ेगा असर?

Advertisement