The Lallantop

Google Pixel 8 का ये 'फीचर' कोई और स्मार्टफोन लेने नहीं देगा!

Google Pixel 8 सीरीज के कई सारे वीडियो और फीचर्स सोशल मीडिया पर लीक हुए हैं. कुछ पोस्ट में 7 साल के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात हो रही है. अभी स्मार्टफोन मेकर्स अधिकतम चार साल ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट का वादा करती हैं. क्या वाकई में ऐसा होने वाला है.

Advertisement
post-main-image
पिक्सल 8 कल लॉन्च होगा.

Google Pixel 8 सीरीज के साथ 'सात' वाला काम करने वाला है. अब तक ये 'चार' हुआ करता था, वो भी सैमसंग में, मगर अब पिक्सल आठ में ये 'सात' हो जाएगा. कुछ ज्यादा ही गिनती हो गई क्या. कोई नहीं हम बताते हैं. दरअसल गूगल के लेटेस्ट फोन के लॉन्च में महज एक दिन बचा है. गूगल ने अपनी पिछली स्टाइल को जारी रखते हुए फोन से जुड़े तकरीबन सारे फीचर्स, स्पेसिफिकेशन खुदई लीक कर दिए. साथ में ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ा बेहद बड़ा हिंट भी सामने आया है. अगर ये सही हुआ तो यूजर्स की बल्ले-बल्ले होने वाली है.

Advertisement

गूगल पिक्सल 8 सीरीज के कई सारे वीडियो और फीचर्स सोशल मीडिया पर लीक हुए हैं. कुछ पोस्ट में 7 साल के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात हो रही है. अभी स्मार्टफोन मेकर्स अधिकतम चार साल ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट का वादा करते हैं.

पिक्सल 8 सीरीज में क्या मिलने वाला है?

ऑपरेटिंग सिस्टम में 7 सालों का साथ कैसे मिलेगा, मिलेगा भी या नहीं, उसके पहले जरा पिक्सल सीरीज के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालते हैं. पिक्सल 8 प्रो में 6.7 इंच का QHD+ LTPO OLED डिस्प्ले मिलने वाला है. 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाले इस फोन में  2400nits पीक ब्राइटनेस मिलेगी. अभी तक के किसी भी फोन से ज्यादा. बोले तो भरी दुफ़रिया में भी फोन में सब साफ नजर आएगा.

Advertisement

फोन में लगी होगी गूगल की इनहाउस Tensor G3 चिप. अब पिक्सल है तो कैमरा तो शानदार होगा ही. इसलिए लेटेस्ट फोन में 50 मेगापिक्सल मेन शूटर 48 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 48 मेगापिक्सल वाला 5x टेलीफोटो लेंस मिलने वाला है.

फोन 5050mAh बैटरी से लैस होगा और 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा. बाकी सारे फीचर्स भी एकदम टापों-टॉप होंगे. कीमत 899 डॉलर (75 हजार) के आसपास रहने की उम्मीद है. ये तो मोटा-माटी परिचय हो गया. लेकिन असल खेल होने वाला है ऑपरेटिंग सिस्टम में.  

Advertisement
'सात' निभाना साथिया

एंड्रॉयड और iPhone के बीच सॉफ्टवेयर अपडेट को लेकर हमेशा से कंपटीशन रहा है. एक तरफ जहां आईफोन के पांच साल पुराने मॉडल में भी लेटेस्ट अपडेट मिलता है वहीं एंड्रॉयड में टॉप मॉडल भी तीन साल के अपडेट के लिए जूझ रहा होता है. पिछले कुछ सालों से सैमसंग अपने फोन्स में चार साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और पांच साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा करता है. बाकी मेकर्स भी 2-3 साल का अपडेट देने की बात करते हैं. पिक्सल फोन में ये रिवायत 3 और 5 साल की है. मगर खबरों के मुताबिक गूगल पिक्सल 8 सीरीज से 7 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट मुहैया करवाएगा.

हालांकि ये अभी कन्फर्म नहीं है, लेकिन अगर वाकई में ऐसा होता है तो ये बहुत बड़ी बात होगी. दूसरे स्मार्टफोन मेकर्स को भी इसके बारे में सोचना पड़ेगा. हालांकि इसमें एक पेच है. फोन की अपनी एक उम्र होती है. 3 साल कम से कम और अधिकतम 5 साल. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि गूगल सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे पुश करेगा.

जल्द पता चल जाएगा.

वीडियो: आईफोन 15 को टक्कर दे रहे हैं ये टॉप 5 एंड्रॉयड स्मार्टफोन

Advertisement