AI पिछले दो सालों में बड़ी जोर से आई. ऐसा लगा कि इसके आने से जीवन में आसानी होगी मगर हुआ इसका उल्टा है. स्पेशली वीडियो और इमेज वाले विभाग में इसका असर उल्टा हुआ है. AI से बने वीडियो असल वीडियो जैसे दिखते हैं और तस्वीरों का तो क्या ही कहना. असली और AI से बनी इमेज में अंतर करना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है. रही सही कसर Nano Banana ने पूरी कर दी है. गूगल का नया इमेज एडिटिंग टूल जो पिछले तीन दिन से सोशल मीडिया पर भौकाल मचाए हुए है. हमें लगा इस केले का छिलका उतारना चाहिए.
Google के 'नैनो केला' में ऐसा भी क्या है जो हर कोई इसके छिलके उतारने में लगा है
Nano Banana गूगल का नया इमेज एडिटिंग टूल है जिसके बारे में खुद सीईओ सुंदर पिचाई ने एक्स पर पोस्ट करके बताया. टूल की मदद से आप एकदम वास्तविक दिखने वाली इमेज जनरेट कर सकते हैं. नैनो बनाना का एक और कमाल का फीचर 'डिजाइन मिक्सिंग' है


दरअसल Nano Banana गूगल का नया इमेज एडिटिंग टूल है जिसके बारे में खुद सीईओ सुंदर पिचाई ने एक्स पर पोस्ट करके बताया. पोस्ट में उन्होंने तीन बनाना की तस्वीर लगाई. जब तक दुनिया इस पर बातें बनाना स्टार्ट करती, तब तक उन्होंने दूसरी पोस्ट में इसके बारे में सभी को बता दिया.
Nano Banana से क्या बनानाNano Banana को गूगल की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टीम 'गूगल डीपमाइंड' ने डेवलप किया है. ये कंपनी के Gemini App के अंदर मिलने वाला है. टूल की मदद से आप एकदम वास्तविक दिखने वाली इमेज जनरेट कर सकते हैं. कई बार यूजर्स को शिकायत रहती थी कि AI से बनाई गई तस्वीरें या एडिट की गई तस्वीरें असली जैसी नहीं लगतीं, खासकर चेहरे. नैनो बनाना ऐप की मदद से आप अपने फोटो में हेयरस्टाइल बदल सकते हैं. चाहें तो अपने पालतू जानवर को तस्वीर में कोई कॉस्ट्यूम पहना सकते हैं. उदाहरण के लिए सुंदर पिचाई के कुत्ते Jeffree की तस्वीरें जो उन्होंने पोस्ट की थीं. इसमें जैफरी जी कभी समुंदर में सर्फिंग कर रहे तो कभी शेफ बने नजर आ रहे हैं.
नैनो बनाना को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को जेमिनी ऐप में अपनी तस्वीर अपलोड करनी होगी. फिर आपको एक प्रॉम्प्ट में यह बताना होगा कि तस्वीर में आप क्या बदलाव चाहते हैं. इसके बाद नैनो बनाना तस्वीर को एडिट करता है, लेकिन चेहरे के हावभाव और स्किन टोन को वैसा ही रखता है. माने कपड़ों से लेकर चश्मा तक और बैकग्राउन्ड तो बदल जाएगा मगर चेहरा वही रहेगा. टूल कई तरह की तस्वीरों को भी एक साथ जोड़ सकता है. मतलब कि आप दो अलग तस्वीरों को मिलाकर एक तस्वीर बना सकते हैं, जो देखने में एकदम असली लगती है.

नैनो बनाना का एक और कमाल का फीचर 'डिजाइन मिक्सिंग' है. इसका इस्तेमाल करके आप तस्वीर के टेक्सचर या स्टाइल को दूसरी तस्वीर पर चिपका सकते हैं. मसलन, अगर आपको किसी तस्वीर में नजर आ रहे फूलों का पैटर्न अच्छा लगा तो उसे आप अपनी तस्वीर के कपड़ों पर लगा सकते हैं. कहने का मतलब क्रिएटिविटी प्रो मैक्स का पूरा प्रबंध हो गया है.
पब्लिक भी इस केले पर खूब फिसल रही है. मतलब जिसे देखो वही इस टूल की मदद से तस्वीरें बना रहा है. आपने इसको इस्तेमाल किया क्या? अगर हां तो बताइए जरा आपने क्या बनाया और क्या बनाना.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: ट्रंप के टैरिफ के लिए कितनी तैयार है मोदी सरकार? इंडियन इकॉनमी पर क्या असर पड़ेगा?