The Lallantop

महेश बाबू-राजामौली वाली SSMB29 की पूरी कहानी लीक हो गई

एस. एस. राजामौली और महेश बाबू की SSMB 29 की शूटिंग का अगला शेड्यूल कब शुरू होगा, ये भी पता चल गया है.

Advertisement
post-main-image
राजामौली और महेश बाबू की इस फिल्म का बजट करीब 1000 करोड़ रुपये का है.

Mahesh Babu और SS Rajamouli इन दिनों SSMB 29 में व्यस्त हैं. फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग हो चुकी है. कुछ हिस्से फिल्माए जाने बचे हैं. इस बिग बजट जंगल एडवेंचर फिल्म को लेकर आय दिन कुछ ना कुछ अपडेट आता ही रहता है. बीते दिनों पता चला था कि इसकी स्क्रिप्टिंग को दुरुस्त करने के लिए कुछ दिनों के लिए इसकी शूटिंग रोकी गई है. अब इस 1000 करोड़ी फिल्म की कहानी लीक हो गई है. पता चल गया है कि महेश बाबू फिल्म में किस रोल में नज़र आएंगे.

Advertisement

इस फिल्म में Priyanka Chopra और Prithviraj Sukumaran भी होंगे. पिक्चर की शूटिंग इन दिनों Tanzania में चल रही थी. जहां के लोगों ने मीडिया से बातचीत में शूटिंग के साथ-साथ फिल्म की कहानी को लेकर भी बड़ा अपडेट दे दिया. वहां की मीडिया ने अपनी रिपोर्ट्स में बताया कि अब SSMB 29 का अगला शेड्यूल जुलाई के तीसरे हफ्ते से शुरू होगा.

तनज़ानिया की मीडिया ने फिल्म की कहानी और प्लॉट को लेकर भी रिपोर्ट छापी. जिसमें बताया गया था,

Advertisement

'' 'इंडियाना जोन्स' और अफ्रीका के कुछ एडवेंचर क्लासिक से प्रेरित ये फिल्म एक साहसी एक्सप्लोरर की कहानी होगी. जो अनजान रास्तों से गुज़रते हुए एक बड़े मिशन पर निकलता है. उसका सामना प्रकृति और प्रकृति के कई रहस्यों से होता है. इन सारी चीज़ों से जूझते हुए वो एक लंबे समय से खोए हुए रहस्य को उजागर करता है.''

फिल्म का ये प्लॉट सुनने में जितना एक्साइटिंग लग रहा है, राजामौली इसे बनाने के लिए भी उतने ही उत्साहित हैं. तभी तो वो काफी लंबे समय से इस टॉपिक पर रिसर्च कर रहे थे. महेश बाबू भी इस रोल के लिए कई तरह की ट्रेनिंग कर रहे थे. वैसे तो राजामौली अपनी फिछली फिल्मों पर हर बार कुछ ना कुछ कहते आए हैं. मगर महेश बाबू-राजामौली वाली SSMB29 के बारे में उन्होंने अभी तक कुछ भी नहीं कहा है. जापान में RRR की स्क्रीनिंग के दौरान उन्होंने बस महेश बाबू का ज़िक्र किया था. कहा था,

''उनका नाम महेश बाबू है, वो तेलुगु एक्टर हैं. ऐसा लगता है आप में से बहुत सारे लोग उन्हें जानते हैं. वो बहुत हैंडसम हैं. आशा करता हूं कि हम फिल्म को थोड़ा जल्दी खत्म करें और फिल्म की रिलीज़ के दौरान मैं उन्हें यहां ज़रूर ले आऊंगा. आप सभी से मिलवाऊंगा. आप उन्हें भी बहुत पसंद करेंगे.''

Advertisement

ख़ैर, बीते दिनों रिपोर्ट्स आई थीं कि महेश बाबू इस फिल्म के लिए खुद को बहुत पुश कर रहे हैं. वो फिल्म के सारे स्टंट खुद ही करेंगे. वो फिल्म में बॉडी डबल्स का कम-से-कम इस्तेमाल करना चाहते हैं. ऐसा इसलिए ताकि फिल्म देखते वक्त दर्शकों को इसका रियल इम्पैक्ट महसूस हो. डेक्कन क्रोनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक महेश इस फिल्म के लिए एक सोलो डांस परफॉर्म करने वाले हैं.

वीडियो: राजामौली की SSMB 29 फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है

Advertisement