The Lallantop

इनकम टैक्स रिफंड वाला मेल आया है? खोलने से पहले ये खबर पढ़ लीजिए वरना महंगा पड़ जाएगा

Income Tax Scam: अगर आपने भी इनकम टैक्स विभाग की रिफ़ंड की नई प्रक्रिया का पालन नहीं किया है तो आपका रिफ़ंड नहीं आने वाला है. जो आपने ऐसे किसी मेल को या फिर ऐसी किसी प्रोसेस को सही मान लिया और मेल पर आई लिंक पर क्लिक कर दिया तो... आगे क्या ही बताना.

Advertisement
post-main-image
इनकम टैक्स का नया स्कैम

इनकम टैक्स विभाग से रिफ़ंड का इंतजार कर रहे हैं और आपका रिफ़ंड 25 हजार से ज्यादा है तो आपका रिफ़ंड नहीं आने वाला है. क्यों नहीं आने वाला, क्योंकि आपने इनकम टैक्स विभाग की रिफ़ंड की नई प्रक्रिया का पालन नहीं किया है. दरअसल इनकम टैक्स विभाग ने रिफ़ंड देने के लिए एक मैनुअल वेरीफिकेशन प्रोसेस स्टार्ट किया है. आपको आयकर विभाग से इससे जुड़ा मेल आएगा. मेल में बताई प्रक्रिया पूरी करते ही आपका रिफ़ंड आ जाएगा. कहां से खरीदी ऐसी बकवास डिक्शनरी. अगर ये सब पढ़कर आपके मन में भी ऐसा ही ख्याल आया तो फिर चिंता नहीं.

Advertisement

लेकिन जो आपने ऐसे किसी मेल को या फिर ऐसी किसी प्रोसेस को सही मान लिया और मेल पर आई लिंक पर क्लिक कर दिया तो... आगे क्या ही बताना. नया स्कैम है भईया जो रिफ़ंड के मौसम में अपना फंड बना रहा है. जान लीजिए क्या चल रहा है.

मैनुअल वेरीफिकेशन प्रोसेस

आमतौर पर इनकम टैक्स रिटर्न यानी ITR भरने की आखरी तारीख 31 जुलाई होती है मगर इस साल इसकी डेडलाइन 15 सितंबर तक है. दरअसल इस साल ITR फॉर्म में कई बदलाव किए गए हैं, इसलिए टैक्स डिपार्टमेंट को सार्वजनिक इस्तेमाल के लिए सिस्टम तैयार करने में थोड़ा समय लगेगा. इसकी वजह से ITR फाइल करने की तारीख आगे बढ़ाई गई है.

Advertisement

रिटर्न भरने की तारीख बढ़ गई तो जाहिर सी बात है कि रिफ़ंड भी उसी हिसाब से आएगा. वैसे तो रिफ़ंड एक औटोमेटिक प्रक्रिया है मतलब अगर रिटर्न भरने में कोई खामी नहीं तो रिफ़ंड आपके अकाउंट में आ जाता है. मगर कई बार रिफ़ंड फंस भी जाता है. आयकर विभाग इसकी सूचना भी एसएमएस और मेल के द्वारा भेजता है.

ऐसे ही रिफ़ंड वाले मेल की आड़ में स्कैमर अपना खेल कर रहे हैं. 25 हजार से ऊपर के रिफ़ंड के लिए मैनुअल वेरीफिकेशन प्रोसेस नाम की चिड़िया उड़ाई जा रही है. जो इसके पिंजरे में फंसा वो गया समझो. इस तरीके के मेल के बारे में CA संदीप कुमार ने आगाह किया है.

Advertisement

ऐसा कोई मेल अगर आपको आए तो ओपन किये बिना ही उसे डिलीट मार दीजिए. ऐसी कोई प्रक्रिया है ही नहीं. रही बात रिफ़ंड में देरी और उसके स्टेटस की तो पोर्टल पर जाकर लॉगिन कीजिए. वहां सब स्क्रीन पर नजर आता है. अगर इतना भी नहीं करना तो अपने CA को फोन घुमा दीजिए. बस फालतू के किसी स्कैम में मत फँसिए.

रिफ़ंड कहीं नहीं जाने वाला. देर-सवेर हो सकती है बस.

वीडियो: सोशल लिस्ट: 'इमेज मेकिंग...' प्रेमानंद महाराज के बारे में खेसारी लाल यादव ने क्या कहा?

Advertisement