The Lallantop
Advertisement

रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नए नियम जारी किए, नॉन-आधार वालों का क्या होगा?

1 जुलाई से IRCTC वेबसाइट/ऐप के जरिए तत्काल टिकट बुक करने के लिए IRCTC अकाउंट का आधार का लिंक होना जरूरी है. इसके अलावा 15 जुलाई से ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए आधार OTP वेरिफिकेशन चालू हो जाएगा.

Advertisement
Jaipur Diesel Theft, Diesel, Jaipur, Jaipur Police
तत्काल टिकट के लिए आधार कार्ड अनिवार्य. (India Today)
pic
मौ. जिशान
11 जून 2025 (Published: 12:19 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय रेलवे ने आगामी 1 जुलाई 2025 से इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए नया नियम लागू किया है. IRCTC से तत्काल टिकट बुक करने के लिए अब आधार वेरिफिकेशन जरूरी हो गया है. इसका मतलब है कि अब केवल वही लोग तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे जिनका आधार IRCTC अकाउंट से लिंक होगा.

इसके अलावा 15 जुलाई 2025 से आधार बेस्ड OTP (वन-टाइम पासवर्ड) ऑथेंटिकेशन भी लागू किया जाएगा. इसका मकसद तत्काल टिकटों की बुकिंग में पारदर्शिता लाना और असली यात्रियों को तरजीह देना है.

आधार यूजर्स के लिए क्या बदलेगा?

पीआईबी की प्रेस रिलीज के मुताबिक, 1 जुलाई से IRCTC वेबसाइट/ऐप के जरिए तत्काल टिकट बुक करने के लिए IRCTC अकाउंट का आधार का लिंक होना जरूरी है. इसके अलावा 15 जुलाई से ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए आधार OTP वेरिफिकेशन चालू हो जाएगा. आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे कंफर्म करना होगा. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि बॉट्स या अवैध तरीके से टिकट बुक करने के मामलों पर रोक लगाई जा सके.

गैर-आधार यूजर्स का क्या होगा?

अगर आपने अभी तक अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक नहीं किया है, तो चिंता की कोई बात नहीं है. 15 जुलाई 2025 से पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) काउंटर और अधिकृत एजेंट्स के जरिए टिकट बुक कराने के लिए भी OTP वेरिफिकेशन किया जाएगा.

अगर आप PRS काउंटर से टिकट बुक करने जा रहे हैं, तो आपको बुकिंग के समय अपना मोबाइल नंबर देना होगा और उस पर OTP भेजा जाएगा. बुकिंग के समय जो मोबाइल नंबर दिया जाएगा, उसी पर OTP आएगा ताकि किसी भी तरह की धोखाधड़ी ना हो.

एजेंट्स के लिए नई शर्तें

अधिकृत टिकट एजेंट्स के लिए भी नई शर्तें लागू की गई हैं. अब एजेंट तत्काल टिकटों की बुकिंग विंडो खुलने के शुरुआती 30 मिनट के दौरान तत्काल टिकट बुक नहीं कर सकेंगे.

AC क्लास के लिए यह समय सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक और Non-AC क्लास के लिए सुबह 11:00 से 11:30 बजे तक होगा. अभी तक बड़े पैमाने पर बुकिंग की वजह से आम यात्रियों के लिए तत्काल टिकट मिलने में मुश्किल आती है.

सरकार का मकसद

रेल मंत्रालय ने इस कदम को पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उठाया है. रेलवे का कहना है कि ये बदलाव आम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे हैं, ताकि वे आसानी से और बिना किसी रुकावट के तत्काल टिकट बुक कर सकें. रेल मंत्रालय ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने IRCTC प्रोफाइल को आधार से लिंक कर लें, ताकि भविष्य में कोई परेशानी ना हो.

वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेशों में पाकिस्तान की पोल खोलकर लौटा डेलिगेशन, PM ने किया स्वागत

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement