मोबाइल गेमर्स के लिए एक बड़े झटके वाली खबर है. बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया यानी BGMI गेम को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हटा लिया गया है. यानी अब इन जगहों से इसे एंड्रॉयड और iOS यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. बता दें की साल 2020 में भारत में PUBG Mobile बैन होने के बाद BGMI गेम को बीते साल भारत में लॉन्च किया गया था. BGMI भी उसी Krafton नाम की कंपनी ने बनाया है जिसने PUBG Mobile गेम बनाया था.
मोबाइल गेम खेलने वालों के लिए झटका, प्ले स्टोर से BGMI गायब, कंपनी ने कहा - "हमको नहीं पता"
कंपनी का खेल खुल गया था! गूगल ने क्या जवाब दिया?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार के एक आदेश के बाद ही इस गेम को दोनों प्लेटफॉर्म्स ने रिमूव किया गया है. BGMI गेम के तूल पकड़ने की वजह एक मर्डर मिस्ट्री बताई जा रही है. कुछ दिनों पहले लखनऊ में एक मर्डर हुआ, जिसमें 16 साल के लड़के ने अपनी मां की हत्या 'PUBG जैस ऑनलाइन गेम' की वजह से कर दी थी. लड़के की मां उसे गेम खेलने से रोकती थीं.
यह मामला संसद तक पहुंचा. बीती 22 जुलाई को राज्यसभा सांसद वी विजयसाई रेड्डी ने इस पर केंद्र सरकार से सवाल किया था. उन्होंने पूछा था,
'क्या IT मिनिस्ट्री PUBG जैसे गेम्स के खिलाफ कोई कार्रवाई कर रही है? जिसकी वजह से कुछ बच्चे अपराध कर रहे हैं, जब उन्हें गेम खेलने से रोका जा रहा है?"
इस सवाल का जवाब केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सदन में दिया था. उन्होंने बताया,
“इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को कई रिपोर्ट्स और शिकायतें मिली हैं, जिसमें बताया गया है कि जो ऐप्स ब्लॉक किए गए थे. वे नए अवतार में वापसी कर रहे हैं. इन सभी रिपोर्ट्स और शिकायतों को गृह मंत्रालय को जांच के लिए भेज दिया गया है.”
राजीव चंद्रशेखर के इस जवाब के बाद कई लोग मान रहे थे कि BGMI गेम पर जल्द कार्रवाई हो सकती है. दरअसल, BGMI गेम के ज्यादातर फीचर्स भी पबजी मोबाइल जैसे ही हैं. कुछ मैप्स भी पबजी मोबाइल वाले ही हैं. पबजी मोबाइल के गैप को भारत में इस गेम ने अच्छी तरह से फिल किया है.
Krafton का बैन पर क्या कहना है?इस मामले में Krafton के एक प्रवक्ता ने इंडिया टुडे के अभीक सेनगुप्ता को बताया,
“हम पता लगा रहे हैं कि कैसे BGMI गेम को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से रिमूव किया गया है. जवाब मिलने के बाद हम आगे की जानकारी देंगे.”
उधर, गूगल का कहना है कि जब उन्हें BGMI गेम को लेकर आदेश मिला था तो उन्होंने गेम रिमूव करने से पहले Krafton को जानकारी दी थी.
Krafton ने किया 100 मिलियन डॉलर का निवेशभारत में गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से BGMI गेम को हटना Krafton के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. दरअसल, हाल ही में ही साउथ कोरियन कंपनी Krafton ने कहा था कि उसने भारत में अब तक 100 मिलियन डॉलर्स से भी ज्यादा का निवेश किया है. और आने वाले कुछ समय में कंपनी का भारत में निवेश 140 मिलियन डॉलर्स तक हो जाएगा. भारत में ये कंपनी गेमिंग सेक्टर के साथ-साथ दूसरे सेक्टर्स में भी हाथ आजमाना चाहती है.
वीडियो देखें : लल्लनटेक: फर्जी आधार कार्ड का पता लगाने का ये तरीका आपके बहुत काम आएगा