The Lallantop

Android यूजर हैं तो बस ये दो काम कर लीजिए, स्मार्टफोन 5वें गियर पर भागेगा!

आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन कुछ महीनों के इस्तेमाल के बाद या कुछ एक्स्ट्रा महीनों के इस्तेमाल के बाद धीमा पड़ जाता है तो चिंता मत कीजिए. हम आपको इस दिक्कत से निपटने का तरीका पकड़ते हैं. आपको दो तरीके बताते हैं जिनकी मदद से हल्लु-हल्लु चल रहे आपके स्मार्टफोन को टॉप गियर लग जाएगा.

Advertisement
post-main-image
आपके स्मार्टफोन की बड़ी दिक्कत का इलाज

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एक बड़ी कमी है. महज कुछ महीने के इस्तेमाल के बाद इनका ‘कार्यक्रम’ थोड़ा धीमा हो जाता है. साल जानबूझकर नहीं लिखा क्योंकि कुछ डिवाइस में ऐसा कुछ ही महीनों में होता है तो कुछ डिवाइस में कुछ एक्स्ट्रा महीनों में. फोन भले बेसिक मॉडल हो या फिर फ्लैग्शिप, मामला धीमा पड़ ही जाता है. अगर आप भी एंड्रॉयड यूजर हैं तो नाराज मत होइए, ये कड़वी हकीकत है. ये आपके डिवाइस की गलती भी नहीं बल्कि एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का काम करने का तरीका है. वजह तलाशने जाएंगे तो लंबी लिस्ट मिलेगी.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इसलिए वजह को यहीं छोड़ देते हैं और इस दिक्कत से निपटने का तरीका पकड़ते हैं. आपको दो तरीके बताते हैं जिनकी मदद से हल्लु-हल्लु चल रहे आपके स्मार्टफोन को टॉप गियर लग जाएगा.

हैलो गूगल

अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सेटिंग्स का रुख कीजिए. यहां गूगल के अंदर गूगल सर्विस का ऑप्शन दिखेगा. All Serivces में Personalize using shared data नजर आएगा. यहां आपको जितने भी ऐप्स नजर आएंगे उनके सामने का बटन बंद कर दीजिए. इस सर्विस की वजह से दुनिया भर के ऐप्स आपका डेटा अपने सर्वर पर शेयर करते हैं.

Advertisement

इस डेटा का क्या होता है वो बताने की जरूरत नहीं है. यही डेटा तो गूगल से लेकर दूसरे ऐप्स की कमाई का असली सोर्स है. बोले तो डेटा इज दी न्यू ऑइल वाला मामला. अब जितने ज्यादा ऐप्स उतना ज्यादा अपलोड. ये प्रोसेस फोन को धीमा करने का बड़ा कारण है. हालांकि ऐसा करने से ऐप्स आपका डेटा नहीं लेंगे, वो नहीं होने वाला. कान इधर से नहीं तो उधर से पकड़ लेंगे. येन केन प्रकारेण डेटा तो जाएगा, मगर एक्सेस बंद होने से आपके फोन पर बोझ कम पड़ेगा. बंद करते ही फर्क नजर आएगा.

ये भी पढ़ें: फोन हैक हुआ है या नहीं? महज एक कोड से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा

एनिमेशन ऑफ

हमारी राय में ये वाला फीचर एंड्रॉयड मेकर्स को खुद ही बंद कर देना चाहिए. इस फीचर की मदद से ऐप्स खुलते और बंद होते समय एनिमेशन इफेक्ट दिखाते हैं. अरे, ऐसा भी होता है क्या? अगर आपका भी ऐसा ही रिएक्शन है तो यकीन जानिए आप अकेले नहीं. ये पूरा प्रोसेस इतना जल्दी होता है कि आंखों से इसे देख पाना बहुत मुश्किल है. एक बात और, ऐप्स के खुलने और बंद होने में अगर कुछ मिली सेकंड इधर-उधर हो भी गए तो कौन सा बड़ा अंतर आ जाएगा. इसलिए इस सेटिंग को बंद कर दीजिए.

Advertisement

# सेटिंग्स में Windows animation scale नजर आएगा.

# इसके नीचे होगा transition animation scale मिलेगा.

# अंदर जाकर इसका स्केल .5X पर सेट कर दीजिए..

दोनों उपाय करके देखिए और अपने स्मार्टफोन का आनंद लीजिए.  

वीडियो: ‘कुली’ की कमाई में गिरावट, A सर्टिफिकेट पर भड़के मेकर्स पहुँचे हाईकोर्ट

Advertisement