The Lallantop
Logo

एलन मस्क का स्टरलिंक प्रोजेक्ट क्या है?: Ep 48

साइंसकारी के इस एपिसोड में आप सुनेंगे एलन मस्क के प्रोजेक्ट स्टारलिंक के बारे में. ये एक सैटेलाइट इंटरनेट प्रोजेक्ट है. एपिसोड में जानिए कि इसके ज़रिए किस प्रकार एलन मस्क तेज़ इंटरनेट देने का दावा कर रहे हैं. स्टारलिंक के लिए स्पेसएक्स ने कई उपग्रहों को एक साथ लांच किया. जानिए कैसे इसके बाद एलन मस्क की स्पेसएक्स ने भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो का रिकॉर्ड तोड़ा. इसके अलावा एपिसोड में आप जानेंगे कि ऑप्टिकल फाइबर केबल के ज़रिए हम कैसे इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. जानिए इंटरनेट पहुंचाने वाले पृथ्वी के आस पास चक्कर लगाते सैटेलाइट क्यों सुदूर इलाकों में स्लो स्पीड इंटरनेट पहुंचा पाते हैं

Advertisement

साइंसकारी के इस पॉडकास्ट में आप स्पेसएक्स के सैटेलाइट इंटरनेट प्रोजेक्ट स्टरलिंक के बारे में जानेंगे. स्पेसएक्स ने निचली पृथ्वी की कक्षा में 143 उपग्रह लॉन्च किए थे जो की सर्वाधिक संख्या का रिकार्ड था. एक बार में सबसे ज़्यादा उपग्रहों को पृथ्वी की निचली कक्षा में भेजने का रिकॉर्ड पहले इसरो के पास था.

Advertisement

साइंसकारी के इस एपिसोड में जानिए कि स्पेसएक्स इतने सारे उपग्रह क्यों लॉन्च कर रहा है. एलन मस्क का सैटेलाइट इंटरनेट प्रोजेक्ट स्टारलिंक क्या है. स्टारलिंक वैश्विक निम्न विलंबता इंटरनेट कैसे प्रदान करेगा. साथ ही जानिए कि दुनिया की बाकी स्पेस एजेंसीयों के मुक़ाबले स्पेसएक्स को अंतरिक्ष के ये मिशन क्यों सस्ते पड़ते हैं. 

Advertisement
Advertisement