The Lallantop

ट्विटर से निकाले जाने के बाद पराग अग्रवाल अब क्या बड़ा करने जा रहे हैं?

पराग अग्रवाल को इस स्टार्टअप के लिए अभी तक लगभग 30मिलियन डॉलर यानी 2,493,428,880 रुपये की फंडिंग मिली है.

Advertisement
post-main-image
पराग अग्रवाल की नई कंपनी आ रही है. (फाइल फोटो)

ट्विटर के पूर्व CEO पराग अग्रवाल (Twitter Former CEO Parag Agarwal) एक नए स्टार्टअप पर काम कर रहे हैं. उनका ये स्टार्टअप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ा है. हाल ही में इस स्टार्टअप के लिए फंडिंग मिली है. बता दें कि साल 2022 में पराग ने ट्विटर से इस्तीफा दे दिया था. उनका ये इस्तीफा तब हुआ था, जब अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर को टेकओवर कर लिया था.

Advertisement
किसने दी फंडिंग?

पराग अग्रवाल काफी वक्त से मेनस्ट्रीम से गायब थे. हाल ही में खोसला वेंचर्स ने पराग की नई AI कंपनी को फंड किया है. इस वेंचर के साथ ही दो बड़ी फर्म इंडेक्स वेंचर्स और फर्स्ट राउंड कैपिटल ने भी इस डील में दिलचस्पी दिखाई है. पराग अग्रवाल को इस स्टार्टअप के लिए अभी तक लगभग तीस मिलियन डॉलर यानी 2,493,428,880 रुपये की फंडिंग मिली है.

क्या है ये कंपनी?

उनकी इस कंपनी को लेकर अभी तक ज्यादा कुछ सामने नहीं आ पाया है. लेकिन इस स्टार्टअप से जुड़े लोगों का कहना है कि कंपनी large language model (LLM) के लिए सॉफ्टवेयर बनाएगी. LLM मतलब AI बेस्ड ऐसा मॉडल जो किसी भी सवाल के लिए कई सारे जवाबों को एक मिलाकर एक 'जवाब' देता है.  उदाहरण के लिए Open AI का ChatGPT या गूगल का ‘बार्ड’.

Advertisement
कौन हैं पराग अग्रवाल?

पराग अग्रवाल एक इंडियन अमेरिकन सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. 29 नवंबर 2021 को ट्विटर के तत्कालीन CEO जैक डॉर्सी ने पराग अग्रवाल को अपना पद सौंपने का ऐलान किया था. फिर साल 2022 में एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने के बाद अक्टूबर में उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. पराग मूल रूप से राजस्थान के अजमेर के रहने वाले हैं. उन्होंने IIT बॉम्बे से बीटेक किया था. और फिर स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ साइंस और जेनिफर विंडम की गाइडेंस में PhD की थी. पराग के पिता इंडियन अटॉमिक डिपार्टमेंट में सीनियर अधिकारी थे और मां मुंबई स्थित वीरमाता जीजाबाई टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट में इकोनॉमिक की प्रोफेसर थीं.

वीडियो: मास्टर क्लास: ChatGPT-4 तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बवाल मचा देगा, तस्वीर देख सब कर देगा!

Advertisement
Advertisement