स्मार्टफोन किसी काम के नहीं रह जाएंगे? जून 2022 में जब Nokia के सीईओ Pekka Lundmark ने ऐसा कहा था तो पढ़कर बड़ा अजीब लगा था. पेक्का लुंडमार्क ने कहा था कि कॉमर्शियल मार्केट में 2030 तक 6जी की एंट्री हो जाएगी और स्मार्टफोन 'कॉमन इंटरफेस' नहीं होंगे. मगर लगता है ऐसा होने में साल 2030 का समय नहीं लगेगा. स्मार्टफोन शायद किसी काम के नहीं रहेंगे, इसकी दूसरी झलक आ गई है.
स्मार्टफोन खत्म होने की दूसरी झलक आ गई है, Meta Ray-Ban Display ग्लासेस लॉन्च हो गए हैं
Meta के सीईओ Mark Zuckerberg ने कल यानी 17 सितंबर को Meta Ray-Ban Display ग्लासेस लॉन्च किए हैं. मेटा ने ग्लासेस के राइट वाले ग्लास में स्क्रीन लगाई है. Meta Ray-Ban Display ग्लासेस की कीमत है 799 डॉलर माने (लगभग Rs. 70,100).


झलक दिखला जा वाला काम किया है Meta ने. दरअसल Meta के सीईओ Mark Zuckerberg ने कल यानी 17 सितंबर को Meta Ray-Ban Display ग्लासेस लॉन्च किए हैं.
चश्में में स्क्रीन लग गई हैMeta Ray-Ban ग्लास तो साल 2023 से ही उपलब्ध हैं मगर अब इनके अंदर Display आ गया है. मेटा ने ग्लासेस के राइट वाले ग्लास में स्क्रीन लगाई है. AR यानी augmented reality की ताकत वाली स्क्रीन पर आपको मैसेज नजर आएंगे. वीडियो कॉल से लेकर गूगल मैप भी इधर ही दिखेगा. फोटो भी नजर आयेगें तो म्यूजिक कंट्रोल भी यहीं से होगा. मेटा AI से पूछे गए सवालों के जवाब भी यहीं फड़फड़ाते नजर आने वाले हैं. WhatsApp मैसेज भी पढ़े जा सकेंगे.
ये सब होगा कलाई में पहने जाने वाले Meta Neural Band से जो बॉक्स के साथ में आने वाला है. अंगूठे और तर्जनी उंगली की मदद से सब कुछ कंट्रोल होगा. जैसे दो बार टैप करने पर वॉयस असिस्टेंट ओपन होगा तो कलाई तो ट्विस्ट करने पर म्यूजिक कंट्रोल होगा.
ये भी पढ़ें: iPhone के लिए आया जबरदस्त अपडेट, सब पारदर्शी होगा तो रिंगटोन का भी बंदोबस्त हो गया है
टेक्स्ट मैसेज का जवाब भी आडियो रिकॉर्ड करके दिया जा सकता है. साल के आखिर तक रिस्ट बैंड को एक कमाल का फीचर और मिलेगा. आप हाथ से हवा में जो भी लिखेंगे, उसको समझ कर टेक्स्ट में बदल देगा. कुछ समय बाद कई और फीचर्स और मिलेंगे. Meta Ray-Ban Display ग्लासेस की कीमत है 799 डॉलर माने (लगभग Rs. 70,100). 30 सितंबर से अमेरिका में और अगले साल से दुनिया के कई देशों में उपलब्ध होगा.
आपके मन में तीसरा सवाल होगा. दूसरी झलक क्यों कहा था. दरअसल पहली झलक तो साल 2023 में ही मिल गई थी जब Meta Ray-Ban स्मार्ट ग्लास मार्केट में आया था. दुनिया को देखने का नया इस्टाइल यहीं से स्टार्ट हुआ था. इसके लेफ्ट साइड में फिट कैमरे से आप छोटे वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और इसे वहीं से इंस्टा पर अपलोड भी कर सकते हैं.
कॉल उठाने का जुगाड़ भी कानों के पास ही उपलब्ध है. अब सब दिखाई भी देगा.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ का बड़ा इंटरव्यू, उमर खालिद से लेकर अयोध्या तक पर खुलकर बोले