The Lallantop

गूगल मैप्स से हटाए गए कोरोना से जुड़े ये जरूरी फीचर्स, कंपनी ने ये वजह बताई

गूगल मैप्स पर ये फीचर्स 2020 में जोड़े गए थे.

Advertisement
post-main-image
सांकेतिक फोटो.

गूगल (google) ने गूगल मैप्स ( google maps) से एक जरूरी फीचर को हटा दिया है. 2020 में वैश्विक स्तर पर रोलआउट हुआ ये फीचर अब मैप्स पर नजर नहीं आएगा. दरअसल, गूगल ने कोरोना महामारी (covid-19) के दौरान इससे जुड़ी कई तरह की जानकारियां जैसे टेस्टिंग सेंटर, कोविड अस्पताल इत्यादि को मैप्स पर एक लेयर की तरह दिखाना चालू किया था. लेकिन अब ये डिटेल मैप्स पर उपलब्ध नहीं है. कंपनी ने इसकी वजह भी बताई है. कंपनी ने बताया,

Advertisement

हमने 2020 की शुरुवात में कोविड 19 लेयर को इनेबल किया था. इसकी मदद से यूजर्स जान सकते थे कि उनके एरिया में पैन्डेमिक कैसे ट्रेंड कर रहा है. कहां पर इसके मरीज ज्यादा है और कहां पर कम. उसके बाद से दुनिया जहान में इससे जुड़ी जानकारी अब काफी बढ़ गई है. वैक्सीन सेंटर से लेकर टेस्टिंग और दूसरे सोर्स के बारे में अब काफी एक्सेस उपलब्ध है. आने वाले समय में भी इस फीचर के बहुत कम इस्तेमाल होने की उम्मीद है, इसलिए अब कोविड से जुड़ी जानकारी गूगल मैप्स पर लेयर के रूप में नजर नहीं आएगी. 

कंपनी के मुताबिक, उसने सितंबर 2022 में ही इस फीचर को हटा दिया था. हालांकि, इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि अब यूजर्स कोविड से जुड़ी जानकारियां गूगल मैप्स पर नहीं देख पाएंगे. कोविड से जुड़ी तमाम जानकारियां अभी भी मौजूद हैं. बस अब यूजर्स को मैन्युअली सर्च करना होगा. पुरानी डिटेल्स के साथ अब मैप्स पर इसके अलड़-अलग वेरिएंट और महामारी से बचाव के तरीके भी जोड़े गए हैं. 

Advertisement

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, कंपनी कई सारे काम के फीचर्स भी मैप्स में जोड़ने वाली है. जैसे immersive view, search with live view और Neighbourhood view. नए फीचर्स यूजर्स को गूगल मैप्स पर चीजें देखने का एक नया अनुभव देंगे. लाइव व्यू फीचर से यूजर्स अपने स्मार्टफोन कैमरे की हेल्प से नजदीकी ATM, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल को आसानी से सर्च कर पाएंगे.         

वीडियो: गूगल मैप्स की ये ट्रिक्स आपके सफर को आसान कर देंगी!

Advertisement
Advertisement