Apple के फैन और iPhone के दीवानों के लिए इस बार वाकई खुशखबरी है. 'Awe Dropping' इवेंट में iPhone 17 सीरीज लॉन्च की. नया iPhone 17 Air मार्केट में उतारा तो प्रो सीरीज के डिजाइन में भी बदलाव कर दिया है. iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में अब यूजर्स को नया डिजाइन देखने को मिलेगा. हालांकि ये डिजाइन लॉन्च से एक दिन पहले ही लीक हो गया था जब कवर और बैक केस बनाने वाली कंपनियां Spigen और Pitaka ने इसके कवर अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिए थे.
iPhone 17 Pro: नया लुक और नए फीचर्स, सिर्फ डिजाइन ही नहीं इस बार सब कुछ अपग्रेडेड
iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max का बैक पैनल अब बॉक्स डिजाइन वाला हो गया है. कंपनी ने तीनों कैमरे के साथ लगे सेंसर्स को सरकाकर एकदम कोने में भेज दिया है. कुछ कुछ गूगल पिक्सल के माफिक. बाकी क्या बदला, वो भी जान लीजिए.


iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max का बैक पैनल अब बॉक्स डिजाइन वाला हो गया है. कंपनी ने तीनों कैमरे के साथ लगे सेंसर्स को सरकाकर एकदम कोने में भेज दिया है. कुछ कुछ गूगल पिक्सल के माफिक. बाकी क्या बदला, वो भी जान लीजिए.
Pro यो ब्रोएप्पल के लिए प्रो सीरीज हमेशा से ही उसकी ताकत दिखाने का सबसे बड़ा तरीका रहा है. कंपनी ने इसी परंपरा प्रतिष्ठा और अनुशासन को बरकरार रखा है. दोनों ही डिवाइस के अंदर ताकतवर A19 Pro चिपसेट लगी हुई है. कंपनी का दावा है कि ये चिप MacBook Pro जितनी पावरफुल है. इसके साथ वायरलेस कनेक्टिविटी को भी बड़ा अपग्रेड मिला है. N1 नेटवर्क चिप की वजह से वाईफाई 7 और लेटेस्ट ब्लूटूथ 6 का सपोर्ट मिलने वाला है. माने स्पीड और परफ़ोर्मेंस प्रो लेवल का मिलेगा.
प्रो मॉडल में कंपनी ने वैपर चेम्बर को और बेहतर किया है. thermal management सिस्टम अपग्रेड होने का मतलब है कि चाहे कितनी भी देर गेम खेलो या यूट्यूब पर GITN के लंबे-लंबे एपिसोड, फोन गरम नहीं होने वाला.
कैमरा असेंबलीप्रो मॉडल के तीनों ही कैमरे इस बार 48 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आते हैं. टेलीफ़ोटो कैमरा का रीच इस बार और बढ़ गया है. चल बेटा सेल्फ़ी के लिए Center Stage front camera मिलने वाला है जो अपने साथ AI की ताकत लेकर आता है. माने जो सेल्फ़ी में आपके साथ तीन और लोग हैं तो आपको अपनी कलाई को घुमने और फोन को लैंडस्केप में करने की जरूरत नहीं. कैमरा खुद से सब सेट कर लेगा.
प्रो मॉडल है तो वीडियो की बात करना बनता है. फोटू के गेम में भले एप्पल, एंड्रॉयड फ्लैग्शिप से पिछड़ रहा हो मगर वीडियो में आज भी उसका कोई मुकाबला नहीं. प्रो मॉडल में Dolby Vision HDR, 4K120 और ProRes Log जैसे फीचर मिलने वाले हैं. माने कि अगर आप आपने आईफोन को एक प्रोफेशनल कैमरे की तरह इस्तेमाल करते हैं तो आपकी प्रो मैक्स मौजा ही मौजा.
प्रो कीमतApple iPhone 17 Pro का 256 जीबी वाला बेस मॉडल भारत में 134900 रुपये का मिलेगा जो पिछले साल के दाम से मोटा-माटी 5 हजार ज्यादा है. iPhone 17 Pro Max का दाम भी कुछ 5 हजार रुपये बढ़ गया है. 256 जीबी बेस मॉडल के लिए आपको 149900 रुपये खर्च करने होंगे. फोन 19 सितंबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्द होंगे.
अगर जो आपको लग रहा हो कि हमने बैटरी और Apple intelligence की चर्चा क्यों नहीं की तो भईया ऐप्पल बैटरी के बारे में कभी बताता नहीं तो अपन भी कुछ नहीं कहते. हां प्रो मॉडल में स्पेशली मैक्स में बैटरी मैक्स लेवल तक चलती है, वो बता देते हैं. रही बात Apple intelligence की तो कंपनी ने intelligent बनते हुए इसके ऊपर कुछ नहीं कहा.
अच्छा किया. जब आएगा तब बात करेंगे
वीडियो: राजधानी: क्या वसुंधरा राजे की राजस्थान की सत्ता में वापसी होने वाली है?