The Lallantop

ये ऐप आपको पचहत्तर भाषाएं सिखाकर हवा में टांग देंगे

जो भाषा सीखेंगे, उसी में हमको बाद में थैंक यू बोल देना.

Advertisement
post-main-image
नई भाषा सीखना कोई मुश्किल नहीं है. (Image-pexels)

एक बार एक भारतीय होटल में दो अंग्रेज पहुंचे और उन्होंने अपनी भाषा में कहा 'Two cups of tea, please' मतलब दो कप चाय दीजिए. लेकिन होटल में काम करने वाले भैया को लगा कि अंग्रेज ने 'तू कपटी' बोला. फिर क्या कूट दिया उन्होंने अंग्रेजों को. अब आप इस कहानी को भले सही नहीं मानें, लेकिन एक बात तो आप भी मानेंगे कि कई बार भाषा की वजह से गफलत हो जाती है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंसान से इंसान को जोड़े रखने के लिए भाषा सबसे जरूरी चीज़ है. बात चाहे अपनों से करनी हो या दूसरे देश में बैठे किसी व्यक्ति से. एक अदद कॉमन लैंग्वेज के बिना काम थोड़ा मुश्किल हो जाता है. वैसे गूगल ने इस काम को थोड़ा आसान बना दिया है. लेकिन तब क्या हो जब गूगल काम न करे? मतलब स्मार्टफोन फुस्स हो जाए या इंटरनेट भांजी मार ले. बढ़िया तरीका ये रहेगा कि अपने काम आने वाली भाषा सीख ली जाए. नई भाषा सीखना कोई मुश्किल नहीं है, लेकिन आपको जरूरत पड़ेगी एक टीचर की. और ऐसा मॉडर्न टीचर आपको फोन पर ही मिल जाए तो?

मॉडर्न टीचर आपको मिलेगा ऐप की शक्ल में. अब आपको अपने काम के चक्कर में कोई नई भाषा सीखनी हो या फिर दोस्तों के सामने स्टाइल मारने के लिए. हमारे बताए ऐप्स (Language Learning Apps) आपकी खूब मदद करेंगे, वो भी एकदम फ्री में.

Advertisement
Duolingo

आप कहेंगे कि Duolingo से क्यों स्टार्ट करना. तो जनाब जब रजनी सर सामने हों तो पहले बात उनकी. बाकी सब पीछे-पीछे चले आएंगे. Duolingo को भाषाएं सिखाने वाले ऐप्स का रजनीकान्त ही समझ लीजिए. छोटा अ आम का या फिर A फॉर ऐपल, मतलब एकदम जीरो से नई भाषा का ज्ञान आपको इस ऐप पर मिलेगा. दुनिया भर की 37 से ज्यादा भाषाएं इस ऐप पर मौजूद हैं. कमाल बात ये है कि आप एक से ज्यादा भाषाएं एक साथ सीख सकते हैं. ऐप हर भाषा को बेसिक से सिखाते हुए एडवांस बोले तो टॉप लेवल पर ले जाता है.

आपको बोरियत न हो इसलिए सिखाने के तरीके भी बड़े सहज हैं जैसे ग्राफिक्स के जरिए या छोटी-छोटी कहानियों के साथ.आप सीखते-सीखते कुछ भूल गए तो वापस जाकर दोहराने का ऑप्शन भी मिल जाएगा. वो कहते हैं न प्रैक्टिस मेक्स अ पर्सन परफेक्ट, बिल्कुल वैसे ही. आपको लगेगा मैन होता है, पर्सन नहीं. पहले शायद मैं भी यही लिखता. पर मैं जेंडर न्यूट्रल होना सीख रहा हूं. इसलिए पर्सन.

ऐप पर उपलब्ध कॉन्टेंट एक दम टॉप-ओ-टॉप है. आप कितना सीख लिए उसको जानने के लिए टेस्ट बोले तो परीक्षा का भी इंतजाम है मामू. एक बात जो हमें बड़ी सुविधाजनक लगी वो ये कि ऐप मोबाइल से लेकर लैपटॉप और आइपैड सब पर चलता है. कहने का मतलब चलते -चलते सीखना है तो मोबाइल और क्लास रूम वाली फील लेनी है तो लैपटॉप.

Advertisement
Duolingo

Memrise

बिना गुरु के ज्ञान नहीं मिलता. कहने का तात्पर्य आजकल भले क्लासरूम ऑनलाइन हो गए हैं और टीचर कि जगह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने ले ली हो, लेकिन मास्टर साब से पढ़ने के अपने अलग फायदे हैं. और यही आनंद मिलेगा आपको Memrise के साथ. झमाझम टाइप के कार्ड और क्विज की जगह ऐप आपको एकदम जीवंत तरीके से नई-नई भाषाएं सीखने में मदद करता है. ऐप के अंदर कई सारे टीचर्स/स्पीकर्स होते हैं जो बताते हैं कि आपको बोलना कैसे है. आप चाहें तो उनसे बात भी कर सकते हैं. ऐप रोजमर्रा के काम में आने वाले शब्दों और कहावतों के साथ सीखने पर जोर देता है. जैसे क्लास में टीचर ध्यान रखते हैं कि आप मस्ती मार रहे या सच में पढ़ाई कर रहे,मतलब टेस्ट लेते रहते हैं. वैसे ही ऐप भी आपके टेस्ट लेकर बताता है कि कितना सीख लिए हो गुरु.

Memrise
Mondly

अब 'श' को 'स' और Iron Man को आयरन मैन बोलने वालों कि कोई कमी नहीं. कहने का मतलब शब्दों के सही उच्चारण कि दिक्कत तो ज्यादातर के साथ होती है, हमको भी है. वैसे ये कोई विकार नहीं है ऐसा हमारे संपादक कहते हैं. फिर भी आपका मन है कि आपका उच्चारण सही हो जाए और साथ में नई भाषाएं भी सीख ली जाएं तो आपको Mondly ऐप का रुख करना चाहिए. एक-एक शब्द में सिखाने कि जगह ऐप वाक्यों के जरिए आपको नई भाषा सीखने में मदद करता है. एक बार में दो-चार शब्द तो आप निपटा ही लोगे. चैट बोट बोले तो  ऐप के अंदर बात करने का जुगाड़. इस तरीके से आप रियल टाइम में प्रैक्टिस तो कर ही सकते हैं, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आपके गलत और सही उच्चारण का भी बखूबी ध्यान रखता है. 33 से ऊपर भाषाएं आप इस ऐप पर सीख सकते हैं मतलब पास होने लायक नंबर का जुगाड़ तो पक्का है.

Mondly

 
Babbel

अब कोरोना के बायो बबल का फुग्गा भले ना फूटे लेकिन भाषा के बबल को तो Babbel ऐप के जरिए फोड़ा जा सकता है. नई-नई भाषाएं सीखने के लिए Babbel ऐप जाना पहचाना नाम है. ऐप का यूजर इंटेरफेस बहुत सरल सा है और आप 13 से ऊपर भाषाएं सीख सकते हैं. रट्टा मारकर सिखाने कि जगह ऐप इस बात पर जोर देता है कि आप जिस देश कि भाषा सीख रहे, उसके आचार-विचार, रहन-सहन, को समझते हुए आगे बढ़ें. ऐप पूरी तरफ मुफ़्त है लेकिन आपको एकदम एक्सपर्ट टाइप बनना है तो पेड वर्जन भी लिया जा सकता है. पेड वर्जन के साथ आपको लाइव क्लासेस और टीचर का सपोर्ट भी मिलेगा.
वैसे ऐप्स कि कोई कमी नहीं है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई सा भी ऐप चुन सकते हैं. और हां जब कोई नई भाषा सीखें तो उसी भाषा में हमको Guten Tag (Good day) या Hallo (Hello) बोलना मत भूलिएगा. देखिए थोड़ी जर्मन तो हमने भी सीख ली.

वीडियो: गूगल अकाउंट हमेशा के लिए उड़ाने का झमाझम तरीका

Advertisement