The Lallantop

वॉट्सऐप पर खरीदारी कैसे करनी है, पूरा तिया पांचा समझ लीजिए

ये भी जानिए, वॉट्सऐप पर अपनी दुकान कैसे खोल सकते हैं

Advertisement
post-main-image
वॉट्सऐप पर सामान खरीदने और बेचने का सिस्टम जोर पकड़ने लगा है. इसमें कई फीचर भी कंपनी ने जोड़े हैं.
बदलते वक़्त के साथ ऑनलाइन खरीदारी का तरीका भी बदल रहा है. ई-कॉमर्स वेबसाइट से निकलकर रिटेल बिज़नेस अब फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फल-फूल रहे हैं. इसी कड़ी में वॉट्सऐप भी शामिल है, जहां इस शॉपिंग को आसान बनाने के लिए फीचर तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं. वॉट्सऐप से खरीदारी करना अब बड़ा आसान हो गया है. तो आज हम जानेंगे कि वॉट्सऐप पर बिकने वाला कोई भी सामान कैसे खरीदना है. और साथ ही ये भी कि वॉट्सऐप पर अपनी दुकान कैसे लगानी है.
वॉट्सऐप पर खरीदारी कैसे करनी है?
*सबसे पहले आपको वॉट्सऐप बिज़नेस अकाउंट खोलना होगा, जिससे खरीदारी करनी है. आपके अड़ोस-पड़ोस के या दूसरे दुकानदारों के बिज़नेस अकाउंट नॉर्मल वॉट्सऐप अकाउंट जैसे ही मालूम पड़ते हैं, मगर जो नामी-गिरामी बिज़नेस हैं, उनके सामने एक वेरीफिकेशन वाला टिक लगा हुआ मिलेगा.
*अगर कोई यहां सामान बेच रहा है तो उसके नाम के आगे एक शॉपिंग बटन मिलेगा. ये बटन दबाने पर इनका catalogue (कैटलॉग) खुल जाएगा, यानी कि इनके सारे प्रोडक्ट सामने आ जाएंगे. आप बिज़नेस के नाम पर टैप करके भी कैटलॉग को ढूंढकर खोल सकते हैं.
Whatsapp Shopping 1
वॉट्सऐप पर सामान कुछ ऐसे नजर आएगा.

*अब आपको जो भी चीजें खरीदनी हैं, उन पर टैप करना है. इन्हें cart (कार्ट) में ऐड कर लेना है. सारे आइटम ऐड होने के बाद आप इस पूरी लिस्ट को एक मैसेज की तरह बिज़नेस को भेज सकते हैं.
*आपको और दुकानदार दोनों को ही पता चल जाएगा कि टोटल सामान कितने रुपए का हुआ. इसके बाद तो वॉट्सऐप पर UPI पेमेंट का भी सिस्टम है, तो पेमेंट भी इधर ही हो सकता है.
Whatsapp Shopping 2
और इस तरह आप सामान का ऑर्डर दे सकते हैं.

शॉपिंग के लिए कौन से फीचर जोड़े वॉट्सऐप ने?
वॉट्सऐप काफ़ी टाइम से अपने आपको एक शॉपिंग प्लेटफॉर्म में ट्रांसफ़ॉर्म कर रहा है. इसके लिए ये धीरे-धीरे नए फीचर जोड़ता जा रहा है. सबसे पहले आया “वॉट्सऐप बिजनेस” ऐप, जहां बिज़नेस कस्टमर सर्विस के लिए अकाउंट बनाए गए. फ़िर इसमें कैटलॉग का फीचर जोड़ा गया, ताकि सामान बेचने वाले अपने प्रोडक्ट्स को लिस्ट कर सकें.
फ़िर इस कैटलॉग तक आसानी से पहुंचने के लिए वॉट्सऐप ने बिज़नेस अकाउंट के नाम के आगे एक शॉपिंग बटन दे दिया. अभी इसने नया कार्ट फीचर जोड़ा है. इसकी मदद से अब कस्टमर एक-एक आइटम गिनाने के बजाय बिल्कुल एक वेबसाइट की तरह एकसाथ सारे प्रोडक्ट्स एक झोले में भरकर दुकानदार को बता सकते हैं.
वॉट्सऐप पर अपनी दुकान कैसे खोलें?
अगर आपकी भी कोई दुकान है, और आप वॉट्सऐप पर सामान बेचना चाहते हैं तो आपको वॉट्सऐप बिजनेस ऐप पर अकाउंट बनाना होगा. ये सलेक्ट करना होगा कि आप किस टाइप की दुकान चलाते हैं. उसके बाद अपनी दुकान का नाम और पिक्चर डालने के बाद आपको कैटलॉग भी बनाना होगा.
Make Catalogue
वॉट्सऐप बिज़नेस ऐप पर इस तरह से सामान ऐड किया जाता है.

इसके बाद एक-एक करके अपने सामान की फ़ोटो और रेट डाल देने हैं. बस. अगर आप चाहें तो अपने बनाए हुए कैटलॉग का लिंक  दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर कर सकते हैं. और बस, कमाई शुरू.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement