देश में ई-कॉमर्स कंपनियों की सेल का मौसम आ गया है. फ्लिपकार्ट और Amazon ने साल की सबसे बड़ी सेल की तारीख भी अनाउंस कर दी है. 23-24-25 सितंबर को बढ़िया डिस्काउंट और ऑफर्स का इंतजाम हो गया है. वैसे तो सेल में तकरीबन हर प्रोडक्ट पर डिस्काउंट होता है मगर स्पेशल फोकस iPhone पर होता है. इस साल भी iPhone 16 को लेकर माहौल बन गया है. 50-55 हजार के अल्ले-पल्ले मिलने के पूरे चांस हैं. मगर जो आपको आईफोन नहीं खरीदना तो भी चिंता नक्को. हमने ऑफर वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन की लिस्ट (best android smartphones to buy in sale) भी बना दी है.
सेल में iPhone नहीं लेना-मत लो, ये Android स्मार्टफोन कहीं बेहतर हैं
सेल में iPhone लेने का मन नहीं है या आईफोन चलाकर उकता गए हैं तो चिंता नक्को. हमने ऑफर वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन (best android smartphones to buy in big billion and amazon sale 2025) की लिस्ट भी बना दी है.


बड़े भईया Vivo की वजह से iQOO की चर्चा थोड़ी कम होती है मगर इनके डिवाइस भी कमाल होते हैं. iQOO 13 में प्रीमियम फील के लिए फोन में एल्युमीनियम फ्रेम मिलता है जिसकी वजह से हाथो में ग्रिप अच्छी आती है. फोन के अंदर फिट है Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर. आज की तारीख में इससे ज्यादा ताकत वाला कोई चिपसेट मार्केट में नहीं है. बेस मॉडल में ही 12GB रैम और 256GB स्टोरेज भी दिया है. 6.82 इंच का 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. गेमिंग के लिए अलग से Supercomputing Q2 चिप भी लगी है जो गेम्स के फ्रेम और ग्राफिक्स पर काम करती है.

खिचक-खिचक करते समय पीछू वाला मेन शूटर दिन के उजाले में अच्छी तस्वीरें लेता है. पोर्ट्रेट मोड भी अपना काम करता है. मतलब फ्रन्ट शूटर और मेन कैमरा पोर्ट्रेट मोड में निराश नहीं करता है. फोन का सेल्फी सेंसर भी अपना काम बखूबी करता है. फोटो एकदम सजीव लगते हैं. हां लो-लाइट में मामला खराब हो जाता है और रात में बेकार. Amazon पर 50 हजार में मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Apple शानदार प्रोडक्ट लॉन्च करके ‘नरभक्षी’ बन गया है
Pixel 9: गूगल का बेटाअगर आपको एंड्रॉयड पसंद है और उसमें भी स्टॉक एंड्रॉयड से प्रेम है तो पिक्सल डिवाइस से अच्छा कुछ नहीं. पिक्सल 9 बिला-शक मार्केट में उपलब्ध सबसे अच्छे दिखने वाले डिवाइस में से एक है. वैसे अभी भी हार्डवेयर में पिक्सल का लेवल एंड्रॉयड फ्लैग्शिप और iPhone जैसा अप नहीं है मगर सॉफ्टवेअर में उसका कोई मुकाबला नहीं. 7 साल का एंड्रॉयड अपडेट वो भी टाइम पर. इसके साथ कमाल का कैमरा. AI इमेज में कैसे कमाल करता है वो आप पिक्सल फोन में देख सकते हैं. फोन फ्लिपकार्ट पर 40 हजार के आसपास मिलेगा. अपनी असली कीमत से आधे दाम पर. सालों साल चलने वाला डिवाइस चाहिए तो पिक्सल जिन्दाबाद.
सही मायने में फ्लैग्शिप. साल 2024 के जनवरी में मर्केट में ये डिवाइस आज 18 महीने बाद भी धमाल मचा रहा है. सैमसंग का डिवाइस है तो स्क्रीन की चिंता तो है ही नहीं. ऊपर से इसमें तो एंटी-रिफलेक्ट कोटिंग भी लगी हुई है. ब्लूटूथ वाला S-Pen भी है. इसके साथ सच्ची का AI भी है. जहां अभी आईफोन और दूसरे एंड्रॉयड डिवाइस AI में बेसिक पर चल रहे वहीं सैमसंग का गेम काफी आगे निकल गया है. फोन का कैमरा भी कमाल है और यूजर इंटरफ़ेस भी बढ़िया. एंड्रॉयड 16 आने से मामला और अच्छा हो गया है. बस बैटरी अच्छी नहीं. दिनभर भी मुश्किल से चलती है. लेकिन 70 हजार रुपये में ये डिवाइस आपको रत्ती भर भी निराश नहीं करेगा. दोनों प्लेटफॉर्म पर मिलने वाला है.

Nothing Phone 3 ने कंपनी का कार्यक्रम ऐसा बिगाड़ा है कि उसके अच्छे प्रोडक्ट की चर्चा भी नहीं हो रही. Nothing Phone 3a सीरीज पूरी तरह से पैसा वसूल स्मार्टफोन हैं. Nothing Phone (3a) और Nothing Phone (3a) Pro, दोनों ही स्मार्टफोन में सब एक जैसा है. माने स्क्रीन साइज से लेकर अंदर की चिपसेट तक. 'नथिंग ने मीडियाटेक चिपसेट को तज दिया है. कंपनी ने इस बार Qualcomm से हाथ मिलाया और दोनों ही फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर फिट किया है. दोनों ही स्मार्टफोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. फोन में पांडा ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है और बैक में चिर परिचित Glyph lighting system भी.

कंपनी ने दोनों ही फोन में एंड्रॉयड 15 के साथ नथिंग OS 3.1 दिया गया है. मतलब, यूजर इंटरफेस एकदम साफ-सुथरा होगा. उल्टी करने वाले ऐप्स मतलब ब्लोटवेयर मिलेंगे ही नहीं. Nothing Phone 3a को 20,999 रुपये और Nothing Phone 3a Pro को 24,999 रुपये में फ्लिपकार्ट सेल में खरीदा जा सकता है.
वीडियो: Apple ये क्या कर रहा है? अपने ही प्रोड्क्ट्स में लड़ाई क्यों करवा रही कंपनी?