James Cameron की फिल्म Avatar 3: Fire and Ash इस साल की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है. साल 1997 में आई Titanic के बाद जेम्स ने कोई दूसरा प्रोजेक्ट नहीं उठाया. खुद को पूरी तरह से ‘अवतार’ की दुनिया में झोंक दिया. अब फिल्म बनकर रिलीज़ होने वाली है. जेम्स ने हाल ही में ‘अवतार 3’ को लेकर Associated Press से बात की. उन्होंने बताया कि ये बहुत मज़बूत फिल्म बन रही है. उन्होंने इस इंटरव्यू में कहा,
अवतार 3 एक मज़बूत फिल्म है, मुझे भरोसा ही नहीं हो रहा - जेम्स कैमरन
'अवतार' की तीसरी फिल्म इस फ्रैंचाइज़ की सबसे लंबी फिल्म होने वाली है.


मैंने डिज़्नी के अधिकारियों से कहा कि हम समय पर फिल्म पूरी करने की ओर बढ़ रहे हैं. पहली फिल्म बनाना एक बुरा सपना था. दूसरी फिल्म बहुत भागदौड़ भरी थी. लेकिन इस बार तो मुझे खुद को यकीन दिलाने के लिए बार-बार सोचना पड़ता है, क्योंकि सब कुछ ठीक चल रहा है. ये एक मज़बूत फिल्म बनी है.
जेम्स इससे पहले भी ‘अवतार 3’ को लेकर बात कर चुके हैं. एम्पायर मैगज़ीन को दिए पिछले इंटरव्यू में जेम्स से पूछा गया था कि ऑडियंस को फिल्म से क्या एक्सपेक्ट करना चाहिए. तब उनका जवाब था,
ये एक ट्रिकी चीज़ है. हम अपनी फिल्म देखकर ही हाई महसूस कर रहे हों और इसे देखने वाला हर इंसान कहे कि हम ये फिल्म देखने तो नहीं आए थे. अगर आप हिम्मत भरे कदम नहीं उठा रहे हैं तो आप सभी का समय और पैसा बर्बाद कर रहे हैं. कामयाबी हासिल करने के लिए ये काफी नहीं मगर ये ज़रूरी है. आपको हर बार कुछ अलग करते रहना होगा.
जेम्स ने बताया कि ओरिजनली ‘अवतार 3’ बनाने का कोई प्लान नहीं था. वो चाहते थे कि साल 2009 में आई ‘अवतार’ के बाद तीन फिल्में बनाई जाएं. इसी आइडिया के साथ राइटर्स के साथ बातचीत शुरू हुई. जैसे-जैसे कहानी डिवेलप होने लगी, वो बड़ी होती चली गई. जेम्स बताते हैं कि ‘अवतार 2’ यानी ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ का एक प्लॉट पॉइंट इतना बड़ा हो गया था कि उस पर अलग फिल्म प्लान करनी पड़ी. जेम्स आगे कहते हैं,
हमने कई सारे रोचक आइडियाज़ को दूसरी फिल्म में पैक किया हुआ था. वो फिल्म किसी बुलेट ट्रेन की तरह दौड़ रही थी. हम किरदारों पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे पा रहे थे. तब मैंने राइटर्स से कहा कि इसे बांट दिया जाए. ‘अवतार 3’, दूसरी फिल्म से थोड़ी लंबी होने वाली है.
बता दें कि ‘अवतार 3’ के बाद दो पार्ट्स और आएंगे. चौथी फिल्म 2029 में रिलीज़ होगी, और पांचवी फिल्म 2031 में आएगी. हालांकि ‘अवतार 3’ के बाद जेम्स चौथी फिल्म का काम पूरा नहीं करेंगे. वो Ghosts of Hiroshima नॉवल को एक फिल्म में अडैप्ट करने जा रहे हैं. ‘अवतार 3’ के बाद यही जेम्स का अगला प्रोजेक्ट होगा.
वीडियो: "अवतार 3 अब तक की सबसे लंबी फिल्म होगी", जेम्स कैमरन ने फिल्म के बारे क्या बता दिया?