कई iPhone यूजर्स को लगता है कि उनका डिवाइस तो वायरस फ्री है. मालवेयर इसके अंदर घुस ही नहीं सकता. क्लोज ऑपरेटिंग सिस्टम है तो वायरस के लिए दरवाजा बंद रहेगा. ऐसा लगने के पीछे की वजह शायद MacBook का होना हो सकता है. क्योंकि उसमें एंटी-वायरस जैसी चीज की जरूरत नहीं होती है. मगर iPhone के लिए ऐसा कहना शायद ठीक नहीं होगा. आपके आईफोन में मालवेयर हो सकता है. और इसके लिए किसी बहुत महंगे और उन्नत सिस्टम की भी जरूरत नहीं.
वायरस फ्री नहीं है iPhone, ये संकेत दिखें तो तुरंत बैकअप फॉर्मेट करें
हम आपको कुछ ऐसे लक्षण बताते हैं जिनसे आपको अंदाजा हो जाएगा कि कुछ तो गड़बड़ है दया (Could Your iPhone Have Malware). माने आपके प्यारे-दुलारे आईफोन में मालवेयर ने अपना रास्ता बना लिया है.


हम आपको कुछ ऐसे लक्षण बताते हैं जिससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि ‘कुछ तो गड़बड़ है दया’. माने आपके प्यारे-दुलारे आईफोन में मालवेयर ने अपना रास्ता बना लिया है.
Pop-Up का फव्वाराअगर अचानक से किसी ऐप में विज्ञापनों का फव्वारा फूट रहा है तो समझ लीजिए कि कुछ तो हुआ है और कुछ होने वाला है. विज्ञापन वाला फव्वारा बिन ऐप्स के भी स्क्रीन पर आ सकता है. क्लिक किया तो बस... इसे तकनीक की भाषा में adware कहते हैं.
आपके iCloud अकाउंट में कोई सर्विस या सब्सक्रिप्शन बिना आपके जाने जुड़ गया है तो ये भी मालवेयर या वायरस का संकेत है. उदाहरण के लिए, आपने कोई ऐप का सब्सक्रिप्शन बेस प्लान के हिसाब से लिया और उसमें अपने आप कोई और प्लान जुड़ गया तो समझ जाइए. इसलिए आईक्लाउड बैलेंस पर नजर रखना जरूरी है.
बैटरी फुर्र हो जानाफोन का इस्तेमाल करते-करते आपको अंदाजा हो जाता है कि बैटरी कितनी देर चलेगी. अब अगर ऐसा नहीं हो रहा, मतलब बैटरी चंद घंटों या मिनटों में फुर्र हो जा रही तो ये वायरस अंकल के अंदर होने का संकेत है. शायद हैकर बैकग्राउन्ड में कोई ऐप रन कर रहा है या फिर आपकी ट्रैकिंग हो रही है.
फोन पर रोटी सिक रहीचार्जिंग के दौरान या बहुत देर तक लगातार इस्तेमाल के बाद उसका थोड़ा गरम होना नॉर्मल है. मगर बिना किसी वजह के आपका फोन आग का गोला हो रहा तो गड़बड़ी का संकेत समझ लीजिए. फोन जेब में पड़ा है, मगर उसकी गर्मी आपकी स्किन तक पहुंच रही तो फोन के अंदर कुछ चल रहा है. इसी तरीके से फोन की स्पीड अचानक से कम होना, माने ऐप्स ओपन होने में टाइम लगना भी वायरस होने का संकेत है.
आप ऐसी जगह खड़े हैं जहां नेटवर्क की पूरी डंडी आ रही हैं, मगर कॉल नहीं लग रहा या कॉल ड्रॉप हो रहा तो इसे नॉर्मल समझने की गलती मत कीजिए. मतलब जो ऐसा एक-दो बार हो तो कोई बात नहीं. मगर लगातार ऐसा होना वायरस होने का संकेत हो सकता है.
इन सारे लक्षणों में से अगर कोई आपके फोन में नजर आता है तो उसे हल्के में मत लीजिए. पहली फुरसत में फोन को बिना बैकअप लिए फॉर्मेट कीजिए. बैकअप लेकर फॉर्मेट करने से कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि ऐसे में वो वायरस वापस आ जाएगा. अगर इतने से बात नहीं बने तो फिर सर्विस सेंटर का रुख कीजिए.
इतना सब पढ़कर भी आपको लगेगा कि नहीं यार अपना आईफोन तो सेफ है तो एक बात बता देते हैं. साल 2024 में एंटी वायरस बनाने वाली कंपनी Kaspersky को ऐप स्टोर में एक मालवेयर मिला था जो स्क्रीनशॉट की मदद से आपके आईफोन में घुस जाता था. बाकी आप समझदार हैं.
वीडियो: हुंडई कार में खराबी आई तो प्रचार करने वाले एक्टर्स शाहरुख-दीपिका पर एफआईआर कर दी