एक जानी-पहचानी कहावत है 'नेकी कर दरिया में डाल'. अगर इस कहावत को आज के जमाने में कहें तो कुछ भी कर और इंस्टा रील (instagram) पर डाल. कम से कम भारत में तो ऐसा कह ही सकते हैं, क्योंकि यहां रील का रौला है. क्या आम और क्या खास सब रील-रील कर रहे. कई लोगों का तो पूरा दिन इंस्टा पर उंगलियां फिराते हुए गुजर जा रहा. एक शब्द में कहें तो मनोरंजन से लेकर कम्युनिकेशन इसी ऐप पर हो रहा है. ऐसे में रोजमर्रा के अपॉइंटमेंट, जैसे डॉक्टर विजिट या पार्लर जाना कैसे अछूता रहता. इंस्टा ने इसका भी माकूल इंतजाम (Appointments on Instagram) कर दिया है.
'Appointments on Instagram': अब इंस्टा पर बजेगी हर बुकिंग/अपॉइंटमेंट की घंटी
Meta के मालिकाना हक वाला Instagram एक नया फीचर लेकर आया है. "Appointments on Instagram" बोले तो आप चाहे सैलून चलाते हों या डोले-शोले वाली दुकान मतलब जिम. चाहे आप किसी रेस्टोरेंट के मालिक हों या फिर कंसल्टेंट. नया फीचर आपको आपके नए कस्टमर से जुड़ने में मदद करेगा तो पुराने कस्टमर्स का भी पूरा खयाल रखेगा.

मेटा के मालिकाना हक वाला इंस्टाग्राम एक नया फीचर लेकर आया है."Appointments on Instagram" बोले तो आप चाहे सैलून चलाते हों या डोले-शोले वाली दुकान, मतलब जिम. चाहे आप किसी रेस्टोरेंट के मालिक हों या फिर कंसल्टेंट. नया फीचर आपको आपके नए कस्टमर से जुड़ने में मदद करेगा तो पुराने कस्टमर्स का भी पूरा ख्याल रखेगा.
"Appointments on Instagram" मतलब एक किस्म का कैलेंडर. इधर आपने एंट्री मारी, उधर आपके कस्टमर को इसका संदेश मिलेगा. अब आपके मन में सवाल होगा, भाई इंस्टा पर कैसे पता चलेगा. जवाब है नोटिफिकेशन और डायरेक्ट मैसेज (DM).
नए फीचर का तिया-पांचा समझ लिया. अब जरा स्टेप बाई स्टेप इसको सेट करने का तरीका भी जान लीजिए.
# सबसे पहले आपको अपने इंस्टा अकाउंट को बिजनेस अकाउंट में बदलना होगा.
# इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा. प्रोफ़ाइल में टप्पा मारते ही एकदम निच्चु ये ऑप्शन नजर आ जाएगा.
# इस ऑप्शन पर सिर्फ टैप करना होता है और उसके बाद यूजर अकाउंट, बिजनेस अकाउंट में बदल जाता है.
# “Appointments on Instagram” का फीचर बिजनेस अकाउंट से चलेगा जिससे इंस्टा को ये समझने में आसानी हो कि मैसेज या नोटिफिकेशन एक असली बिजनेस से किया गया है.
# इतना करने के बाद आपको इंस्टा मैसेज या DM में आना होगा.
# यहां "Appointments" का ऑप्शन मिल जाएगा.
# अपॉइंटमेंट की तारीख सिलेक्ट करने के बाद आपको इससे जुड़े बाकी डिटेल्स, मसलन Title, Date, Time वगैरा भरना होगा. ये वन टाइम प्रोसेस है.
# इसके बाद कस्टमर का इंस्टा आईडी और काम खत्म.
# तारीख और समय की खबर आपके कस्टमर को लग जाएगी.
नया फीचर यूजर्स को बुकिंग और अपॉइंटमेंट से जुड़ी तमाम जानकारी एक ही जगह पर देखने की सुविधा मुहैया करवाता है. साफ है कि इंस्टाग्राम अपने आप को एक फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप तक महदूद नहीं रखना चाहता. इंस्टा बिजनेस पिछले कुछ सालों में बहुत तेजी से बढ़ा है और इसका एक्सपीरियंस मक्खन रखने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता.
वीडियो: इंस्टाग्राम पर 2023 में कौन-कौन से फीचर आने वाले हैं?