घर में पड़े हुए कबाड़ का क्या करना है, वो आपको पता है. मतलब, पुराने अखबार और बर्तन इत्यादि बेचना तो हम सबको आता है. ये तो हुई पुराने अखबार और बर्तन की बात, लेकिन अगर हम आपसे पूछें कि पुराने इलेक्ट्रॉनिक सामान का आप क्या करते हैं? आपको जानकर हैरानी होगी कि कबाड़ में पड़ा हुआ पुराना इलेक्ट्रॉनिक्स बहुत खतरनाक हो सकता है. ध्यान दीजिए, हम इलेक्ट्रॉनिक्स शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं. मतलब बात सिर्फ पुराने स्मार्टफोन की नहीं है. ऐसे कई प्रोडक्टस हैं, जो अगर घर में पड़े रहें, तो नुकसान तय है. कौन से हैं ये प्रोडक्टस और इनका क्या किया जाए, सबकुछ विस्तार से बताते हैं.
घर में रखे ये डिवाइस बहुत खतरनाक हैं, तुरंत फेंक दीजिए
बड़ी गड़बड़ हो सकती है.

स्मार्टफोन मतलब बैटरी और बैटरी मतलब लिथियम-आयन. वक्त के साथ ये खराब होती जाती है और इनका बेकार पड़े रहना स्मार्टफोन को तो खराब करेगा ही. जहां रखा होगा, वहां की सतह भी बच नहीं पाएगी. आपने गौर किया होगा, रिमोट से लेकर दीवार घड़ी में कई बार सेल से रिसाव हो जाता है और वो खराब हो जाते हैं. ऐसा बैटरी से हुए रिसाव से होता है. अगर घर में कोई पुराना मोबाइल है (स्मार्टफोन से लेकर नॉर्मल वाला) तो उसको रीसाइकिल करने में ही समझदारी है. बहुत सारी मोबाइल कंपनियां इसमें आपकी मदद कर सकती हैं. आप उनके आउटलेट और वेबसाइट विजिट कर सकते हैं. हां, फोन पुराना है लेकिन चल रहा है तो उसका क्या करना है वो हमने आपको बताया ही है.
पुरानी हार्ड ड्राइववैसे भी अब हार्ड ड्राइव का जमाना गया. SSD से लेकर दूसरी कई एडवांस टेक्नोलॉजी वाले स्टोरेज डिवाइस आ गए हैं. हार्ड ड्राइव में होता है एल्युमिनियम, प्रोटेक्टिव पॉलीमर, प्लास्टिक और मैगनेट्स. जब तक इस्तेमाल हो रहा, तब तक ठीक. अगर आपने इसको निकाल कर कहीं लंबे समय तक रख दिया है, तो नुकसान पक्का है. तरीके से अपने डेटा का बैकअप लीजिए और लगे हाथ रीसाइकिल कर डालिए.
ये तो अगर इस्तेमाल में है, तो भी दिक्कत दे सकता है. टेक्नॉलजी रोज-रोज बदल रही है. ऐसे में बहुत पुराने राउटर हैकिंग का साधन बन सकते हैं. साइबर क्रिमिनल इसकी सिक्योरिटी में खामी पता कर आपके डेटा में सेंध लगा सकते हैं. कोई और भी आपके डेटा का गलत फायदा उठा सकता है. ऐसे में पुराने राउटर से बचना जरूरी है.
पुरानी केबलबिजली विभाग हर साल बारिश के पहले तारों का मेंटनेंस करता है. ऐसा इसलिए, जिससे बारिश या आंधी के दौरान स्पार्क से बचा जा सके. लेकिन हम अपने घरों में अक्सर ऐसा करना भूल जाते हैं. एक समय के बाद पुरानी केबल्स का इंसुलेशन खत्म हो जाता है. इनको बदलने में ही भलाई है. इसके साथ पुराने वॉल सॉकेट, प्लग इत्यादि का भी ध्यान रखना जरूरी है.
वीडियो: रेल टिकट कन्फर्म करने के जुगाड़