The Lallantop

ChatGPT की 'सलाह' के बाद नाबालिग ने जान दे दी, पेरेंट्स ने CEO सैम ऑल्टमैन पर केस ठोका

ChatGPT Teen Died By Suicide: मृतक के माता-पिता ने दावा किया है कि मौत से पहले उसने ChatGPT के सामने अपने विचार रखे थे. लेकिन चैटबॉट ने उसे मदद लेने की सलाह देने के बजाय जान देने की प्लानिंग को अंजाम देने के बारे में सुझाव दिए.

Advertisement
post-main-image
सैम ऑल्टमैन की कंपनी ChatGPT पर गंभीर आरोप लगे हैं. (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)

अमेरिका के कैलिफोर्निया में एडम राइन के माता-पिता ने ChatGPT और उसके CEO सैम ऑल्टमैन के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. 16 साल के एडम राइन ने अप्रैल, 2025 में ‘आत्महत्या कर ली’ थी. एडम के माता-पिता का आरोप है कि इस आत्महत्या में OpenAI ChatGPT ने उसकी मदद की. उसे मानवीय मदद लेने में मदद करने के बजाय, एडम के ‘विचारों का समर्थन’ किया.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
ChatGPT पर क्या आरोप लगे?

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एडम राइन हाई स्कूल का छात्र था. उसे बास्केटबॉल, एनीमे, वीडियो गेम और कुत्तों का बहुत शौक था. लेकिन वो एक मुश्किल दौर से गुजर रहा था. क्योंकि उसे बास्केटबॉल टीम से निकाल दिया गया था. एडम को इरिटेबल बाउल नाम का सिंड्रोम भी था. इस समस्या के कारण उसे ऑनलाइन स्कूल प्रोग्राम में जाना पड़ा. यानी वो स्कूल नहीं जा पाता था.

इस दौरान एडम राइन ने स्कूल के काम में मदद के लिए ChatGPT का इस्तेमाल शुरू कर दिया. उसके माता-पिता का कहना है कि एडम के इस कदम ने एक ऐसे बुरे मोड़ को जन्म दिया जो उनके बेटे को मौत के मुंह में ले गया.

Advertisement
chatgpt
16 साल के एडम राइन ने अप्रैल, 2025 में ‘आत्महत्या कर ली’ थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, अदालती दस्तावेजों में एडम और ChatGPT के बीच हजारों बातचीत का ब्यौरा है. उसके माता-पिता का कहना है कि ChatGPT ने उसे एहसास दिलाया कि वो उसे समझ रहा है. साथ ही, उसके माता-पिता और तीन भाई-बहनों से उसके अलगाव को और गहरा कर दिया.

मुकदमे में लगाए गए आरोपों के मुताबिक, कुछ ही महीनों और हजारों चैट के दौरान ChatGPT एडम का सबसे करीबी विश्वासपात्र बन गया. जिससे उसने अपनी चिंता और मानसिक परेशानी के बारे में खुलकर बात की. आरोप है कि ChatGPT ने एडम के खुद को नुकसान पहुंचाने वाले विचारों को बढ़ावा दिया.

एडम राइन की मौत 11 अप्रैल, 2025 को हुई थी. आरोपों के मुताबिक, उस दिन एडम ने ChatGPT को एक फंदे की तस्वीर भेजी थी. जिसे उसने अलमारी से बांधा था और पूछा था- ‘क्या ये काम करेगा?’ इसका ChatGPT ने जवाब दिया था- ‘हां, ये बिल्कुल भी बुरा नहीं है.’ कुछ घंटों बाद एडम की मां मारिया राइन ने अपने बेटे को उसी जगह पर लटका हुआ पाया.

Advertisement

एडम के माता-पिता ने जो मुकदमे दायर किया, उसमें दावा किया गया है कि अपनी मौत से एडम ने बॉट के सामने अपने मन की बातें रखी थीं. इस दौरान कथित तौर पर ChatGPT की तरफ उसे मदद लेने की सलाह नहीं दी गई, बल्कि मरने की प्लानिंग को अंजाम देने के बारे में सुझाव दिए गए. मुकदमे में ChatGPT को ‘गलत तरीके से हुई मौत’ और ‘सुरक्षा कानूनों के उल्लंघन’ के लिए उत्तरदायी ठहराने की मांग की गई है. साथ ही, हर्जाने की भी मांग की गई.

ChatGPT ने जवाब क्या दिया?

मामले में OpenAI ChatGPT की भी प्रतिक्रिया आई है. रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, ChatGPT के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी एडम रैन के निधन से दुखी है. उनका कहना है कि ChatGPT में लोगों को क्राइसिस हेल्पलाइंस की तरफ निर्देश देने जैसे सुरक्षा उपाय शामिल हैं. कंपनी ने कहा कि वो अपने सुरक्षा उपायों में लगातार सुधार करेगी. हालांकि, OpenAI ने मुकदमे के आरोपों पर कोई टिप्पणी नहीं की.

वीडियो: सोशल लिस्ट: Sora Chatgpt का वायरल ट्रेंड, नरेन्द्र मोदी, शाहरुख़ ख़ान के साथ बनाई सेल्फी

Advertisement