Apple शानदार प्रोडक्ट लॉन्च करके ‘नरभक्षी’ बन गया है
Apple के दो चार शानदार प्रोडक्ट आपस में लड़ने वाले हैं. Airpods Pro 3 और Apple Watch में फीचर्स को लेकर लड़ाई तय है. iPhone Air और iPhone 17 Pro भी झगड़ा-झगड़ा (iPhone Air vs iPhone 17 Pro) खेलते नजर आएंगे. पिछले साल वाले iPhone 16 Pro Max और 16 Pro इस लड़ाई का मजा लेने वाले हैं.

Apple ने 9 सितंबर के रोज कई सारे प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. हार्ट रेट सेंसर वाले एयर पॉड से लेकर ब्लड प्रेशर का ध्यान रखने वाली एप्पल की घड़ी आ गई है. पतले से भी पतला iPhone Air भी हवाबाजी करने आ गया है. अब बेस मॉडल में भी 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलेगा तो प्रो मॉडल में डिजाइन चेंज के साथ और तगड़ा कैमरा भी. माने इस बार का एप्पल इवेंट वाकई ‘Awe Dropping’ रहा है. लेकिन शायद एप्पल ने अपने पैरों में कुल्हाड़ी मारी है. थोड़ा कठोर शब्दों में कहें तो एप्पल ‘नरभक्षी’ हो गया है.
एक दूसरे का नुकसान करने वाले प्रोडक्टबात करते हैं एप्पल वॉच की. स्मार्टवॉच की दुनिया में इसका कोई मुकाबला ही नहीं है. हेल्थ का ख्याल रखने के लिए इस डिवाइस से अच्छा कुछ नहीं. हार्ट रेट से लेकर ऑक्सीजन का स्तर चेक करना हो या स्टेप काउंट और कैलोरी खर्च होने का हिसाब रखना हो. इसकी रीडिंग एकदम सही होती है. इससे मिली दिल के हाल की रिपोर्ट लेकर आप सीधे डॉक्टर के पास तक जा सकते हैं. नए मॉडल में तो ब्लड प्रेशर का भी पता चलेगा. लेकिन लेकिन लेकिन…

Airpods Pro 3 भी आपकी सेहत का भी ख्याल रखेगा. Airpods Pro 3 हार्ट रेट सेंसर (Heart Rate Sensing) के साथ आने वाले हैं. माने अब ये सिर्फ इयरफोन नहीं रह गए बल्कि चलते फिरते मेडिकल डिवाइस बन चुके हैं. Apple इस तकनीक के ऊपर पिछले कई सालों से काम कर रहा था. कंपनी ने पिछले साल Airpods Pro 2 में सुनने की क्षमता (Hearing Aid) देकर इसका इशारा भी किया था. अब कंपनी ने इसमें हार्ट रेट मॉनिटर करने का भी प्रबंध कर दिया है. आपके दिल का हालचाल आप आईफोन के हेल्थ ऐप में देख पाएंगे. फिजिकल एक्टिविटी से लेकर कैलोरी काउंट का हिसाब किताब भी ये रखने वाले हैं. आपकी हेल्थ का पूरा-लेखा जोखा फोन के हेल्थ ऐप में दिख जाएगा.

Airpods Pro 3 की कीमत है 25900 और वॉच की 45 से 50 हजार. एयर पॉड हेल्थ के साथ म्यूजिक का भी शौक पूरा करेंगे. इनके लिए वॉच के जैसे अलग चार्जर लेने की जरूरत नहीं और रोज-रोज चार्ज करने का झंझट भी नहीं. वॉच पहनने का एक और नुकसान है. आप सुंदर-सुंदर ही नॉर्मल घड़ी नहीं पहन सकते. वॉच सिर्फ आईफोन के साथ कनेक्ट होती है जबकि एयर पॉड एंड्रॉयड फोन से भी जुड़ जाते हैं. ऐसे में आप खुद सोचिए, कोई क्यों ही दोगुना पैसा खर्च करेगा.
iPhone Air की ‘हवाबाजी’ नहीं चलने वालीiPhone Air बिला-शक तकनीक का सबसे सुंदर नमूना है. Apple का नया डिवाइस जो मात्र 5.6mm पतला है. 6.5 इंच स्क्रीन साइज वाला iPhone Air कंपनी की 17 लाइनअप का सबसे दिलचस्प डिवाइस है. Apple का कहना है कि फोन भले बेहद पतला है मगर मजबूत है. कंपनी ने इसे स्पेसक्राफ्ट टाइटेनियम मटेरियल से बनाया है और इसे आगे और पीछे की तरफ सिरामिक शील्ड 2 का प्रोटेक्शन भी मिला हुआ है. कंपनी का फोन का पूरा सिस्टम कैमरा असेंबली में फिट कर दिया है ताकि बैटरी के लिए जगह बने.
कैमरे के मामले में कंपनी ने थोड़ी कंजूसी दिखाई है. वैसे इसे मजबूरी भी कह सकते हैं क्योंकि इतने पतले फोन में ज्यादा कैमरे लगाना मुश्किल नहीं बल्कि नामुमकिन ही है. खैर खिचक खिचक करने के लिए 48 मेगापिक्सल का शूटर लगा है. हालांकि इसमें कंपनी ने प्रो मॉडल वाली A19 प्रो चिप लगाई है मगर फोन को ठंडा रखने वाला वैपर चैंबर फिट नहीं कर पाई. फोन में स्पीकर्स नहीं बल्कि एक बेसिक सा मोनो स्पीकर मिलेगा. फोन भले पतला है मगर कीमत मोटी है. 256GB वाले बेस मॉडल का दाम 119900 और 512 जीबी मॉडल की कीमत 139900 रुपये है. और यही इस फोन का सबसे कमजोर पॉइंट है.
iPhone 17 Pro पर नजर डाल लीजिएएप्पल के लिए प्रो सीरीज हमेशा से ही उसकी ताकत दिखाने का सबसे बड़ा तरीका रहा है. कंपनी ने इसी परंपरा प्रतिष्ठा और अनुशासन को बरकरार रखा है. डिवाइस के अंदर ताकतवर A19 Pro चिपसेट लगी हुई है. कंपनी का दावा है कि ये चिप MacBook Pro जितनी पावरफुल है. प्रो मॉडल में कंपनी ने वैपर चेम्बर को और बेहतर किया है. thermal management सिस्टम अपग्रेड होने का मतलब है कि चाहे कितनी भी देर गेम खेलो या यूट्यूब पर GITN के लंबे-लंबे एपिसोड, फोन गरम नहीं होने वाला. प्रो मॉडल के तीनों ही कैमरे इस बार 48 मेगापिक्सल सेंसर और बड़े लेंस के साथ आते हैं.
प्रो मॉडल है तो वीडियो की बात करना बनता है. फोटू के गेम में भले एप्पल, एंड्रॉयड फ्लैग्शिप से पिछड़ रहा हो मगर वीडियो में आज भी उसका कोई मुकाबला नहीं. प्रो मॉडल में Dolby Vision HDR, 4K120 और ProRes Log जैसे फीचर मिलने वाले हैं. माने कि अगर आप आपने आईफोन को एक प्रोफेशनल कैमरे की तरह इस्तेमाल करते हैं तो आपकी प्रो मैक्स मौजा ही मौजा.
Apple iPhone 17 Pro का 256 जीबी वाला बेस मॉडल भारत में 134900 रुपये का मिलेगा. मतलब Air से सिर्फ 15 हजार ज्यादा. एक तरफ सिंगल कैमरा और बिना वैपर चेम्बर फोन और दूसरी तरफ प्रो मॉडल.
15 हजार एक्स्ट्रा खर्च नहीं करना तो 20 हजार कम खर्च करके पिछले साल का iPhone 16 Pro Max मिल जाएगा. 40 हजार कम में 16 प्रो मिल जाएगा जो किसी भी दिन एयर से तो बेहतर ही हैं.
कहने का मतलब कंपनी ने अपने प्रोडक्ट के साथ cannibalism कर दिया है.
वीडियो: पीएम मोदी के दौरे से पहले मणिपुर में हिंसा, उपद्रवियों ने स्वागत के लिए लगे पोस्टर फाड़े