पंजाब के खन्ना जिले में एक हैरान कर देने वाला ठगी का मामला सामने आया है. यहां एक मां-बेटी ने कनाडा में शादी और बसने का झांसा देकर सात से ज्यादा युवकों के परिवारों को लाखों की चपत लगा दी. दिलचस्प बात यह है कि लड़की कनाडा में बैठे-बैठे ही पंजाब में लड़कों से वीडियो कॉल या फोटो के जरिए सगाई करती थी. लेकिन एक गलत वॉट्सऐप मैसेज ने उनके पूरे गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया. पुलिस ने आरोपी मां, उसके बेटे और बेटे के साथी को गिरफ्तार कर लिया है. कनाडा में रह रही बेटी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने की तैयारी है.
बेटी कनाडा में, यहां मां ने बस फोटो से सगाई करवा-करवाकर लोगों से ठगे 1.60 करोड़ रुपये
ये पंजाब का है मामला. मां-बेटी ने सात परिवारों से लाखों की ठगी की. लड़की कनाडा में बैठे-बैठे ही पंजाब में लड़कों से सगाई करती थी. एक गलत मैसेज ने पूरे मामले की पोल खोल दी. जानिए पूरी कहानी.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी महिला का नाम सुखदर्शन कौर है. वह पंजाब के लुधियाना की रहने वाली है. वहीं कनाडा में रह रही उसकी बेटी का नाम हरप्रीत उर्फ हैरी है. आरोप है कि आरोपी अखबारों में शादी के विज्ञापनों या स्थानीय मैचमेकर के जरिए अपने शिकार बनाते थे. हरप्रीत की मां सुखदर्शन, उन पुरुषों से उसकी शादी तय करती थी जो कनाडा में बसना चाहते थे. फिर वह अपनी बेटी की फर्जी सगाई कराती थी.
पुलिस के मुताबिक, इसके बाद सगाई की रस्में या तो वीडियो कॉल पर होती थीं या हरप्रीत की फोटो के साथ. रस्मों के बाद सुखदर्शन खुद को बहुत गरीब बताकर और हरप्रीत को विदेश भेजने के लिए भारी कर्ज लेकर, लड़कों के परिवारों से पैसों की डिमांड करती. लड़कों और उनके परिवारों को लगता था कि उनकी शादी पक्की हो गई है, इसलिए वे आसानी से पैसे दे देते थे. कनाडा में बैठी हरप्रीत लड़कों से दवाइयों, बकाया किराए, कॉलेज की फीस आदि के बहाने उनसे पैसे मांगती थी. बाद में या तो हरप्रीत कॉल उठाना बंद कर देती थी या शादी को टालती रहती थी.
अखबार की रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया कि मामला तब उजागर हुआ जब 27 वर्षीय जसदीप सिंह की 10 जुलाई को हरप्रीत कौर नाम की लड़की से ‘मंगनी’ होने जा रही थी. लेकिन यह मंगनी किसी असली लड़की से नहीं, बल्कि उसकी फ्रेम की हुई फोटो से होनी थी. इससे पहले कि रस्म पूरी होती, पुलिस ने होटल पर छापा मार दिया.
दरअसल मां-बेटी की चपेट में जसदीप से पहले 28 वर्षीय राजविंदर सिंह भी था. जिससे जुलाई 2024 में फर्जी मंगनी हुई थी. लेकिन अचानक उसे एक वॉट्सऐप मैसेज में आए एक वॉइस नोट से सच्चाई पता चली. यह मैसेज हरप्रीत की मां ने गलती से उसे भेज दिया था. इसमें पैसों के लेन-देन की बात थी. उसने अपने स्तर पर जानकारी जुटाई तो पता चला कि अब हैरी की सगाई जसदीप से होने जा रही है. इसके बाद उसने सारी जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस के मुताबिक पिछले दो सालों में मां-बेटे के बैंक खातों में कम से कम 1.60 करोड़ रुपये के लेन-देन जांच के घेरे में हैं.
1. राजविंदर सिंह (बठिंडा): जुलाई 2024 में हुई थी सगाई. 18.50 लाख रुपये की ठगी. पैसे देने के लिए जमीन तक बेची.
2. जसदीप सिंह (फैजगढ़, खन्ना शहर): 10 जुलाई को होनी थी सगाई. 18 लाख रुपये मांगे गए थे. 1 लाख रुपये कैश दे चुके थे. दहेज पर 40,000 रुपये खर्च कर चुके थे. सगाई के बाद 6 लाख रुपये और देने वाले थे लेकिन पुलिस के छापे ने बचा लिया.
3. गगनप्रीत सिंह (रायकोट, लुधियाना): इसी साल फरवरी में हुई थी ‘सगाई’. 25 लाख रुपये मांगे गए थे. 8.50 लाख रुपये दे चुके थे. कनाडा में रहने वाली बहन से 6 लाख रुपये और बाकी पैसों के लिए भैंसें बेचीं और अपने चाचा से उधार लिए.
4. कमलजीत सिंह (धर्मकोट, मोगा): जनवरी 2024 में हरप्रीत से कथित सगाई हुई थी. 7.75 लाख रुपये की ठगी. पढ़ाई और दवाइयों के नाम पर पैसे मांगे गए.
5. रूपिंदर सिंह (शाहकोट, जालंधर): 17 लाख रुपये मांगे गए थे. 5.50 लाख रुपये दे चुके थे.
6. गोरा सिंह (मोगा): मई 2023 में हुई थी सगाई. 6 लाख रुपये ठगे गए. शादी के बाद 9 लाख और देने थे.
7. शुद्ध सिंह (माछीवाड़ा): इसी साल 11 जून को हुई थी सगाई. 5 लाख रुपये दे चुके थे.
पुलिस का एक्शनपुलिस ने हरप्रीत की मां सुखदर्शन कौर, उसके भाई मनप्रीत सिंह और उनके साथी अशोक कुमार को ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है. हरप्रीत, जो फिलहाल कनाडा में वर्क परमिट पर है, उसके खिलाफ जल्द ही एक लुकआउट सर्कुलर जारी किया जाएगा.
उधर, अदालत में पेशी के दौरान सुखदर्शन ने एक्सप्रेस को बताया कि उसने कई परिवारों को ठगा है. वह अपनी बेटी को विदेश भेजने के लिए बहुत पैसा खर्च कर चुकी थी और काफी कर्ज में डूबी हुई थी. मजबूरी के चलते यह सब किया.
वीडियो: महिला ने पार्टनर पर किया 'कैजुअली' रेप केस, कोर्ट ने लगाई डांट